कड़वा सच : मुख्यमंत्री का 150 लाख का मंच बनेगा दो दिन में, सड़कों के गड्ढे ले रहे हैं जान

WhatsApp Image 2022 08 23 at 11.36.40 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:33 AM
bookmark
Ghaziabad : गाजियाबाद। सरकारी कामकाज की रफ्तार देखनी हो तो यहां की सड़क और हवाई यातायात से जुड़े दो प्रकरण ही हकीकत बयान करने के लिए काफी हैं। मेरठ रोड पर जानलेवा गड्ढे ने सरोज त्यागी नाम की महिला की जान ले ली। मेरठ रोड हाइवे के रखरखाव की जिम्मेदारी नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (एनसीआरटीसी) की है। हादसे के बाद हरकत में आए एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि मेरठ रोड के गड्ढे भरने का काम एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। यह हादसा और एनसीआरटीसी के अधिकारियों की यह पेशकश मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़कों के दावों की पोल खोलता है। इस खबर का दूसरा पहलू यह है कि मुख्यमंत्री का हापुड़ दौरा शीघ्र ही प्रस्तावित है। प्रशासनिक स्तर पर उनके आने की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। जिन्हें दो दिन में ही पूरा किया जाना है। सवाल यह उठता है कि मुख्यमंत्री यदि सड़क मार्ग से गुजरते तो क्या एनसीआरटीसी को गड्ढे भरने में एक हफ्ते का समय ही लगता? खैर... अब आते हैं पहली खबर पर। मुरादनगर के कनौजा गांव निवासी संजीव त्यागी अपनी पत्नी सरोज के साथ मोटर साइकिल से राजनगर एक्सटेंशन की ओर जा रहे थे। मोरटा के पास टूटी सड़क के एक गहरे गड्ढे में उनकी मोटर साइकिल असंतुलित होकर सड़क के बीचो-बीच फिसल गई। पीछे से आ रही रोडवेज की बस ने दंपत्ति को रौंद दिया। सरोज त्यागी की मौके पर ही मौत हो गई। संजीव त्यागी अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं। मेरठ से कौशांबी जा रही भैंसाली डिपो की बस को चालक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे का दोषी चालक को मानते हुए पुलिस उसकी तलाश में जमीन आसमान एक किए जा रही है। जबकि ट्रैफिक पुलिस की ओर से मेरठ रोड पर एक दर्जन स्थान ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किए गए थे। उसका विवरण ट्रैफिक पुलिस की ओर से संबंधित लोक निर्माण विभाग को भेजा गया था। इन गड्ढों के भराव के लिए एनसीआरटीसी को भी कई बार चेताया गया था। सवाल उठता है कि ट्रैफिक पुलिस की हादसे की तमाम संभावनाओं को नजरअंदाज कर हाथ पर हाथ धरे बैठे कारपोरेशन के जिम्मेदार अधिकारियों को भी सरोज त्यागी की मौत का जिम्मेदार क्यों न माना जाए? इस खबर के विपरीत यह देखना भी दिलचस्प है कि वीवीआईपी के आगमन को लेकर सरकारी मशीनरी युद्धस्तर पर काम कैसे करती हैं? मुख्यमंत्री का शीघ्र ही हापुड़ द्वारा प्रस्तावित है। उनके आवागमन की तैयारियों में कई सरकारी मशीनरी जुटी हुई हैं। उनमें से एक है लोक निर्माण विभाग हापुड़। वह हेलीपैड का निर्माण करा रही है। उसके लिए विभागीय तौर पर निविदा आमंत्रित की गई है और काम समाप्ति की अवधि दो दिन निर्धारित की गई है। दूसरी एजेंसी है लोक निर्माण विभाग बुलंदशहर। उसके जिम्मे मुख्यमंत्री के आवागमन पर जनसभा एवं शिलान्यास, लोकार्पण कार्यक्रम के लिए पंडाल, मंच, स्विस कॉटेज आदि की व्यवस्था करना है। करीब 150 लाख रुपये के इस कार्य को पूर्ण करने की अवधि भी दो दिन ही निर्धारित है। हो सकता है कि करीब 02 करोड़ रुपये का यह कार्य दो दिन से भी कम अवधि में पूर्ण हो जाए। लेकिन, प्रदेश की सड़कों के जानलेवा गड्ढे कब भरेंगे? इस सवाल का जवाब ढूंढ पाना भी मुश्किल है। कोई ढूंढ सके तो बताना।
अगली खबर पढ़ें

Ajay Mishra Teni Viral Video :विवादित केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने भाकियू नेता राकेश टिकैत के खिलाफ मोर्चा खोला, कहा दो कौड़ी का आदमी

Download 1 6
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:34 AM
bookmark
Lucknow : लखनऊ। देश की राजनीति में बीते कुछ वर्षों में नेताओं में सियासी सहनशीलता खत्म सी हो चली है। बदजुबानी भी निचले स्तर तक आ पहुंची है। संवैधानिक पदों पर बैठे लोग भी कुछ भी बोलने से परहेज नहीं कर रहे हैं। देश के विवादित केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लखीमपुर खीरी में किसानों के धरने के दौरान बीते वर्ष तीन अक्टूबर को उपद्रव के बाद हिंसा में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत के मामले में फजीहत झेल रहे केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने एक बार फिर देश के प्रसिद्ध किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया है। लखीमपुर में बीते दिनों संयुक्त किसान मोर्चा के धरने के दौरान अजय मिश्र टेनी को पद से हटाने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए टेनी ने किसान नेता राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमी बताया है। लखीमपुर खीरी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद केन्द्र सरकार में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने किसान नेता राकेश टिकैत के बारे में कहा है कि टिकैत दो कौड़ी का आदमी है। टेनी बीते दिनों लखीमपुर खीरी में किसानों के धरने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। लखीमपुर खीरी में सयुंक्त किसान मोर्चा ने 75 घंटे तक धरना दिया। इस धरने को लेकर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि आप लोग अपना काम करते रहिए। क्षेत्र में विकास के काम को देखिए और कराइए। किसान नेताओं का काम है, बात करना। आप लोग तो जानते हो कि लोग बोलते रहते हैं और काम करने वाले अपना काम करते रहते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मान लीजिए गाड़ी से लखनऊ जा रहे हैं, गाड़ी की तेज रफ्तार है। इसी दौरान कुत्ते भोंकने लगते हैं। कई बार पीछे लग जाते हैं। यह तो उनका स्वाभाव है, आप उनको बदल नहीं सकते हैं। हमारे लोगों का ऐसा स्वाभाव नहीं है, जो चीज जब सामने आती है तो मैं सभी का पूरा जवाब देता हूं। आप भी सुनिये, क्या-क्या कहा गृह राज्यमंत्री ने :-    लखीमपुर कार्यालय में उन्होंने अपने समर्थकों के बीच कहा कि राकेश टिकैट दो कौड़ी का आदमी है। इस दौरान टेनी ने आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया। अजय मिश्र टेनी ने कहा कि जिसका जो व्यवहार होता है, वह उसके अनुरूप व्यवहार करता है। फिर चाहे जितने राकेश टिकैत-विकैत जितने आएं, मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, दो कौड़ी का आदमी है। दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्त हो गई। इसके साथ ही अजय मिश्र टेनी ने कहा कि इस तरह का व्यक्ति किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता है, इसलिए मैं ऐसे लोगों को जवाब भी नहीं देता हूं।
अगली खबर पढ़ें

UP News : गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की एडीसीपी अंकिता शर्मा का कानपुर तबादला

WhatsApp Image 2022 08 23 at 10.52.59 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Aug 2022 04:23 PM
bookmark
Lucknow : लखनऊ। दुनियाभर में चर्चा का विषय बने हुए श्रीकांत त्यागी प्रकरण में विशेष ‘सक्रियता’ बरतने वाली नोएडा कमिश्नरी की अपर पुलिस उपायुक्त एडीसीपी अंकिता शर्मा का तबादला कर दिया गया है। अंकिता शर्मा ने ही श्रीकांत त्यागी और ओमैक्स सोसायटी में रहने वाली पीड़ित महिला के बीच हुए विवाद की जांच की थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें 2018 बैच के 12 आईपीएस अधिकारियों को सहायक पुलिस अधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। इन्हीं तबादलों में अंकिता शर्मा भी शामिल है। उन्हें नोएडा कमिश्नरेट से कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है। उनके स्थान पर लखनऊ में तैनात अनिल कुमार यादव को भेजा गया है। तबादला सूची में एक डीआईजी व एक पुलिस अधीक्षक को भी इधर से उधर किया गया है। इनके अलावा बरेली में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविन्द्र कुमार को पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर कमिश्नरेट के पद पर तैनाती दी गई है। 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में तैनात सेनानायक अखिलेश कुमार चौरसिया को स्थापना में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। गाजियाबाद में सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर को अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर लखनऊ में तैनाती दी गई है। अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सैयद अली अब्बास को लखनऊ में ही तैनाती दे दी गई है। 2018 बैच के साद मियां को बरेली से कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर, मनीष कुमार शांडिल्य को अलीगढ़ से वाराणसी कमिश्नरेट, सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा को कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर से अपर पुलिस आयुक्त कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट, राहुल भाटी को गोरखपुर से बरेली भेजा गया है। आईपीएस अभिषेक भारती को प्रयागराज से गाजीपुर, संदीप कुमार मीणा को मथुरा से मुरादाबाद, संतोष कुमार मीणा को वाराणसी से प्रयागराज, अनिरुद्ध कुमार को अभिसूचना मु यालय लखनऊ से फतेहपुर और लखन सिंह यादव को वाराणसी से पुलिस कमिश्नरेट कानपुर भेजा गया है।