Cyber Crime : धोनी, शिल्पा शेट्टी और अभिषेक बच्चन हुए साइबर फ्रॉड के शिकार

Shilpa
Dhoni, Shilpa Shetty and Abhishek Bachchan became victims of cyber fraud
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:04 AM
bookmark
नई दिल्ली। साइबर धोखाधड़ी के एक विचित्र मामले में जालसाजों के एक समूह ने कथित तौर पर कई बॉलीवुड अभिनेताओं और क्रिकेटरों के जीएसटी पहचान नंबर यानी जीएसटीआईएन (जो ऑनलाइन उपलब्ध हैं) से उनके पैन विवरण प्राप्त किए और पुणे आधारित फिनटेक स्टार्टअप ‘वन कार्ड’ से उनके नाम पर क्रेडिट कार्ड बनवाए।

Cyber Crime

शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रोहित मीणा ने बताया कि धोखाधड़ी करने वालों ने अभिषेक बच्चन, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित, इमरान हाशमी और महेंद्र सिंह धोनी के नाम और उनके विवरण का इस्तेमाल किया। मीणा ने कहा कि मामले की जांच जारी है, इसलिए हम इस पर और टिप्पणी नहीं कर सकते।

World Hearing Day : मोबाइल कम कर रहा है सुनने की क्षमता

कंपनी को बाद में धोखाधड़ी का पता चला, लेकिन इससे पहले ही जालसाजों ने इनमें से कुछ कार्ड का इस्तेमाल कर 21.32 लाख रुपये के उत्पादों की खरीदारी कर ली थी। इसके बाद, कंपनी ने तुरंत दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसने कार्रवाई करते हुए मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पांचो आरोपियों की पहचान पुनीत, मोहम्मद आसिफ, सुनील कुमार, पंकज मिश्रा और विश्व भास्कर शर्मा के तौर पर हुई है। इन्होंने बेहद असामान्य तरीके से कंपनी को धोखा देने के लिए मिलकर काम किया। सूत्र ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद जब आरोपियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि कैसे इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने गूगल पर मौजूद मशहूर हस्तियों के जीएसटी विवरण का इस्तेमाल किया। उन्हें यह बात पता थी जीएसटीआईएन के पहले दो अंक राज्य का कोड और उसके बाद के 10 अंक पैन नंबर हैं। इन हस्तियों की जन्मतिथि भी गूगल पर मौजूद थी। पैन नंबर और जन्मतिथि मिलने से उन्हें पैन संबंधी आवश्यक विवरण हासिल हो गया। उन्होंने धोखे से पैन कार्ड को फिर से बनवाया और उस पर अपनी तस्वीर लगा दी, ताकि वीडियो सत्यापन के दौरान उनका चेहरा पैन/आधार कार्ड पर उपलब्ध तस्वीर से मेल खाए।

Cyber Crime

सूत्र ने बताया कि उदाहरण के लिए अभिषेक बच्चन के पैन कार्ड में उनका पैन नंबर और जन्मतिथि थी, लेकिन आरोपियों में से एक की तस्वीर लगी थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है। यह संदेह है कि आरोपियों ने अन्य बैंकों और वित्तीय संस्थानों से क्रेडिट कार्ड हासिल करने के लिए भी यही तरीका अपनाया होगा।

International Relation : भारत में अमेरिकी राजदूत न होना शर्मिंदगी की बात : डेमोक्रेटिक सांसद

पुणे स्थित कंपनी ने पुलिस में दर्ज कराई की शिकायत में कहा है कि एफपीएल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ‘वन कार्ड’ जारी करती है, जो एक संपर्क रहित क्रेडिट कार्ड है। साथ ही वन कार्ड और वन स्कोर एप के जरिये ऑनलाइन सेवाएं भी मुहैया कराई जाती हैं, ताकि ग्राहक इसे किसी वेबसाइट या एप पर ऑनलाइन लेन-देन या खरीदारी के लिए इस्तेमाल कर सकें। कंपनी ने आरोप लगाया कि इन जालसाजों ने अपने नाम पर जारी किए गए क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए पैन और आधार संख्या जैसे विवरण अपलोड करके एप के माध्यम से कंपनी से संपर्क किया था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Women's Premier League : हम प्रत्येक मैच में अलग अलग विदेशी खिलाड़ियों को खिलायेंगे : आरसीबी कोच

Rcb
We will play different foreign players in each match: RCB coach
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:27 AM
bookmark
मुंबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) महिला टीम के मुख्य कोच बेन सॉयर ने स्पष्ट कहा कि शनिवार से शुरू हो रही महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दौरान बड़े खिलाड़ियों को ‘रोटेट’ किया जायेगा, जिसमें एलिस पैरी, मेगान शट, हीथर नाइट और डेन वान निकर्क शामिल हैं।

Women's Premier League

Odisha Political : बिहार के बाद अब ओडिशा शुरू करेगा ओबीसी सर्वेक्षण

इन चार बड़ी क्रिकेटरों के अलावा आरसीबी ने न्यूजीलैंड की महान खिलाड़ी सोफी डेविने और डब्ल्यूबीबीएल स्टार एरिन बर्न्स को भी लिया है। सॉयर ने स्वीकार किया कि उनके पास मैच में खिलाने के लिये काफी विकल्प हैं। यह पूछने पर उनकी शीर्ष चार विदेशी खिलाड़ी कौन सी होंगी तो न्यूजीलैंड महिला टीम के मौजूदा कोच सॉयर ने सीधे जवाब नहीं दिया।

Women's Premier League

G-20 : भारत और इटली के बीच रक्षा सहयोग पर हुई नए अध्याय की शुरुआत : मोदी

उन्होंने कहा कि सभी छह खिलाड़ी एक भूमिका निभायेगी। हम पहले छह दिन में चार मैच खेलेंगे। हम अलग अलग टीमों के खिलाफ अलग अलग खिलाड़ी उतारेंगे और मैं भाग्यशाली हूं कि हमारे पास कई खिलाड़ी मौजूद हैं। सॉयर ने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में हमसे वही चार खिलाड़ियों को खिलाने की उम्मीद मत रखना। हमारे पास कुछ बेहतरीन प्रतिभाओं वाली खिलाड़ी शामिल हैं। पूरा भरोसा है कि आपको टूर्नामेंट में सभी छह खिलाड़ी खेलती दिखेंगी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Pat Cummins : मां के कैंसर की बीमारी को सीने में दबाकर पिच पर उतरे कंगारू कप्तान

WhatsApp Image 2023 03 01 at 4.04.12 PM
Pat Cummins: Kangaroo captain landed on the pitch by pressing his mother's cancer disease
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:12 PM
bookmark
Pat Cummins : ऑस्ट्रेलिया और भारत का टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) चल रहा है. कंगारू कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) दूसरा टेस्ट खेलने के बाद वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। वे अब तीसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। खबर है कि उनकी मां की तबीयत बेहद खराब चल रही है और एक बार फिर वे ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। कमिंस को मां की इस परेशानी के बारे में दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट से पहले जानकारी मिल गई थी। उनके साथी खिलाड़ियों के अलावा भारतीय स्टाफ ने भी उन्हें घर जाने की गुजारिश की। बावजूद इसके वे दूसरे टेस्ट में पूरे जोश-ओ-खरोश से उतरे। ऐसा करना किसी भी खिलाड़ी के लिए भी आसान नहीं है। आपको बता दें कि कमिंस का परिवार पिछले एक साल से इस तकलीफ़ का सामना कर रहा है हैं। उनकी मां मारिया को एक बार फिर से ब्रेस्ट कैंसर ने जकड़ लिया है।

India vs Australia 2nd test match

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल पीटर हैंड्सकॉम्ब ने कहा कि आप नौकरी करें या व्यापार, आपका परिवार ही आपकी प्राथमिकता होना चाहिए। इसलिए जब भी ऐसा कोई मामला आता है, तो आपको सभी कामों के ऊपर परिवार को प्राथमिकता देते हुए घर जाना ही चाहिए, क्योंकि क्रिकेट तो हमेशा चलता रहेगा। मालूम हो कि पैट कमिंस जब स्कूल में थे, तब उनकी मां को पहली बार कैंसर ने जकड़ा था। पैट कमिंस का कहना है कि मां को लगभग 6 महीने तक कीमो और रेडिएशन थेरेपी से गुजरना पड़ा था। उनकी माँ समेत उनके परिवार ने काफी संघर्ष किया।

Pat Cummins : कैप्टन कमिंस करते रहते हैं समाज सेवा

पैट कमिंस को अपने माता-पिता से ही सामाजिक मूल्यों की शिक्षा मिली। वे एक दशक से आज भी प्रत्येक बुधवार को बेघरों को खाना खिलाने के कार्यक्रम में लगातार शामिल होते रहते हैं। पिछले कई साल कंगारू कप्तान कमिंस शादी के बंधन में बंधे और तब उनकी मां मारिया भी इसमें शामिल थीं। गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में कमिंस को टेस्ट टीम के साथ-साथ वनडे टीम की कमान मिली है।