UP League: नोएडा की टीम ने यूपी लीग में की धमाकेदार शुरुआत, पहले ही मैच को जीत बजाया अपने नाम का डंका

UP League इस मैच में नोएडा की पहले बल्लेबाजी
https://twitter.com/t20uttarpradesh/status/1696950960923488392?s=20 कभी इधर तो कभी उधर झूलते मैच में नोएडा के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। नोएडा की टीम की शुरुआत अच्छी रही। दोनों ओपनर्स ने मिलकर पहले विकेट की साझेदारी में 47 जोड़े। लेकिन इसके बाद कानपुर की टीम के विकेट तेजी से गिरे। जिसमें कप्तान नितीश राणा का विकेट भी शामिल था। जिसके कारण नोएडा की पारी लड़खड़ाती नजर आई। लेकिन नोएडा के ओपनर समर्थ सिंह ने एक छोर संभाले रखा, वो एक एंड से टिके रहे और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक 91 रनों की पारी खेली। समर्थ की पारी के सहारे नोएडा ने स्कोर को बड़ा बनाया। उनकी पारी के दम पर नोएडा सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 169 रनों का स्कोर खड़ा किया।शुरू में पारी लड़खड़ाने के बाद कप्तान अक्षदीप ने टीम को जीत के नजदीक पहुंचाया
https://twitter.com/t20uttarpradesh/status/1696945417735295053?s=20 कानपुर की पारी शुरुआत में ही कुछ लड़खड़ाती दिखी, बड़े लक्ष्य के दबाव में उसके विकेट गिरने शुरू हो गए। भुवनेश्वर कुमार ने एक तरफ से रनों का सूखा कर दिया । जिसके कारण दबाव में कानपुर के विकेट गिरने का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि अंत मे जाकर ही थमा। UP League हालांकि कप्तान अक्षदीप ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से कानपुर की टीम को अंत तक मैच में बनाए रखा। अंतिम 2 ओवरों में कानपुर की टीम को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे। अक्षदीप के क्रीज़ पर मौजूद होने के कारण ये लक्ष्य संभव था। UP League लेकिन भुवी ने 19वां ओवर बहुत ही कमाल का डाला। जिसमें उन्होंने केवल 3 रन दिए और अक्षदीप को चलता भी किया। जिसके कारण ये मैच कानपुर के हाथ से निकल गया। इस मैच में समर्थ सिंह को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।लीग की शुरुआत हुई रंगारंग कार्यक्रम के साथ
https://twitter.com/t20uttarpradesh/status/1696875274997248007?s=20 यूपी टी20 लीग की शुरुआत 30 अगस्त को शुरुआत सायं 5 बजे एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुई। इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सिलेब्रिटीज टाइगर श्रॉफ, अमीषा पटेल, मनीष पॉल, मीत ब्रदर्स आदि अपनी शानदार परफ़ोर्मेंस से जलवे बिखेरे। वहाँ उपस्थित लोगों ने उस कार्यक्रम का पूरा आनंद लिया।UP League
अगली खबर
Kota Suicide Cases: लगातार हो रही छात्रों की मौत के बाद उठा सवाल, क्यों बन रहा है कोटा सुसाइड सेंटर? कारण और उपाय, एक समीक्षा
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।अगली खबर पढ़ें
UP League इस मैच में नोएडा की पहले बल्लेबाजी
https://twitter.com/t20uttarpradesh/status/1696950960923488392?s=20 कभी इधर तो कभी उधर झूलते मैच में नोएडा के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। नोएडा की टीम की शुरुआत अच्छी रही। दोनों ओपनर्स ने मिलकर पहले विकेट की साझेदारी में 47 जोड़े। लेकिन इसके बाद कानपुर की टीम के विकेट तेजी से गिरे। जिसमें कप्तान नितीश राणा का विकेट भी शामिल था। जिसके कारण नोएडा की पारी लड़खड़ाती नजर आई। लेकिन नोएडा के ओपनर समर्थ सिंह ने एक छोर संभाले रखा, वो एक एंड से टिके रहे और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक 91 रनों की पारी खेली। समर्थ की पारी के सहारे नोएडा ने स्कोर को बड़ा बनाया। उनकी पारी के दम पर नोएडा सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 169 रनों का स्कोर खड़ा किया।शुरू में पारी लड़खड़ाने के बाद कप्तान अक्षदीप ने टीम को जीत के नजदीक पहुंचाया
https://twitter.com/t20uttarpradesh/status/1696945417735295053?s=20 कानपुर की पारी शुरुआत में ही कुछ लड़खड़ाती दिखी, बड़े लक्ष्य के दबाव में उसके विकेट गिरने शुरू हो गए। भुवनेश्वर कुमार ने एक तरफ से रनों का सूखा कर दिया । जिसके कारण दबाव में कानपुर के विकेट गिरने का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि अंत मे जाकर ही थमा। UP League हालांकि कप्तान अक्षदीप ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से कानपुर की टीम को अंत तक मैच में बनाए रखा। अंतिम 2 ओवरों में कानपुर की टीम को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे। अक्षदीप के क्रीज़ पर मौजूद होने के कारण ये लक्ष्य संभव था। UP League लेकिन भुवी ने 19वां ओवर बहुत ही कमाल का डाला। जिसमें उन्होंने केवल 3 रन दिए और अक्षदीप को चलता भी किया। जिसके कारण ये मैच कानपुर के हाथ से निकल गया। इस मैच में समर्थ सिंह को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।लीग की शुरुआत हुई रंगारंग कार्यक्रम के साथ
https://twitter.com/t20uttarpradesh/status/1696875274997248007?s=20 यूपी टी20 लीग की शुरुआत 30 अगस्त को शुरुआत सायं 5 बजे एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुई। इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सिलेब्रिटीज टाइगर श्रॉफ, अमीषा पटेल, मनीष पॉल, मीत ब्रदर्स आदि अपनी शानदार परफ़ोर्मेंस से जलवे बिखेरे। वहाँ उपस्थित लोगों ने उस कार्यक्रम का पूरा आनंद लिया।UP League
अगली खबर
Kota Suicide Cases: लगातार हो रही छात्रों की मौत के बाद उठा सवाल, क्यों बन रहा है कोटा सुसाइड सेंटर? कारण और उपाय, एक समीक्षा
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







