Ajay Mishra Teni Viral Video :विवादित केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने भाकियू नेता राकेश टिकैत के खिलाफ मोर्चा खोला, कहा दो कौड़ी का आदमी

लखीमपुर कार्यालय में उन्होंने अपने समर्थकों के बीच कहा कि राकेश टिकैट दो कौड़ी का आदमी है। इस दौरान टेनी ने आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया। अजय मिश्र टेनी ने कहा कि जिसका जो व्यवहार होता है, वह उसके अनुरूप व्यवहार करता है। फिर चाहे जितने राकेश टिकैत-विकैत जितने आएं, मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, दो कौड़ी का आदमी है। दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्त हो गई। इसके साथ ही अजय मिश्र टेनी ने कहा कि इस तरह का व्यक्ति किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता है, इसलिए मैं ऐसे लोगों को जवाब भी नहीं देता हूं।किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का विवादित वीडियो, बताया राकेश टिकैत को ‘दो कौड़ी का आदमी’#AjayMishraTeni #LakhimpurKheri #RakeshTikait pic.twitter.com/U8zMnSKNMc
— Chetna Manch (@ManchChetna) August 23, 2022
अगली खबर पढ़ें
लखीमपुर कार्यालय में उन्होंने अपने समर्थकों के बीच कहा कि राकेश टिकैट दो कौड़ी का आदमी है। इस दौरान टेनी ने आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया। अजय मिश्र टेनी ने कहा कि जिसका जो व्यवहार होता है, वह उसके अनुरूप व्यवहार करता है। फिर चाहे जितने राकेश टिकैत-विकैत जितने आएं, मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, दो कौड़ी का आदमी है। दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्त हो गई। इसके साथ ही अजय मिश्र टेनी ने कहा कि इस तरह का व्यक्ति किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता है, इसलिए मैं ऐसे लोगों को जवाब भी नहीं देता हूं।किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का विवादित वीडियो, बताया राकेश टिकैत को ‘दो कौड़ी का आदमी’#AjayMishraTeni #LakhimpurKheri #RakeshTikait pic.twitter.com/U8zMnSKNMc
— Chetna Manch (@ManchChetna) August 23, 2022
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







