UP League: नोएडा की टीम ने यूपी लीग में की धमाकेदार शुरुआत, पहले ही मैच को जीत बजाया अपने नाम का डंका

Upcl
UP League
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:03 PM
bookmark
UP League: यूपी की पहली लीग की 30 अगस्त को शुरुआत हो गई। इस टूर्नामेंट का पहला मैच नोएडा सुपर किंग्स और कानपुर सुपर स्टार के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच को नोएडा सुपर किंग्स ने 16 रनों से अपने नाम किया। नोएडा की इस जीत में ओपनर समर्थ सिंह और अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अहम भूमिका निभाई। इस जीत से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खुशी का माहौल है। अपनी टीम के प्रदर्शन से और इस जीत से क्षेत्र के लोग खुश नजर आए।

UP League इस मैच में नोएडा की पहले बल्लेबाजी

https://twitter.com/t20uttarpradesh/status/1696950960923488392?s=20 कभी इधर तो कभी उधर झूलते मैच में नोएडा के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। नोएडा की टीम की शुरुआत अच्छी रही। दोनों ओपनर्स ने मिलकर पहले विकेट की साझेदारी में 47 जोड़े। लेकिन इसके बाद कानपुर की टीम के विकेट तेजी से गिरे। जिसमें कप्तान नितीश राणा का विकेट भी शामिल था। जिसके कारण नोएडा की पारी लड़खड़ाती नजर आई। लेकिन नोएडा के ओपनर समर्थ सिंह ने एक छोर संभाले रखा, वो एक एंड से टिके रहे और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक 91 रनों की पारी खेली। समर्थ की पारी के सहारे नोएडा ने स्कोर को बड़ा बनाया। उनकी पारी के दम पर नोएडा सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 169 रनों का स्कोर खड़ा किया।

शुरू में पारी लड़खड़ाने के बाद कप्तान अक्षदीप ने टीम को जीत के नजदीक पहुंचाया 

https://twitter.com/t20uttarpradesh/status/1696945417735295053?s=20 कानपुर की पारी शुरुआत में ही कुछ लड़खड़ाती दिखी, बड़े लक्ष्य के दबाव में उसके विकेट गिरने शुरू हो गए। भुवनेश्वर कुमार ने एक तरफ से रनों का सूखा कर दिया । जिसके कारण दबाव में कानपुर के विकेट गिरने का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि अंत मे जाकर ही थमा। UP League हालांकि कप्तान अक्षदीप ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से कानपुर की टीम को अंत तक मैच में बनाए रखा। अंतिम 2 ओवरों में कानपुर की टीम को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे। अक्षदीप के क्रीज़ पर मौजूद होने के कारण ये लक्ष्य संभव था। UP League लेकिन भुवी ने 19वां ओवर बहुत ही कमाल का डाला। जिसमें उन्होंने केवल 3 रन दिए और अक्षदीप को चलता भी किया। जिसके कारण ये मैच कानपुर के हाथ से निकल गया। इस मैच में समर्थ सिंह को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

लीग की शुरुआत हुई रंगारंग कार्यक्रम के साथ

https://twitter.com/t20uttarpradesh/status/1696875274997248007?s=20 यूपी टी20 लीग की शुरुआत 30 अगस्त को शुरुआत सायं 5 बजे एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुई। इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सिलेब्रिटीज टाइगर श्रॉफ, अमीषा पटेल, मनीष पॉल, मीत ब्रदर्स आदि अपनी शानदार परफ़ोर्मेंस से जलवे बिखेरे। वहाँ उपस्थित लोगों ने उस कार्यक्रम का पूरा आनंद लिया।

UP League

अगली खबर

Kota Suicide Cases: लगातार हो रही छात्रों की मौत के बाद उठा सवाल, क्यों बन रहा है कोटा सुसाइड सेंटर? कारण और उपाय, एक समीक्षा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

यूपी रोडवेज से बर्खास्त मोहित यादव की मौत का मामला: "बेटा ही सहारा था",जानिए परिचालक मोहित यादव के परिवार का दर्द

Mohit
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 12:36 AM
bookmark

सार

Uttar Pradesh News: यूपी रोडवेज से बर्खास्त संविदा परिचालक मोहित यादव की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। प्रशासन की इस कार्रवाई से नाराज लोगों की सोशल मीडिया पर तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वहीं परिवार भी नौकरी से निकाले जाने की वजह से तनाव में होने की बात कह रहा है। मोहित के पिता राजेंद्र यादव का कहना है कि हमारे घर की दैनिक स्थिति बहुत खराब है। मेरा एक ही बेटा था, जो मेरे घर का गुजर बसर कर रहा था। अब मेरा बेटा भी मुझसे छिन गया है। क्योंकि नौकरी जाने के बाद से वह काफी परेशान रहने लगा था और तनाव में आकर शराब भी पीने लगा था।

विस्तार

नौकरी जाने के बाद से तनाव में थे मोहित- पत्नी

मोहित की पत्नी रिंकी यादव ने बताया कि उसकी शादी 5 साल पहले हुई थी। जब से शादी हुई है तब से हम लोग खुश रहते थे लेकिन 3 तारीख को नौकरी जाने के बाद से मेरे पति मोहित गुमसुम से रहने लगे थे। वह तनाव में थे। रविवार शाम को घर से बाहर गए थे, फिर लौटकर नहीं आए। सुबह उनकी मौत की सूचना मिली। हमारा एक 4 साल का बेटा है। रिंकी का आरोप है कि नौकरी जाने की वजह से ही मोहित ने अपनी जान दी है। बता दें कि बीते सोमवार को गुरु थाना क्षेत्र के ऊष्मा रेलवे फाटक के सामने संविदा परिचालक मोहित ने अपनी जान दे दी थी। घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया फिर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। Uttar Pradesh News:

नमाज पढ़वाने का था आरोप

मोहित यादव (36) मैनपुरी जिले के घिरोर थाना गांव खुशी का रहने वाला था। वह बरेली डिपो में पिछ्ले 8 साल से संविदा परिचालक था। 3 जून को मोहित का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बरेली दिल्ली हाईवे पर उस पर बस रोककर दो यात्रियों को नमाज पढ़वाने का आरोप लगा था। वहीं एक सवारी ने बरेली रोडवेज के रीजनल मैनेजर को घटना की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही सभी डिपो को निर्देश दिया गया कि बिना कारण बस को रोका ना जाए। अगर कुछ इमरजेंसी की वजह से बस रोकनी पड़े, तो इसकी जानकारी अधिकारियों को दी जाए। Uttar Pradesh News:

बड़ी खबर : गाजियाबाद में चैंबर में घुसकर वकील की गोली मारकर हत्या, हत्यारे फरार

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें। ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।  
अगली खबर पढ़ें

Ghosi By election: घोसी उपचुनाव बना नाक का सवाल, महंगाई- बेरोजगारी और विकास के मुद्दे पर बीजेपी पर खूब बरसे अखिलेश यादव

Ghosi
Ghosi By election
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:40 AM
bookmark
Ghosi By election: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट का होने वाला चुनाव बेहद महत्वपूर्ण होता जा रहा है। बीजेपी और सपा के लिए साख का विषय बन गया है। बीजेपी इसे जीतने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। वहीं सपा भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। अखिलेश इस सीट को जीतकर देश की राजनीति में बड़ा सन्देश देना चाहते हैं और बीजेपी इन्हें पराजित करके अपनी एकजुटता दिखाना चाहती है। लेकिन इस चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने जनसभा करके राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। 40 मिनट के संबोधन में बीजेपी को आईना दिखाने का काम किया है।

बीजेपी के खिलाफ जमकर बोले अखिलेश

अखिलेश यादव से पहले उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव और रामगोपाल यादव घोसी में डेरा डाले हैं। वहीं बीते मंगलवार को सपा अध्यक्ष ने भी चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया है। करीब 40 मिनट के भाषण में सपा मुखिया ने बीजेपी के खिलाफ जमकर जुबानी हमला किया। जाति-धर्म से लेकर बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर अखिलेश ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों में फूट डालने का काम करते हैं इसलिए इन्हे मऊ की घोसी सीट पर पराजित करके केंद्र की राजनीति में सन्देश देने का काम करना है।

Uttar Pradesh News: लोकसभा से पहले बड़ी अग्निपरीक्षा- अखिलेश

40 मिनट के सम्बोधन में अखिलेश ने गठबंधन के साथियों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक दल पहले दूर थे वो भी अब सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह का समर्थन कर रहे है। इसलिए ये लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ी अग्निपरीक्षा है। यही नहीं अखिलेश ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि सरकार प्रशासन के जरिए चुनाव को बाधित करा सकती है इसलिए जनता से हर तरह से मुकाबला करने की बात कही है।

Ghosi By election: 2 सितम्बर को सीएम करेंगे जनसभा

बता दें कि बीते दिनों रामपुर में हुए उपचुनाव में जिस तरह से हार का सामना करना पड़ा। उसे सपा अब दोहराना नहीं चाहती है। यही वजह भी है सपा के दिग्गज नेताओं के साथ अखिलेश यादव भी मोर्चा संभाल चुके हैं। उनका दावा है घोसी में सुधाकर सिंह चुनाव जीतेंगे और यहाँ की अव्यस्थाओं को दूर करने का काम करेंगे। क्योंकि खुदको पिछड़ों का हितैषी बताने वाले दारा सिंह अपने स्वार्थ के लिए बीजेपी में गए हैं। हालाकिं 2 सितम्बर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घोसी जाकर बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।

बीजेपी ने खेला बड़ा दांव- श्याम किशोर

राजनीतिक विशेषज्ञ श्याम किशोर त्रिपाठी ने कहा कि पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी ने दारा सिंह चौहान और ओम प्रकाश राजभर को अपने पाले में लाकर एक बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान के जरिए पार्टी उम्मीद कर रही है कि ओबीसी वोट बैंक का बिखराव रोकने में सफलता मिलेगी। भाजपा की रणनीति वोट बैंक को एक पाले में लाकर विनिंग कांबिनेशन तैयार करने की कोशिश में है। इसलिए Ghosi By election  इस विनिंग कांबिनेशन का लिटमस टेस्ट साबित हो सकता है।

Uttar Pradesh News: सहयोगी दल भी झोंक रहें ताकत

बता दें कि भाजपा छोड़ कर समाजवादी पार्टी में गए दारा सिंह चौहान की घर वापसी हुई। समाजवादी पार्टी के साथ-साथ उन्होंने यूपी विधानसभा सदस्य की सदस्यता से भी इस्तीफा दिया। इसके बाद उप चुनाव की घोषणा हुई। 5 सितंबर को वोट डाले जाएंगे। 8 सितंबर को परिणाम आएगा। लेकिन, यह परिणाम भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चुनावी परिणाम के जरिए दोनों ही गठबंधन अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। ऐसे में Ghosi By election एनडीए और I.N.D.I.A. की राजनीतिक पकड़ का विषय बन गया है। यही वजह है कि एनडीए के घटक दलों ने भी अपनी ताकत घोसी सीट पर दिखानी शुरू कर दी है।

Noida News : नोएडा- दिल्ली की बहनों को मेट्रो का तोहफा, किया ये बड़ा काम

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।