टी-20 वर्ल्ड कप:अक्टूबर 17 से शुरू हो रहा टी-20 का महासंग्राम, 29 दिन में खेले जाएंगे 45 मुकाबले

WhatsApp Image 2021 10 17 at 1.20.21 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:53 PM
bookmark

नई दिल्ली: पांच साल के लम्बे इंतजार के बाद एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप (twenty-20 world cup) का आयोजन हो रहा है। 17 अक्टूबर से क्रिकेट के इस महासंग्राम की शुरुआत हो जाएगी। पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा। जबकि टूर्नामेंट (Tournament) का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को होगा जिसका सभी लोग काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं।

इस बार यूएई टी-20 विश्व कप करेगी होस्ट

वर्ल्ड कप (World Cup) 2021 का आयोजन ओमान और यूएई में हो रहा है, लेकिन इसका होस्ट भारत और बीसीसीआई (BCCI) ही रहेंगे। पहले भारत में ही इसका आयोजन किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर बढ़ने की वजह से इसे यूएई और ओमान में शिफ्ट किया जा चुका है।

कितनी टीम लेंगी टी-20 विश्व कप में हिस्सा

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में 16 टीमें हिस्सा लेने जा रही है। पहला दौर क्वालिफाइंग राउंड (Qualifying round) का होना है। इसमें 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा जा चुका है। दोनों ग्रुप से टॉप-2 स्थान हासिल करने वाले टीमें मुख्य ग्रुप स्टेज के लिए क्वालिफाई हो जाएंगी।

क्वालिफाइंग राउंड की आठ टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी को शामिल किया गया है। मुख्य ग्रुप स्टेज को सुपर 12 Super 12 के नाम से भी बुलाया जाता है। सुपर-12 के दो ग्रुप और इसमें शामिल टीमें को इस तरह से हैं

ग्रुप 1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका A1 और B2

ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, B1 और A2

सुपर-12 में 30 मैचों का आयोजन किया जाना है। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर पाएंगी। इस तरह पूरे टूर्नामेंट को मिलाकर 45 मैच होंगे।

डीआरएस का किया जाएगा इस्तेमाल

पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में डीआरएस (DRS) का इस्तेमाल किया जाएगा। हर टीम को डीआरएस के दो मौके मिलेंगे जिसमें अंपायर के फैसले से संतुष्ट ना होने पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में इसका इस्तेमाल नहीं हुआ था।

टी-20 विश्व कप में भारत की टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, के एल राहुल, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जड़ेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, रविंद्रचंद्रन आश्विन और वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत और ईशान किशन को इस बार टीम में शामिल कर लिया गया है।

अगली खबर पढ़ें

Sports– भारतीय क्रिकेट टीम को मिला नया कोच, इस पूर्व क्रिकेटर के हाथ आया कमान

PicsArt 10 16 11.43.56
राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के नये कोच
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar01 Dec 2025 11:03 AM
bookmark

स्पोर्ट्स खबर– भारतीय क्रिकेट टीम को उनका नया कोच मिल गया है, जो आगामी विश्वकप के लिए टीम को तैयार करेगा। जैसा कि आप सभी जानते हैं लंबे समय से टीम के लिए नए कोच की तलाश जारी थी। जो अब खत्म हो चुकी है और पुराने क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के हाथ में टीम की बागडोर सौंपने का फैसला कर लिया गया है।

इस समय पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री (Ravi Shastri) टीम के कोच के पद पर तैनात है। इस महीने होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद इनका कार्यकाल खत्म हो जाएगा। इसी वजह से काफी दिनों से बीसीसीआई को नए कोच की तलाश थी जो अब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पर आकर खत्म हो गई है।

बीसीसीआई (BCCI) ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के सामने कोच पद पर कार्य करने का ऑफर रखा तो ये राजी हो गए। अब साल 2023 में आने वाले विश्व कप (World Cup) श्रृंखला के लिए ये टीम इंडिया को तैयार करेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दे ये पहली बार नहीं है जब ये टीम इंडिया को कोचिंग देंगे इससे पहले भी इन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम को ट्रेनिंग दिया है। जब भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड और श्रीलंका के दौरे पर खेलने गई थी उस दौरान इन्होंने टीम को गाइड किया था। इसके अलावा राहुल द्रविड़ अंडर-19 क्रिकेट टीम को भी गाइड कर चुके हैं।

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इंडियन क्रिकेट टीम के एक बेहतरीन खिलाड़ी रह चुके हैं। अपने समय में इन्होंने कई बेहतरीन पारियों का प्रदर्शन किया है। ये कप्तानी की भी कमान संभाल चुके हैं। इन्हें मिस्टर कूल के नाम से जाना जाता था। इनके पास क्रिकेट का काफी अच्छा अनुभव है, ऐसे में इनका यह अनुभव कोच के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि T20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) के बाद से ये कोच पद की जिम्मेदारी संभाल लेंगे।

Read This Also-

Cricket: T20 क्रिकेट में विराट कोहली का एक नया रिकॉर्ड

अगली खबर पढ़ें

टीम इंडिया के मेंटर की भूमिका निभाने जा रहे धोनी नहीं लेंगे फीस

DHONI 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:38 AM
bookmark

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MAHENDRA SINGH DHONI) टी-20 वर्ल्ड कप में टीम को मेंटर के रुप में मदद करने जा रहे हैं। लेकिन वे इस काम के लिए बीसीसीआई (BCCI) से कोई फीस नहीं लेंगे जिसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव (SECRETARY) जय शाह ने दी है। शाह ने बताया कि एमएस धोनी टी-20 विश्व कप (WORLD CUP) में भारतीय टीम के मेंटर के रूप में अपनी सेवाओं को देने के लिए कोई मानदेय नहीं देने जा रहे हैं।

मेंटर की भूमिका निभाएंगे एम एस धोनी

अक्टूबर 17 से ओमान और यूएई (UAE) के मैदानों पर टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट (TOURNAMENT) में चुनी गई भारतीय टीम में धोनी को बतौर मेंटर टीम में जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह ड्रेसिंग रूम से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आ सकते हैं। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में धोनी को शामिल करने के लिए भारतीय क्रिकेट की एक साकारात्मक पहल मानी जा रही है। धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

फाइनल में काम आएगा धोनी का अनुभव

भारत ने 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC CHAMPIONS TROPHY) के फाइनल, 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में हुए सेमीफाइनल और इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आसानी से जगह बनाई थी। हालांकि सभी नॉकआउट मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। इस बार धोनी का अनुभव टी 20 वर्ल्ड कप के अहम मैचों में काम आने वाला है।

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (INDIA) का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा। दोनों टीमों के बीच ये महा-मुकाबला दुबई (DUBAI) के मैदान पर खेला जाना है। इसके बाद 31 अक्टूबर को टीम न्यूजीलैंड और 3 नवंबर को अफगानिस्तान के साथ मैच खेलेगी।