Airtel 5 G Service : एयरटेल ने गुवाहाटी में 5जी सेवाएं शुरू कीं

WhatsApp Image 2022 11 21 at 4.19.56 PM
Airtel 5G Service: Airtel started 5G services in Guwahati.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:56 PM
bookmark
 

Airtel 5 G Service :  गुवाहाटी,  दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार गुवाहाटी में अपनी 5जी सेवाओं की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। एयरटेल ने बयान में कहा ग्राहकों को ‘एयरटेल 5जी प्लस’ सेवाएं चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होंगी क्योंकि कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और विस्तार कर रही है।

Airtel 5 G Service :

बयान में कहा गया है, ‘‘नेटवर्क का व्यापक विस्तार होने तक 5जी सक्षम उपकरण वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के उच्च-गति की सेवा एयरटेल 5जी प्लस का आनंद ले सकेंगे। हालांकि, नवीनतम तकनीक शहर के चुनिंदा स्थानों पर ही उपलब्ध है।’’ कंपनी ने कहा कि ‘एयरटेल 5जी प्लस’ उसके द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं के पूरे पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा।

अगली खबर पढ़ें

Gurugram News हाल ही में बना ढांचा कैसे गिरा : SC ने जारी किया नोटिस

SC
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Nov 2022 09:29 PM
bookmark

Gurugram News उच्चतम न्यायालय सोमवार को गुरुग्राम के चिंटेल्स पैराडिसो सोसायटी के निवासियों की उस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया जिसमें मुआवजा और इमारत के डेवलपर के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।

Gurugram News

चिंटेल्स पैराडिसो सोसायटी का एक हिस्सा फरवरी में गिर गया था जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई थी।

न्यायमूर्ति के एम जोसेफ और न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय की पीठ ने चिंटेल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया और निवासियों द्वारा दायर याचिका पर जवाब देने को कहा।

पीठ ने कहा, "यदि आप अपने विज्ञापन को देखें तो इसमें कहा गया है कि यह हरा-भरा और खूबसूरत अपार्टमेंट है। लेकिन यह केवल तस्वीरों में ही सुंदर है, वास्तविकता में नहीं। हाल ही में जो ढांचा बनाया गया था, वह इस तरह कैसे गिर गया? यह बहुत गंभीर मुद्दा है। हम नोटिस जारी करेंगे।’’

गुरुग्राम के सेक्टर 109 में स्थित चिंटेल्स पैराडिसो सोसाइटी के निवासियों की ओर से पेश अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने प्रस्तुत किया कि ऑडिट से पता चलता है कि इमारत असुरक्षित है। उन्होंने कहा कि निवासियों को सभी टावर खाली करने के लिए कहा गया है, इसलिए बिल्डर को किराया देना चाहिए।

बिल्डर की ओर से पेश वकील ने न्यायालय से कहा कि आईआईटी द्वारा जांच की जा रही है।

इस मामले में अगली सुनवाई छह जनवरी, 2023 को होगी।

Uttar Pradesh: एक महिला के दो पति, इस वजह से हो गई एक की हत्या

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

International Film Festival : अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में शाहरुख खान को किया जाएगा सम्मानित

Picsart 22 11 02 07 45 23 490
Shahrukh Khan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:43 AM
bookmark
 

International Film Festival :  नयी दिल्ली, हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान को सऊदी अरब में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दूसरे संस्करण में मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। फिल्मोत्सव के आयोजकों ने एक बयान में कहा कि शाहरुख खान को फिल्म जगत में उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है।

International Film Festival :

उन्हें जेद्दा में लाल सागर के पूर्वी तट पर एक दिसंबर को आयोजित उद्घाटन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।खान ने कहा, ‘‘मैं रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस पुरस्कार को प्राप्त करने को लेकर वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यहां सऊदी अरब के मेरे प्रशंसकों के बीच उपस्थित रहने को लेकर आशान्वित हूं।’’ खबरों के अनुसार, इस समय वह सऊदी अरब में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।फिल्मोत्सव के सीईओ मोहम्मद अल तुर्की ने शाहरुख खान को असाधारण प्रतिभावान और वैश्विक सुपरस्टार की संज्ञा दी। फिल्मोत्सव का समापन 10 दिसंबर को किया जाएगा जिसमें 61 देशों से 41 भाषाओं की 131 फीचर फिल्म और लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।