Thursday, 9 May 2024

World Hearing Day : मोबाइल कम कर रहा है सुनने की क्षमता

सम्पूर्ण विश्व में श्रवण शक्ति के महत्व को बताने के लिए और बहरेपन या अन्य श्रवण संबंधी बीमारियों के प्रति…

World Hearing Day : मोबाइल कम कर रहा है सुनने की क्षमता

सम्पूर्ण विश्व में श्रवण शक्ति के महत्व को बताने के लिए और बहरेपन या अन्य श्रवण संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये हर वर्ष 3 मार्च को World Hearing Day मनाया जाता है। आज विश्व श्रवण दिवस के मौके पर आइये जानते हैं इस दिन को मनाये जाने की शुरुआत कब से हुई और इस वर्ष World Hearing Day को किस थीम के साथ मनाया जा रहा है…

कब से हुई शुरुआत?

3 मार्च 2007 से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा शुरू किये गए विश्व श्रवण दिवस को पहले इंटरनेशनल इयर केयर डे के नाम से जाना जाता था। किन्तु वर्ष 2016 में इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा एक आधिकारिक दिवस के तौर पर घोषित कर दिया गया और इसे विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day) नाम दिया गया। लोगों को श्रवण क्षमता की अहमियत बताने में और इसमें आने वाली समस्याओं से अवगत कराने में यह अंतराष्ट्रीय दिवस अहम भूमिका निभाता है।

आज मोबाइल कम कर रहा है सुनने की क्षमता

अगर आंकड़ों पर नज़र डाली जाए तो दुनिया भर में लगभग 360 मिलियन लोग बहरेपन या अन्य श्रवण समस्याओं से पीड़ित हैं। और इस संख्या को लगातार बढ़ाने में सबसे ज्यादा योगदान मोबाइल फ़ोन्स का होता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि मोबाइल फ़ोन से निकलने वाली रेडिएशन कानों की सुनने की क्षमता पर बुरा प्रभाव डालती हैं। अगर आप भी लम्बे समय तक मोबाइल फ़ोन पर बात करते हैं या तेज़ आवाज़ में इयर प्लग्स की सहायता से म्यूजिक सुनते हैं तो आपको भी सावधान होने की जरूरत है। कानों की क्षमता को लम्बे समय तक बनाये रखने के लिए उनकी देखभाल करना भी जरुरी है।

World Hearing Day

हर वर्ष एक अलग थीम के साथ मनाये जाने वाले विश्व श्रवण दिवस की इस बार की थीम है – कान और सुनने की देखभाल सभी के लिए! आइए इसे हकीकत बनाएं।

Harmful Cooking Oil : सेहत के लिये घातक है ये तेल,तपती गर्मी में भी नही पिघलता ।

Related Post