Tribute : राज्यसभा ने दी अपने पूर्व सदस्य शांति भूषण को श्रद्धांजलि

Shanti
Rajya Sabha pays tribute to its former member Shanti Bhushan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Feb 2023 05:34 PM
bookmark
नई दिल्ली। राज्यसभा ने बृहस्पतिवार को मशहूर कानूनविद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांति भूषण को श्रद्धांजलि दी। सदस्यों ने उनके सम्मान में अपने स्थानों पर खड़े होकर कुछ क्षणों का मौन रखा।

Political News : सपा की यूपी कार्यकारिणी के अतिशीघ्र गठन की उम्मीद

Tribute

सुबह, उच्च सदन की बैठक शुरु होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने पिछले दिनों शांति भूषण के निधन होने का जिक्र किया। सभापति ने कहा कि पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री शांति भूषण जुलाई 1977 से अप्रैल 1980 तक उच्च सदन के सदस्य थे। शांति भूषण का जन्म 11 नवंबर, 1925 को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुआ था। वह लोक हित से जुड़े मुद्दों को लेकर मुखर रहते थे। सभापति ने बताया कि जब वह 1989 में 9वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे, तब से ही उनके शांति भूषण के साथ व्यक्तिगत संबंध थे।

International news : ‘MQ 9B Predator Armed Drone’ सौदे को जल्द अमली जामा पहनाना चाहते हैं भारत और अमेरिका

Tribute

उल्लेखनीय है कि प्रख्यात न्यायविद शांति भूषण का संक्षिप्त बीमारी के बाद 31 जनवरी को दिल्ली स्थित उनके घर में निधन हो गया था। वह 97 साल के थे। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

PUNJAB NEWS: पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बर्खास्त

Capture1 1
KHAS STORY
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:41 AM
bookmark
PUNJAB NEWS: चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी को बर्खास्त कर दिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव कृपा शंकर सरोज ने कहा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को सेवा विस्तार संबंधी पत्र जारी करना वास्तविक गलती थी। पंजाब राज्य महिला आयोग अधिनियम, 2001 के तहत तीन साल के कार्यकाल के बाद किसी मौजूदा अध्यक्ष या आयोग के सदस्यों के कार्यकाल में विस्तार का कोई प्रावधान नहीं है।

PUNJAB NEWS

सरोज ने कहा, सेवा में तीन साल का विस्तार देने संबंधी सितंबर 2020 में जारी अपना पत्र वापस ले लिया और उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया। सामाजिक सुरक्षा एवं महिला तथा बाल विकास विभाग ने 18 सितंबर, 2020 के पत्र को वापस लिया। इसमें सेवा विस्तार का कोई भी प्रावधान नहीं है। इसलिए सरकार के निर्देश पर पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी को पद से हटाया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव कृपा शंकर सरोज ने कहा कि उन्हें सेवा विस्तार देने वाला पत्र जारी करना एक ‘‘वास्तविक गलती’’ थी। सरोज ने जारी एक आदेश में कहा कि पंजाब राज्य महिला आयोग अधिनियम, 2001 के तहत तीन साल के कार्यकाल के बाद किसी मौजूदा अध्यक्ष या आयोग के सदस्यों के कार्यकाल में विस्तार का कोई प्रावधान नहीं है।

Political News : विपक्षी दलों ने बनाई बजट सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति

KHAS STORY: जब 44 साल बाद मिलीं रामविलास पासवान की दोनों पत्नियां तो यह हुआ

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Telangana: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव से की मुलाकात

07
Telangana News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:15 PM
bookmark
Telangana News: हैदराबाद। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के बेटे एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी ने भारत राष्ट्र समिति (BRC) के अध्यक्ष एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) से मुलाकात की।

Telangana News

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, जेसीसी (जे) छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय-सह-आधिकारिक आवास ‘प्रगति भवन’ पहुंचे और राव के साथ बैठक की। राष्ट्रीय राजनीति में वैकल्पिक राजनीतिक ताकतों की जरूरत पर जोर देने वाले पूर्व विधायक अमित जोगी ने बीआरएस के गठन का स्वागत किया। विज्ञप्ति के अनुसार, जोगी ने बेहद कम समय में तेलंगाना राज्य के शासन को देश के लिए ‘रोल मॉडल’ बनाने और इसे (तेलंगाना को) कल्याणकारी योजनाओं तथा विकास के मामले में अग्रणी बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करने को लेकर राव को बधाई दी। वहीं मुख्यमंत्री ने अमित जोगी को बीआरएस के लक्ष्यों और उद्देश्यों के बारे में बताया। इस मौके पर अमित जोगी ने राव को अपने पिता की आत्मकथा भी भेंट की।

Holi special train: होली से पहले ही ट्रेन फुल; नई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

Tripura Election 2023: भाजपा अध्यक्ष नड्डा आज त्रिपुरा में, चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।