अयोध्या में 500 साल बाद मनाई जाएगी ऐतिहासिक दिवाली, रोशनी से जगमगाया शहर

Ewerer
Ayodhya
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:43 PM
bookmark
Ayodhya Diwali 2024: अयोध्या नगरी अपने 'लला' यानी भगवान रामलला के आगमन की खुशी में झूम रही है। 500 वर्षों के बाद रामलला की मौजूदगी में रामनगरी में 35 लाख से अधिक और राम की पैड़ी पर 25 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित होंगे। यह एक ऐतिहासिक और भव्य आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पर्यटन-संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत यूपी के मंत्री भी शामिल होंगे। इस वर्ष का दीपोत्सव विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह रामलला के मंदिर में पहला दीपोत्सव होगा। इसका इंतजार बेसब्री से न सिर्फ अयोध्या, बल्कि समूचा उत्तर प्रदेश कर रहा है।

आयोजन में निकलेंगी 18 झांकियां

आयोजन की शुरुआत साकेत महाविद्यालय से होगी। यहां से 18 झांकियां निकलेंगी। इसमें 11 सूचना व सात पर्यटन विभाग की हैं। यह झांकियां रामायण के प्रसंगों पर आधारित रहेंगी। इस दौरान विभिन्न प्रदेशों के कलाकार अपनी संस्कृति का भी परिचय देंगे। फरुआही, बमरसिया, मयूर, बहरूपिया, अवधी, थारू समेत अनेक लोकनृत्य लोगों को अपनी संस्कृति का परिचय कराएंगे। आतिशबाजी व रंगोली संग शोभायात्रा निकलेगी।

दीपोत्सव आयोजन में बनेगा रिकॉर्ड

दीपोत्सव के नेतृत्वकर्ता, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 2:30 बजे तक अयोध्या पहुंचेंगे और रामकथा पार्क में उतरेंगे। वहां से वह भगवान श्रीराम-सीता के राज्याभिषेक में पहुंचेंगे, जहां सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री और अन्य मंत्री उनके रथ को खींचेंगे। इसके बाद राज्याभिषेक होगा और मुख्यमंत्री आमजन से मुखातिब होंगे। बता दें कि एक और बड़ा रिकॉर्ड बनने जा रहा है, जो सरयू तट पर महाआरती का है। शाम को सरयू आरती में 1100 बटुक, 157 संत और मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे, सभी बटुक एक ही वेशभूषा में नजर आएंगे। लगभग 15 मिनट की इस आरती में इतनी संख्या में बटुकों का जुटना भी रिकॉर्ड है।

लाखों दीप से जगमग होगा अयोध्या

शाम के समय ही दीपों को जगमग करने का कार्य शुरू होगा। 25 लाख दीपों को जगमग करने के लिए राम की पैड़ी समेत 55 घाटों पर 28 लाख दीये बिछाए गए हैं। इन्हें प्रज्ज्वलित करने की जिम्मेदारी अवध विश्वविद्यालय के 30 हजार वॉलंटियर्स को दी गई है। शाम तक सभी दीये जल जाएंगे। इसके बाद गिनीज बुक की टीम ड्रोन से गिनती कर आठ बजे तक रिजल्ट घोषित कर देगी।

500 ड्रोन से होगा भव्य एरियल ड्रोन शो

अयोध्या के आकाश में रंग-बिरंगी रोशनी युक्त 500 ड्रोन के जरिए भव्य एरियल ड्रोन शो का आयोजन होगा। शो के जरिए प्रभु श्री राम, लक्ष्मण और हनुमान जी की वीर मुद्रा का लोग दिव्य दर्शन कर सकेंगे। कार्यक्रम में खासतौर से लेजर लाइट्स, वॉयस ओवर और म्यूजिकल नैरेशन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता नजर आएंगे। दीपोत्सव के दौरान मुख्य कार्यक्रम में 15 मिनट तक एरियल ड्रोन शो आयोजन होगा। इसमें मेड इन इंडिया ड्रोन का इस्तेमाल होगा। ड्रोन शो के जरिए रावण वध, पुष्पक विमान, दीपोत्सव, राम दरबार वाल्मीकि, तुलसीदास व राम मंदिर को भी अयोध्या के आकाश में ड्रोन के जरिए दर्शाया और दिखाया जाएगा। पुराने सरयू पुल पर भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी।

सीएम योगी दीपोत्सव आयोजन होंगे शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में दीपोत्सव का आयोजन होना है। इसमें केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी रहेंगे। 10 नंबर घाट पर ही मंच इत्यादि बनाया गया है, जहां सीएम मौजूद रहेंगे। यहीं पर मुख्यमंत्री को गिनीज बुक की ओर से कीर्तिमान बनाने का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। अभी तक मिली खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री रात में अयोध्या में ही रहेंगे। देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री राम कथा पार्क में आयोजित होने वाली रामलीला का भी अवलोकन करेंगे। सुबह हनुमानगढ़ी व रामलला का दर्शन करने के बाद वह गोरखपुर रवाना होंगे। यह दीपोत्सव भगवान रामलला के मंदिर के निर्माण के बाद पहला बड़ा आयोजन होगा, और इसके लिए व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। Ayodhya Diwali 2024

कार से आता, खूंटे से बंधी बकरियां ले जाता, पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

कार से आता, खूंटे से बंधी बकरियां ले जाता, पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर

Up News 39 1
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:42 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक शातिर बदमाश का आजीबो गरीब मामला सामने आया है। दरअसल पुलिस के हत्थे बांदा का एक शातिर चोर उस वक्त चढ़ा जब वो गांव-देहात और राह चलती बकरियों को चुराकर भाग रहा था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ जारी कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक बांदा जिले का ये शातिर बदमाश सेंट्रो कार से आता था और राह चलती, खूंटे से बंधी बकरियों को लेकर मौके से फुर्र हो जाता था। शातिर बदमाश चुराई गई बकरियों को दूसरे जिले में ले जाकर महंगे दामों में बेच देता था। बांदा पुलिस ने इस चोर को गिरफ्तार करके 8 बकरियां और एक सेंट्रो कार बरामद किया है।

सड़क पर चरती बकरी को कार में लेकर हो जाते हैं फुर्र

जानकारी के अनुसार शातिर बदमाश की पहचान मरका थाना क्षेत्र में बैरफ गांव निवासी रामकिशोर वर्मा पुत्र केशपति के रूप में हुई है। जो सरेराह बकरियों की चोरी करके दूसरे राज्य में बेचा करता था। इस संबंध में बकरी मालिकों ने पुलिस में शिकायत दी थी। बांदा पुलिस के मुताबिक, चोर रामकिशोर अपने साथियों टिर्रा और सोनू के साथ दिन भर सेंट्रो कार से घूमता रहता था और मौका पाते ही सड़क पर चरती बकरियों को उड़ा कर गाड़ी में डालकर फुर्र हो जाते हैं

लोगों को दूर-दूर तक नहीं लगी भनक

शातिर बदमाश चोरी करने के लिए कार का इस्तेमाल करते हैं इसलिए लोगों को इन पर शक नहीं होता था। ऐसे में शातिर धड़ाधड़ बकरियों को चुराकर भाग निकलते थे। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सभी 8 बकरियों को बरामद करते हुए वारदात में इस्तेमाल उसकी कार जब्त कर ली है। पुलिस के मुताबिक आरोपी रामकिशोर ने पूछताछ के दौरान अपने जिन दो साथियों के नाम बताए हैं, उनकी तलाश तेज कर दी गई है। UP News

‘नमो भारत’ में 40 लाख से ज्यादा यात्रियों ने किया सफर, इस खास मौके पर केन्द्रीय मंत्री ने की यात्रा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

छुहारे के लिए घराती-बाराती के बीच चले लात-घूसे, बिन दावत पहुंची पुलिस

UP News 39
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Oct 2024 04:24 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के संभल में उस वक्त बवाल मच गया, जब एक निकाह के दौरान छुहारे लुटाए जा रहे थे। फिर तो ऐसा बवाल शुरू हुआ कि हर कोई देखता रह गया। क्या बाराती और क्या घराती दोनों तरफ से लात-घूंसे चलने शुरू हो गए। मामला इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडों से लेकर कुर्सियां तक चलने लगीं। देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गया और हालात को काबू करने के लिए पुलिस को बुलाया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?

रविवार को संभल के हयात नगर थाना क्षेत्र के सराय तरीन इलाके में एक निकाह समारोह आयोजित किया गया था। ये कार्यक्रम एक मैरिज हॉल में रखा गया था। बारात भी आ गई थी और निकाह की सारी रस्में की जा रही थी। एक तरफ विवाह चल रहा था, दूसरी तरफ मेहमानों की ख़ातिरदारी हो रही थी इसी दौरान निकाह में छुहारे लुटाए जाने लगे। जिसे लूटने के लिए बारातियों में होड़ सी मच गई। इस झपटमारी में लात-घूंसे चलने लगे और हालात बेकाबू हो गए। मामला इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडों से लेकर कुर्सियां तक चलने लगीं। मामला इतना बढ़ गया कि हालात को काबू करने के लिए पुलिस बुलाई गई। यह घटना निकाह समारोह की शांति और सम्मान को तार-तार कर देती है।

छुहारे लूटने के लिए मची अफरा-तफरी

निकाह समारोह में छुहारे लुटाए जाने की रस्म में बारातियों की उत्साह और होड़ ने अफरा-तफरी का माहौल बना दिया। इसके बाद तो शादी में अफरा-तफरी का माहौल शुरू हो गया और बारातियों में छुहारे लूटने के लिए छीना-झपटी शुरू हो गई। फिर तो ऐसा बवाल शुरू हुआ कि हर कोई देखता रह गया। क्या बाराती और क्या घराती दोनों तरफ से लात-घूंसे चलने शुरू हो गए। लोगों के हाथ में जो लगा वो फेंकना शुरू कर दिया, तो कही लाठी डंडे चलने लगे। जब कुछ हाथ नहीं लगा तो लोगों ने मेहमानों के लिए लगाई गई कुर्सियां ही बरसानी शुरू दी। जिसके बाद घरातियों को पुलिस तक बुलानी पड़ गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। इस बीच पुलिस को हल्की-फुल्की लाठियां भांजनी पड़ीं। मामला शांत होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। बता दें कि पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर इस तरह घटनाएं ठीक नहीं है. ऐसे मामलों में सख़्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों को अनुशासित रहने की ज़रूरत है। पुलिस ने शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए कड़ा रुख अपनाया है।

Reel का ऐसा चस्का कि बच्चे मां-बाप का दामन छोड़ने को तैयार, UP का अजीबो गरीब मामला

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।