यदि आप भी पाना चाहते हैं मुफ्त गैस सिलेंडर तो जल्द करें आवेदन

23a
Free Gas Connection
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:30 PM
bookmark

Free Gas Connection Online Registration : यदि आप सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत फ्री में गैस सिलेंडर और कनेक्शन लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा फ्री गैस कनेक्शन लेने के लिए एक खास योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत न केवल ग्रामीण बल्कि शहरी क्षेत्र के परिवार भी उठा रहे हैं।

Free Gas Connection Online Registration

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ साल पहले उज्जवला योजना का लोकार्पण किया था। इस योजना के ​तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की गरीब महिला मुखिया को नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत एक बार फिर से आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई है। फ्री गैस कनेक्शन कैसे प्राप्त करना है, इसकी पूरी जानकारी यहां दी गई है।

फ्री गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको केंद्र सरकार की वेबसाइट के इस लिंक https://www.pmuy.gov.in/hi/ पर क्लिक करना होगा। इस वेबसाइट पर जाकर आप फ्री गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारत के मूल निवासी महिलाएं ही आवेदन कर सकती है। रजिस्ट्रेशन के लिए प्रक्रिया जटिल नहीं है, लेकिन यदि आप स्वयं रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकती तो नजदीकी जनसुविधा केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं।

जरुरी दस्तावेज

रजिस्ट्रशन प्रक्रिया शुरू करने से पहले आपको अपने सभी दस्तावेजों को अपने पास रखना होगा। फ्री गैस कनेक्शन के लिए आपको राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और पासवर्ड साइज फोटो की जरुरत पड़ेगी।

किन लोगों को मिलेगा लाभ

उज्ज्वला योजना में सिर्फ महिला ही आवेदन कर सकती हैं। फ्री गैस कनेक्शन के लिए यदि पुरुष के नाम का राशन कार्ड है तो वह इस योजना के पात्र नहीं होंगे। उज्ज्वला योजना के लिए अनुसूचित जाति परिवार अनुसूचित जनजाति परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अति पिछड़ा वर्ग अंत्योदय योजना, पूर्व चाय बागान जातियां, वनवासी द्वीप समूह और नदी दीप समूह में रहने वाले लोग योजना पात्र हैं। आवेदन करने के लिए महिला की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है। यदि महिला के नाम पर पहले से कोई गैस कनेक्शन लिया हुआ है तो उन्हें दोबारा इस गैस कनेक्शन नहीं मिल सकता।

Ration Card : कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने दी सौगात

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

इजराइल में फंसे 212 भारतीयों को लेकर पहुंची फ्लाइट,लौटने वालों ने कहा अगर भारत सरकार और इजराइली अफसर ये न करते तो....

04 8
Operation Ajay
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:00 PM
bookmark

Operation Ajay : इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इसी बीच भारत की सरकार ने इजराइल के विभिन्न शहरों में फंसे भारतीयों को इजराइल से निकालने का काम शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए आपरेशन अजय चलाया जा रहा है। इस आपरेशन के तहत इजराइल के विभिन्न शहरों में फंसे भारतीयों को सकुशल भारत लाने का काम किया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार की सुबह इजराइल से 212 भारतीयों को लेकर फ्लाइट दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंच गई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भारतीय नागरिकों का स्वागत किया है।

Operation Ajay

आपको बता दें कि इजराइल में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने और सकुशल भारत लाने के लिए आपरेशन अजय शुरू किया गया है। आपको बता दें कि, 7 अक्टूबर को इजराइल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद एअर इंडिया ने इजरायल से उड़ान भरने वाली अपनी सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया था, जिसके कारण ऐसे कई भारतीय नागरिक इजरायल में फंस गए थे, जिन्हें भारत लौटना था। ऑपरेशन अजय के तहत भारत सरकार जिन लोगों को इजरायल से लेकर आ रही है, उनसे किसी तरह का कोई किराया नहीं लिया जा रहा है।

न्यूज एजेंसी की खबरों के अनुसार, ऑपरेशन अजय के तहत भारत आ रही फ्लाइट्स में चढ़ने के लिए इजरायल के तेल अवीव के एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ लग गई है। लौटने वालों में सबसे ज्यादा तादाद भारतीय छात्रों की है। इजरायल में पढ़ाई कर रहे एक छात्र शुभम कुमार ने बताया कि जंग शुरू होने के बाद से ज्यादातर भारतीय छात्र घबरा गए थे, लेकिन फिर अचानक हमने कुछ लिंक देखे, जिसमें भारतीय दूतावास की तरफ से जारी की गई अधिसूचनाएं थीं। इससे हमारा मनोबल बढ़ा और हमें लौटने की सुविधा मिल गई।

शोधकर्ता शाश्वत सिंह ने सुनाई आप बीती

इजराइल में 2019 से रह रहे शोधकर्ता शाश्वत सिंह ने अपनी पत्नी के साथ दिल्ली पहुंच कर आप बीती सुनाई और कहा कि हमले की सूचना हमें युद्ध के सायरन से मिली और सभी दहशत में थे और डर गए थे।, ‘हम हवाई हमले की सूचना देने वाले सायरन की आवाज सुनकर देर गए थे। हम मध्य इजराइल में रहते हैं। सारस्वत ने कहा हमें नहीं पता आगे वहां क्या रूप लेगा... उन्होंने बताया कि वह 2019 से वहां रह रहे थे और… वहां कृषि क्षेत्र में अनुसंधान कर रहे थे। सिंह ने कहा ‘भारतीयों को सुरक्षित निकालना एक सराहनीय कदम है। हमें उम्मीद है कि शांति बहाल होगी और हम काम पर वापस लौटेंगे। शाश्वत ने बताया भारत सरकार ईमेल के माध्यम से हमारे संपर्क में थी। और आभार व्यक्त करते हुए कहा, हम प्रधानमंत्री मोदी और इजराइल में भारतीय दूतावास के आभारी हैं।’ इसराइल सरकार ने अस्थाई शिवरो में की थी भारतीयों को सुरक्षित रखने की सुविधा... पश्चिम बंगाल निवासी वीर सेवा ने बताया कि वह वहां पीएचडी कर रहे थे और और युद्ध के बीच उन्हें इसराइल सरकार ने जगह-जगह शिविर बनाकर सुरक्षित रखने का इंतजाम किया और वह शिविर में रह रहे थे। भारत सरकार और इसराइल सरकार के प्रयासों के साथ आज हम भारत में सुरक्षित पहुंच सके हैं। वीर सेवा ने भारत आकर राहत की सांस ली और भारत सरकार का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। पश्चिम बंगाल के निवासी और इजराइल के बीरशेबा में ‘बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ द नेगेव’ में पीएचडी के प्रथम वर्ष के छात्र सुपर्नो घोष विशेष विमान से दिल्ली ऑपरेशन अजय के तहत वापस लाए गए। अजय ऑपरेशन में वापस लौटे छात्र दीपक ने भारत की मिट्टी पर वापस लौट कर राहत की सांस लेते हुए बताया कि शनिवार को जब युद्ध के कारण सायरन की आवाज सुनी तो हम सब बहुत डर गए थे लेकिन इजरायल के अफसर द्वारा हमें सुरक्षा के एहतियात दिए गए थे और हमें दिशा निर्देश दिए जा रहे थे और अब हम भारत सरकार और इसराइल सरकार के प्रयास से सुरक्षित वापस घर लौटे हैं हमें इसका बहुत खुशी है लेकिन वहां फंसे हुए दोस्तों का अभी बहुत दुख है। वहां स्थिति अभी खराब है युद्ध की विभीषिका से जनजीवन अस्त व्यस्त है.. छात्र धोती बनर्जी ने बताया कि वहां स्थिति काफी खराब और अस्थिर है। उन्होंने कहा, ‘सामान्य जीवन मानो ठहर सा गया है। लोग डरे हुए हैं और गुस्से में हैं। यहां तक कि जब मैं आ रही थी तो मैंने सायरन की आवाजें सुनीं और मुझे शिविर में भी जाना पड़ा था। भारत मे वापसी होने पर राहत मिली है।

ग्रेटर नोएडा न्यूज : नपेंगे जिम्स अस्पताल के लापरवाह कर्मचारी, डिप्टी सीएम ने दिए आदेश

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

एकता के सभी पक्षधर हो गए, कुछ इधर हो गए कुछ उधर हो गए

02 11
भोपाल न्यूज
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Oct 2023 12:40 PM
bookmark

भोपाल न्यूज : संस्कृति मंत्रालय और आयकर विभाग द्वारा जनजातीय संग्रहालय भवन में दो दिवसीय 'जश्न-ए-अदब साहित्य उत्सव कल्चरल कारवां विरासत' का उद्घाटन पद्मश्री अशोक चक्रधर ने किया। 'हिंदी राजभाषा का सरकारी व सामाजिक महत्व' विषय पर हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा और पद्मश्री अशोक चक्रधर ने अपने उद्गार व्यक्त किए। उसके बाद सुरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका संचालन जश्न - ए- अदब के संस्थापक आयोजक शायर रंजीत चौहान ने किया।

भोपाल न्यूज

भावना श्रीवास्तव - जिस दिन से ख़ुद को भीड़ का हिस्सा बना लिया, उस दिन से मेरी ख़ुद से मुलाक़ात कम हुई।

दीक्षित दनकौरी - एकता के सभी पक्षधर हो गए, कुछ इधर हो गए, कुछ उधर हो गए।

अंजुम रहबर - एक मोहब्बत है दो कबीले हैं, प्यार के रास्ते नुकीले हैं। पी लिया जाने किस नदी का ज़हर, क्यों समंदर के होठ नीले हैं।

मंज़र भोपाली - हम वो राही हैं लिए फिरते हैं सर पर सूरज, हम कभी पेड़ों से साया नहीं मांगा करते।

अशोक चक्रधर - क्या बतलाऊं कई युगों से चित्त नहीं है शांत मेरा, तुम्हें मिले तो थोड़ा सा रख लेना एकांत मेरा। सॉफ्ट पलों की हार्ड डिस्क का हैक हुआ सारा डाटा, पासवर्ड हो गया उजागर अब कुछ नहीं नितांत मेरा।

जमुना प्रसाद उपाध्याय, नैना साइन कपिल,अश्विनी कुमार और युवा कवि रामायण घर द्विवेदी की कविताओं को भी खूब सराहा गया।

अंत में हास्य सम्राट सुरेंद्र शर्मा ने अपने चिर परिचित अंदाज में उपस्थित श्रोताओं को खूब हंसाया और राधा कृष्ण के अलौकिक प्रेम पर एक बहुत मार्मिक कविता सुनाई। कवि सम्मेलन के बाद श्रोताओं ने जयपुर घराने के मशहूर साबरी ब्रदर्स की कव्वालियों का आनंद लिया।

[caption id="attachment_119336" align="alignnone" width="1112"]भोपाल न्यूज भोपाल न्यूज[/caption]

समारोह के दूसरे दिन की शुरुआत राजवीर सिंह के सूफ़ी गायन से हुई। उनके बाद फैसल मलिक, सन्विका, अशोक पाठक और रंजीत चौहान ने 'वेब सिरीज़ और ओटीटी का सामाजिक प्रभाव' पर चर्चा की। अगला कार्यक्रम था मशहूर ग़ज़ल सिंगर अहमद हुसैन मो.हुसैन की ग़ज़ल गायकी का। उन्होंने अपनी गायकी से समां बांधा। इसके बाद रंजीत चौहान की निज़ामत में मुशायरे का आयोजन हुआ जिसमें -

फरहत अहसास - इलाज अपना कराते फिर रहे हो जाने किस-किस से, मोहब्बत करके देखो ना, मोहब्बत क्यों नहीं करते।

शारिक कैफ़ी - वो बात सोच के मैं जिसको मुद्दतों जीता, बिछड़ते वक्त बताने की जरूरत क्या थी।

रंजीत चौहान - इसी खयाल से बस करवटें बदलने लगे, वो मेरी सम्त कहीं नींद में न चलने लगे।

कैसर खालिद - यह है दौरे-हवस लेकिन ऐसा भी क्या, आदमी कम से कम आदमी तो रहे। मदन मोहन दानिश,अज़्म शाकिरी,जावेद मुशीरी, मनीष शुक्ल और अनस फैजी की शायरी को भी भरपूर दाद मिली। पद्मश्री भारती बंधु कबीर के शानदार सूफ़ी गायन से समारोह का समापन हुआ। जश्न- ए - अदब की ओर से नवनीत सोनी ने सभी आगंतुक श्रोताओं,अतिथियों और प्रायोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

आज का समाचार 13 अक्टूबर 2023 : अरबपतियों का शहर नोएडा, भाकियू पदाधिकारियों पर FIR

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।