CRICKET: भारत में अच्छी पिच मिली तो जीतेगा ऑस्ट्रेलिया: हीली

Capture4 1
CRICKET
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:16 AM
bookmark
CRICKET: मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली ने कहा कि भारत दौरे पर अगर पिच पूरी तरह से स्पिनरों की मददगार हुई तो घरेलू टीम का पलड़ा भारी होगा लेकिन अगर पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिये अच्छी हुई तो उनकी टीम के पास जीत दर्ज करने का मौका होगा। दोनों टीमें चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला में नौ फरवरी से नागपुर में आमने-सामने होगी।

CRICKET

हीली ने कहा, अगर वह ऐसी पिच तैयार करते हैं जो शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो और खेल के आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों की मददगार हो तो ऑस्ट्रेलिया के जीतने की संभावना अधिक होगी। उन्होंने कहा, मैं पहले टेस्ट के लिए (मिचेल) स्टार्क और (नाथन) लियोन को लेकर चिंतित हूं। अगर वहां की पिच वैसी हुई, जैसा कि हमने पिछले दौरे में देखा था तो भारतीय टीम अच्छी स्थिति में होगी। उस समय पहले दिन से ही गेंद असामान्य उछाल ले रही थी और रूक कर आ रही थी। मुझे लगता है कि ऐसी परिस्थितियों में भारतीय टीम हमसे बेहतर है। हीली ने टीम के युवा खिलाड़ियों से दबाव झेलने और क्षेत्ररक्षण में कम गलतियां करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं खिलाड़ी उस दबाव (स्थानीय टीम से) से बचने की जगह डटकर उसका सामना करें। उन्होंने कहा, भारत में 10 विकेट झटकने के लिए आपको 10 मौके ही मिलेंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया में गेंद की उछाल और गति से आप 13 मौके बना सकते हैं। ऐसे में क्षेत्ररक्षण करते ऑस्ट्रेलिया में आप चूक कर सकते हैं लेकिन भारत में यह काफी महंगा पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 2004 के बाद कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है। टीम नौ फरवरी से नागपुर के बाद नयी दिल्ली (17 से 21 फरवरी), धर्मशाला (एक से पांच मार्च) और अहमदाबाद (नौ से 13 मार्च) में मैच खेलेगी।

AMERICA NEWS: जनरल अटॉमिक्स ने भारत में एआई, ड्रोन क्षेत्र में परियोजनाएं शुरू की

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Sports News : धोनी की तरह भूमिका निभाना मेरी जिम्मेदारी: हार्दिक

Screenshot 2023 02 02 130732
Sports News : It is my responsibility to play role like Dhoni: Hardik
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:40 AM
bookmark
Sports News : भारत के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का मानना है कि उनमें दबाव झेलने की क्षमता विकसित हो गई है और उन्हें टीम के लिए महान महेंद्र सिंह धोनी की तरह भूमिका निभाने में कोई परेशानी नहीं है। इस 29 साल के ऑलराउंडर को आतिशी बल्लेबाजी के जाना जाता है लेकिन हाल में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाओं में टीम की अगुवाई करने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने पारी को संभालना सीख लिया है। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद के चरण में ऐसी भूमिका निभाया करते थे।

Sports News :

  न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में 168 रन की जीत के साथ श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम करने वाले भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ मुझे दूसरे तरीके से जिम्मेदारी लेनी है। जहां मैं हमेशा साझेदारी में विश्वास करता हूं। मैं अपनी टीम और दूसरे अधिक भरोसा और आश्वासन देना चाहता हूं कि कम से कम मैं वहां मौजूद हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस टीम (टी20 अंतरराष्ट्रीय) में शामिल अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले अधिक क्रिकेट खेला है। ऐसे में अनुभव से मैंने दबाव को झेलने के साथ यह सुनिश्चित करना सीखा है कि हर परिस्थिति मे टीम में माहौल शांत रहे।’’ धोनी को उनके शांत व्यवहार के लिए जाना जाता है और हार्दिक का मानना है कि अब यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे एक बल्लेबाज के रूप में दिग्गज विकेटकीपर की जगह लें। वह इस भूमिका को निभाने के लिए अपने स्ट्राइक-रेट को कम करने लिए तैयार हैं।हार्दिक ने कहा, ‘‘इस तरह, शायद मुझे अपना स्ट्राइक रेट कम करना होगा या नयी चुनौती स्वीकार करनी होगी। यह कुछ ऐसा है जिसे होते हुए मैं देख रहा हूं। मुझे इस तरह की भूमिका निभाने में कोई आपत्ति नहीं है जैसा की माही भाई (धोनी) करते थे।’’ हार्दिक ने 87 टी20 मैचों में 142.17 के स्ट्राइक रेट से 1271 रन बनाए हैं।   हार्दिक ने कहा, ‘‘इमानदारी से कहूं तो मुझे छक्के लगाना पसंद है लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर आपको बेहतर होते रहना होता है। मुझे कुछ और भूमिका निभानी है और मैं बल्लेबाजी के समय साझेदारी में विश्वास करता हूं। भारत ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार लय में चल रहे शुभमन गिल की नाबाद 126 रन की पारी के बूते भारत ने चार विकेट पर 234 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड की पारी को 66 रन पर समेट कर 168 रन की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।   हार्दिक ने तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते हुए चार विकेट झटके। उन्होंने नयी गेंद से गेंदबाजी की शुरुआत करने के बाद में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ मुझे टी 20 अंतरराष्ट्रीय में नयी गेंद से गेंदबाजी करनी होगी क्योंकि इस टीम में दूसरे गेंदबाज नये है और मैं उन्हें मुश्किल भूमिका नहीं देना चाहता। अगर उनके खिलाफ अधिक रन बन गये तो वे दबाव में आ सकते है। मैं खुद जिम्मेदारी लेकर टीम का नेतृत्व करना चाहता हूं।’’
अगली खबर पढ़ें

Ind Vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराकर बनाया रिकाॅर्ड, शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक

97525504
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:31 PM
bookmark
Ind Vs NZ: टीम इंडिया की बात करें तो तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 168 रन से हराने के बाद सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब हो चुके हैं। अहमदाबाद में हुए सीरीज की बात करे तो आखिर मुकाबले मे शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया है। उन्होंने 63 गेंदों पर 126 रन की शानदार पारी खेली है। शतक की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन बना लिया था। जवाब में कीवी (Ind Vs NZ) टीम 12.1 ओवर में 66 रन रन बनाकर आल आउट हो गई थी। हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किया था। पंड्या ने ब्लेयर टिकनर एक रन, लोकी फर्ग्युसन शून्य, ग्लेन फिलिप्स 2 रन और फिन एलेन 3 रन के विकेट लेने में कामयाब हुए थे। यह टी-20 क्रिकेट में रन की बात करें कीवी टीम की सबसे बड़ी हार और भारतीय टीम की सबसे बड़े अंतर से जीत मानी जा रही है। भारत का पिछला रिकॉर्ड 143 रन से जीत हासिल करने का है। टीम इंडिया द्वारा 2018 में आयरलैंड को 143 रन से हराकर मुकाबला जीत लिया था। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम की बात करें तो पहले पाकिस्तान के खिलाफ 2010 में 103 रन से हार गई थी।

टी-20 में हासिल की दूसरी बड़ी जीत

भारत ने टी-20 इंटरनेशनल में किसी टेस्ट टीम की बात करें तो दूसरी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड हासिल करने में कामयाब हुई है। पहले स्थान पर श्रीलंका की टीम पहुंच चुकी है। श्रीलंका की तरफ से 2007 में केन्या को 172 रन से हराने में कामयाब हुई थी।

 शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी

शुभमन गिल ने 126 रन की नाबाद पारी खेलकर न्यूजीलैंड को चुनौती देने में कामयाब हुई थी। उनकी पारी की वजह से भारत ने 20 ओवर में 234 रन बना लिया था। इस विशाल टारगेट के सामने न्यूजीलैंड केवल 66 रन बनाकर आलआउट हो गई थी।

शुभमन गिल बने प्लेयर आफ द मैच

शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन की वजह से उनको प्लेयर आफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वहीं उन्होंने शानदार शतक से न्यूजीलैंड को टक्कर देने में टीम इंडिया कामयाब हुई।