Maharashtra: नीतीश कुमार, शरद पवार ने लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की एकता मजबूत करने पर की चर्चा

23 10
Maharashtra
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 May 2023 02:32 AM
bookmark

Maharashtra / मुंबई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की एकता को मजबूत करने के प्रयासों पर बृहस्पतिवार को चर्चा की। दोनों नेताओं ने यह जानकारी दी।

Maharashtra News

नीतीश कुमार बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ दक्षिण मुंबई स्थित पवार के आवास गए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जो कर रही है, वह देश हित में नहीं है। इससे पहले कुमार ने शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके बांद्रा स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की थी।

भाजपा जो कर रही वह देशहित में नहीं

नीतीश कुमार ने कहा कि जो भाजपा कर रही है वह देशहित में नहीं है। ऐसी स्थिति में अधिक से अधिक विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना चाहिए जो देश के लिए बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि वह कई पार्टियां उनके संपर्क में हैं और अब मैं कह सकता हूं कि जो भी हो रहा है वह राष्ट्रहित में है।

पवार ने कहा कि यह चर्चा संयक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के तहत है और हम एक साथ हैं एवं और पार्टियों को समूह से जोड़ रहे हैं। नी​तीश कुमार ने कहा कि वे देश में वृहद गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी हितधारकों से चर्चा करेंगे और इसका नया नाम दे सकते हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या पवार विपक्षी गठबंधन का प्रमुख चेहरा होंगे, कुमार ने कहा कि इससे ज्यादा सुखद कुछ नहीं होगा। मैंने उनसे कहा है कि उन्हें न केवल अपनी पार्टी के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए और अधिक जोश के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि जितने अधिक विपक्षी दल एक साथ आएंगे, देश हित में यह उतना ही अच्छा होगा।

लोकतंत्र बचाने के लिए मिलकर काम करना जरुरी

शरद पवार ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए साथ मिलकर काम करना जरूरी है। देश के हालात देखकर लगता है कि यदि हम मिलजुल कर काम करते हैं तो विकल्प के लिए समर्थन मिलेगा। राकांपा प्रमुख ने दावा किया कि भाजपा कर्नाटक विधानसभा चुनाव हारेगी।

उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार, वहां के लोग भाजपा को हटाकर एक धर्मनिरपेक्ष सरकार का चुनाव करेंगे।

शरद पवार ने नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद ट्वीट किया कि मैंने आज अपने मुंबई स्थित आवास पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी का स्वागत किया। हमने लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की एकता को मजबूत करने पर संक्षिप्त चर्चा की। Maharashtra

Agniveer : रिटायर अग्निवीरों को रेलवे देगा नौकरी, मिलेगा आरक्षण और अन्य छूट

नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Agniveer : रिटायर अग्निवीरों को रेलवे देगा नौकरी, मिलेगा आरक्षण और अन्य छूट

22 8
Agniveer
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 May 2023 01:51 AM
bookmark

Agniveer : नई दिल्ली। रेलवे ने सेना की ‘अग्निपथ’ योजना के तहत सेवानिवृत्त अग्निवीरों को अपने विभिन्न विभागों के तहत सीधी भर्ती में अराजपत्रित पदों पर 15 प्रतिशत का आरक्षण प्रदान करने का फैसला किया है। साथ ही ‘अग्निवीरों’ को आयु सीमा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी छूट दी जाएगी। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Agniveer

सूत्रों ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में भी ‘अग्निवीरों’ के लिए एक आरक्षण नीति विचाराधीन है। सूत्रों ने बताया कि रेलवे ‘अग्निवीरों’ को ‘लेवल-1 और लेवल-2’ के पदों पर क्रमश: 10 प्रतिशत और पांच प्रतिशत ‘होरिजोंटल आरक्षण’ प्रदान करेगा।

अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और आयु में छूट दी जाएगी। अग्निवीर के पहले बैच को तय आयु सीमा से पांच साल जबकि बाद के बैच को तीन साल की छूट दी जाएगी।

सूत्रों ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने सभी महाप्रबंधकों को जारी पत्र में विभिन्न रेलवे भर्ती एजेंसी को इन छूट का लाभ देने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र द्वारा पिछले साल शुरू की गई ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना के तहत चार साल पूरे होने के बाद 25 प्रतिशत अग्निवीरों को ही बल में रखा जाएगा जबकि बाकी सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

Punjab News: इस छात्राओं ने नहीं सुनी पीएम के मन की बात तो कर दिया कैद

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Punjab News: इस छात्राओं ने नहीं सुनी पीएम के मन की बात तो कर दिया कैद

20 10
Punjab News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:44 AM
bookmark

Punjab News/ चंडीगढ़। चंडीगढ़ के स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एजुकेशन’ (नाइन) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी के प्रसारण को सुनने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर संस्थान की 36 छात्राओं पर एक सप्ताह के लिए छात्रावास से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

Punjab News

इंस्टीट्यूट प्रशासन ने पहले और तीसरे वर्ष की छात्राओं के लिए संस्थान में 30 अप्रैल को प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुनना अनिवार्य किया था, जिसमें 36 छात्राएं शामिल नहीं हुईं।

बाद में, अस्पताल के अधिकारियों ने तीन मई को एक आदेश जारी कर छात्राओं को सूचित किया कि तीसरे वर्ष की 28 छात्राओं और पहले वर्ष की आठ छात्राओं को एक सप्ताह के लिए छात्रावास से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। संस्थान की प्रधानाचार्य सुखपाल कौर ने कहा कि पीजीआईएमईआर के अधिकारी इस मामले पर टिप्पणी करेंगे।

आदेश के मुताबिक, संस्थान के वार्डन ने हाल ही में पहले और तीसरे वर्ष की छात्राओं को बताया था कि उनके लिए 30 अप्रैल को लेक्चर थियेटर-1 में ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुनना अनिवार्य है।

आदेश में छात्रों को यह भी चेतावनी दी गई थी कि कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर उनके बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी जाएगी। आदेश में कहा गया है कि वार्डन और छात्रावास समन्वयक के बार-बार याद दिलाने के बावजूद, 36 छात्राएं कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं।

Rajsthan News: आखिर क्यों 5 दिवसीय जन संघर्ष पदयात्रा पर निकले हैं सचिन पायलट

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।