WPL : मुझे बाहर करने का गुजरात टाइंटस ने जो कारण दिया, उससे हैरान हूं : डोटिन

Dotin
Surprised by the reason Gujarat Titans gave for dropping me: Dottin
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:43 PM
bookmark
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डोटिन ने महिला प्रीमियर लीग से बाहर रहने पर निराशा जताते हुए कहा कि इसके लिये गुजरात जाइंट्स ने जो कारण बताया, वह हैरान करने वाला है। वेस्टइंडीज की 31 वर्ष की हरफनमौला डोटिन को अडानी समूह की टीम ने 60 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें चिकित्सा कारणों से बाहर कर दिया गया। जाइंट्स ने कहा डोटिन निर्धारित समयसीमा तक चिकित्सा मंजूरी नहीं ले सकीं, जिसकी वजह से उनकी जगह आस्ट्रेलिया की किम गार्थ को शामिल किया गया।

WPL

Delhi Traffic Advisory नोएडा से लेकर दिल्ली तक जाम ही जाम, जानें क्या है वजह

डोटिन ने हालांकि ट्विटर पर कहा कि मैं पहली महिला प्रीमियर लीग से मेरे बाहर होने को लेकर लग रही अटकलों पर संक्षिप्त बयान देना चाहती हूं। मैं इस सबसे बहुत निराश हूं। मेरे बाहर होने का जो कारण बताया, वह हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा कि अडानी समूह की गुजरात जाइंट्स टीम ने लीग की नीलामी में मुझे खरीदा था। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी ने दावा किया कि मुझे चिकित्सा कारणों से बाहर रखा गया है। इसके बाद कहा गया कि मैं चिकित्सा मंजूरी नहीं ले सकी, जबकि 20 फरवरी को ही मुझे वह मिल गई थी। वेस्टइंडीज के लिये 143 वनडे और 127 टी20 खेल चुकी डोटिन ने कहा कि वह टीम प्रबंधन के फैसले से हैरान हैं। उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मेरे पेट में हलका दर्द था और सूजन हो गई थी। मैने दिसंबर 2022 में इलाज कराया। इसके बाद विशेषज्ञों को दिसंबर और जनवरी में दिखाया। मुझे 13 फरवरी तक आराम के लिये कहा गया था और 14 फरवरी से मुझे फिटनेस गतिविधियों और खेलने की अनुमति मिल गई।

Loksabha News : सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

WPL

डोटिन ने कहा कि मैंने अभ्यास शुरू कर दिया ।गुजरात जाइंट्स के फिजियो के साथ मैंने पूरी ईमानदारी से सारी जानकारी साझा की, लेकिन उसे तोड़ मरोड़कर पेश करके टीम प्रबंधन को बताया गया कि अभ्यास सत्र के बाद मुझे पेट में दर्द उठा है। जबकि ऐसा नहीं था । बाद में टीम ने मुझे कनाडा में जांच कराने को कहा। मैने अपने डॉक्टर इयान लुईस से 20 फरवरी को मिली मंजूरी भी टीम को दी थी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Delhi Traffic Advisory नोएडा से लेकर दिल्ली तक जाम ही जाम, जानें क्या है वजह

09a 1
Delhi Traffic Advisory
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Nov 2025 11:59 PM
bookmark

Delhi Traffic Advisory : नोएडा/ नई दिल्ली। महापंचायत को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। रामलीला मैदान के पास वाहनों के न जाने की सलाह दी गई है। जेएलएन मार्ग पर वाहन स्वामियों को न जाने की दी सलाह दी गई है। सुबह 9 बजे रंजीत सिंह फ्लाइओवर से ट्रैफिक बंद रहा। बारंखभा रोड से लेकर गुरुनानक चौक तक, मिंटो रोड से कमला मार्केट, विवेकानंद मार्ग भी बंद रहा।

Delhi Traffic Advisory

किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली से लगते नोएडा और गाजियाबाद के बॉर्डर पर वाहनों का भारी जाम दिखा। नोएडा फिल्मसिटी से चिल्ला बॉर्डर तक तथा डीएनडी जाने वाले मार्ग पर वाहनों की पीक ऑवर में लम्बी कतार देखी गई। वहीं अक्षरधाम के पास भी भारी जाम सुबह के समय देखने को मिला।

रामलीला मैदान में किसान महापंचायत

आपको बता दें कि तीन साल बाद एक बार फिर किसानों ने देश की राजधानी दिल्ली में हुंकार भरी है। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बैनर तले किसान फिर से दिल्ली के रामलीला मैदान में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी के लिए जुटे। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। 2000 पुलिस कर्मियों को रामलीला मैदान में तैनात किया गया है ताकि विरोध के दौरान कोई अशांति न हो।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज देशभर से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली के रामलीला मैंदान में पहुंचे। किसान यह महापंचायत केंद्र सरकार के खिलाफ कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी दी जाए। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में बड़े स्तर पर पुलिस तैनात की गई है। खबर लिखे जाने तक किसानों की महापंचायत शुरू नहीं हुई थी।

Delhi Excise Policy: BRS नेता कविता पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुईं

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Loksabha News : सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

06 18
Loksabha News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:21 PM
bookmark

Loksabha News / नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भारत के लोकतंत्र को लेकर लंदन में दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्यों और अडाणी समूह से जुड़े मामले की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच की मांग को लेकर कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने सोमवार को हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के सात मिनट बाद अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Loksabha News

प्रश्नकाल आरंभ होने के साथ ही साथ ही सत्तापक्ष और विपक्ष, दोनों तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने राहुल गांधी से उनके बयान लिए माफी मांग करते हुए नारेबाजी की तो विपक्षी सदस्यों ने जेपीसी की मांग को लेकर नारे लगाए।

कांग्रेस सदस्यों ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए एक बयान को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियो के उनसे जानकारी मांगने से जुड़े विषय को लेकर भी नारेबाजी की।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों से शोर-शराबा बंद करने और सदन चलने देने की अपील की।

उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल के बाद आपको (विपक्षी सदस्य) पर्याप्त मौका दूंगा। प्रश्नकाल चलने दें। जो भी सदस्य नियमों और प्रक्रिया के तहत नोटिस देंगे उन्हें बोलने का अवसर दूंगा। आपसे आग्रह है कि सदन चलने दें।

बिरला ने यह भी कहा कि सदन आपका है, सबको बोलने का अधिकार है। नियमों के तहत आपको मौका मिलेगा।

हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने पूर्वाह्न करीब 11 बजकर सात मिनट पर सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

गत सोमवार से शुरू हुए संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष और सत्ता पक्ष के हंगामे के कारण लगातार पांच दिनों तक लोकसभा में प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्यवाही बाधित रही और अन्य कामकाज नहीं हो सके।

Delhi Excise Policy: BRS नेता कविता पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुईं

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।