'द ललित'(The Lalit) केईआरजी के सदस्य और स्पे. ओलंपिक्स का दोस्ताना अंदाज आया सामने

WhatsApp Image 2022 06 20 at 4.27.30 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jun 2022 10:07 PM
bookmark
New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में जून के महीने को गौरव माह के रूप में मनाने का प्रचलन है। दरअसल इस माह को समलैंगिक अभयलिंगी और ट्रांसजेंडर (LGBTQIA) के उददेश्य के साथ संस्कृति और अधिकारों के उत्थान जैसे विशिष्ट अवसरों को मनाने व समर्थन पर समर्पित माना गया है। एलजीबीटीक्यूआईए के उददेश्यों पर द ललित सूरी हॉस्पिटैलिटी  ग्रुप हमेशा खड़ा रहा है। जिसमें वर्कशॉप कुछ समारोह व अन्य माध्यमों को शामिल किया गया है। राजधानी दिल्ली में जून यानि जेष्ठ माह को गौरव से परिपूर्ण माह का दर्जा दिया जाता है। द ललित समुदाय ने इसी अवसर पर 'स्पेशल ओलंपिक भारत' के साथ हाथ मिलाया है। वहीं मैत्रेयी कॉलेज, जीसस एंड मैरी कालिज, बापूधाम, चाणक्यपुरी नई दिल्ली में फुटबॉल कार्यक्रम को आयोजित करने का फैसला लिया गया था। यह फुटबॉल टूर्नामेंट 18 जून कसे सम्पन्न हुआ है। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में सर्वसमाज से प्रतिभागियों को हिस्सेदारी करने का मौका दिया  गया है। प्रतियोगिता में शारीरिक और बौद्धिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ी के साथ ललित की ईआरजी टीम भी शामिल रही। दरअसल फुटबॉल को पुरूषवर्ग का खेल माना जाता है। इस प्रतियोगिता में सर्वसमाज व सर्व समावेशी फुटबॉल टीमों ने बिना संकोच बेझिझक प्रदर्शन किया। स्पेशल ओंलपिक भारत की चेयरपर्सन डा. मल्लिका नडडा के मुताबिक भारत दुनिया की अत्याधुनिक शक्ति बन गया है। भारत सहजता से विश्वगुरू के पथ पर अग्रसर है। साथ ही प्रगति और सशक्तिकरण के प्रत्येक अवसर को मानव समाज द्वारा पहचाना जाना अति महत्वपूर्ण है। बदलाव की रूपरेखा जन-जन के क्रांति कार्यों व सहयोग से स्पष्ट होती है। डा. मल्लिका ने आगे कहा कि इस प्रतियोगिता में युवा समाज को शामिल होना जरूरी है।. इसके अलावा भारतीय होटल्स लिमिटेड की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डा. ज्योत्सना सुरी ने परिभाषित करते हुए कहा कि द ललित हमेशा से हाशिए पर रहने वाले लोगों को सामने लाने और एक समतावादी समाज के नवनिर्माण के पथ पर गतिमान है। उन्होंने आगे कहा कि द ललित के संचालकगण शिक्षा व आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने के निमित वर्कशॉप और परामर्श सत्र जैसे आयोजनों को वरीयता प्रदान करते रहे हैं। इस प्रतियोगिता में स्पे. ओलंपिक्स और द ललित दोस्ताना अंदाज में नजर आए। जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में दिव्यांग को वरीयता प्रदान की गयी। जिसमें भारत का पहला व्हील चेयर ब्रांड डी.जे. मुम्बई, कोलकाता, दिल्ली में दृष्टि बाधित और ऑटिज्म स्पेक्ट्रम वाले पियानोवादक और एसिड अटैक से प्रभावित अनेक शख्सियत शामिल हैं। इस प्रतियोगिता का उददेश्य सकारात्मक ऊर्जा का उत्सर्जन करना है।
अगली खबर पढ़ें

Agnipath Protest: रेलवे ने 529 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया

Train 2
Agnipath Protest
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:33 AM
bookmark

Agnipath Protest:  मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध अभी भी देशभर में जारी है। उत्तर भारत से शुरू हुआ आंदोलन अब पूरे देश में फैल गया है। कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशनों को निशाना बनाया, जिसके चलते रेल यातायात काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया। हालांकि कोई भी ट्रेन अभी डायवर्ट नहीं की गई है।

Agnipath Protest

रेल मंत्रालय के मुताबिक अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए 181 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा 348 पैसेंजर ट्रेनों को भी कैंसिल किया गया। ऐसे में देखा जाए तो कुल रद्द ट्रेनों का आंकड़ा 529 है। वहीं चार मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया। रेलवे के मुताबिक प्रदर्शन की वजह से किसी भी ट्रेन के रूट में बदलाव नहीं किया गया है।

वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु में भी इस योजना का विरोध शुरू हो गया है। जिसको देखते हुए चेन्नई रेलवे डिवीजन ने एक बड़ा फैसला लिया। रेल अधिकारियों के मुताबिक चेन्नई डिवीजन के किसी भी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं दिया जाएगा। ये फैसला भारत बंद को देखते हुए लिया गया है, जो अस्थायी है। हालात सामान्य होते ही प्लेटफॉर्म टिकट को फिर से शुरू कर दिया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर भारत बंद के ऐलान के बाद जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर दिल्ली-एनसीआर में दिख रहा, जहां नोएडा और गुरुग्राम में भीषण जाम लगा हुआ है, जिस वजह से वाहन चालकों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। हालांकि अब हिंसा की घटनाओं में काफी हद तक कमी आई है।

Bharat bandh : दिल्ली नोएडा जाने से पहले यह खबर जरुर पढ़े

अगली खबर पढ़ें

Bharat bandh : दिल्ली नोएडा जाने से पहले यह खबर जरुर पढ़े

Bharat band
Bharat Band
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jun 2022 06:53 PM
bookmark

Bharat bandh : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे आंदोलन के तहत सोमवार को भारत बंद का आह्वान कुछ संगठनों द्वारा किया गया है। बिहार, झारखंड और यूपी के कुछ इलाकों में इस बंद का असर दिखाई भी दे रहा है, वहीं देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के सड़कों पर सोमवार की सुबह से ही जाम लगा हुआ है। यदि आप दिल्ली या एनसीआर में जाना चाहते हैं तो सबसे पहले दिल्ली की सीमा पर लगे जाम की जानकारी जरुर प्राप्त कर लें।

आपको बता दें कि जब से केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना को लांच किया है, तभी से इस योजना का विरोध हो रहा है। बिहार और यूपी के कुछ जिलों में प्रदर्शनकारी छात्रों ने ट्रेनों और सरकारी बसों को आग भी लगा दी थी। अकेले बिहार में इस आंदोलन से सरकार को 200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

कुछ संगठनों द्वारा सोमवार को भारत बंद आह्वान किया गया है। जिसके चलते दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिना किसी जरूरी काम के दिल्ली में आज प्रवेश ना करे। अन्यथा आप लंबे जाम में फंस सकते हैं। बंद की सूचना के मिलने के बाद सरकार भी सतर्क हो गई है।

रेलवे सुरक्षा बल(RPF) और सरकारी रेलवे पुलिस(GRP) को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है इस वजह से दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। फिलहाल दिल्ली की सीमाओं पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा है। चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया। दिल्ली गुड़गांव बॉर्डर पर लंबा ट्रैफिक जाम है।

bulldozer craze: दुल्हन को लेने बुल्डोजर पर चढ़कर आए बाराती