Saturday, 21 June 2025

Stock Market: 6 दिनों में सेंसेक्स 4154 अंक उछला,निवेशकों की बंपर कमाई

Stock Market: शेयर बाजार एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है। लगातार छह दिनों तक तेजी दिखाने वाले…

Stock Market: 6 दिनों में सेंसेक्स 4154 अंक उछला,निवेशकों की बंपर कमाई

Stock Market: शेयर बाजार एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है। लगातार छह दिनों तक तेजी दिखाने वाले इस बाजार ने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है। 17 मार्च से 24 मार्च के बीच सेंसेक्स में 4154 अंकों की बढ़त देखने को मिली, जिससे निवेशकों को करीब 25.69 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ। आइए समझते हैं कि आखिर इस शानदार तेजी के पीछे क्या कारण हैं और यह रैली कितने समय तक जारी रह सकती है।

शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल

बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 1,078.88 अंक की छलांग लगाकर 77,984.38 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 323.55 अंकों की तेजी के साथ 23,673.95 अंक पर पहुंच गया। अगर 17 मार्च के आंकड़ों को देखें तो सेंसेक्स 73,830.03 अंक पर था, जो अब 77,984.38 पर बंद हुआ है। इस जबरदस्त बढ़त के चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 3,92,80,378 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,18,49,900.41 करोड़ रुपये हो गया है।

तेजी के मुख्य कारण

  1. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की वापसी: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने भारतीय बाजार में खरीदारी शुरू कर दी है। पिछले चार में से तीन कारोबारी सत्रों में FII ने लगातार खरीदारी की है। 21 मार्च को ही उन्होंने 7,470 करोड़ रुपये का निवेश किया, जिससे बाजार में सकारात्मक धारणा बनी।
  2. घरेलू अर्थव्यवस्था में मजबूती: अमेरिका में टैरिफ को लेकर चिंता बनी हुई है, लेकिन भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था और उचित वैल्यूएशन के चलते निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। घरेलू निवेशकों की सक्रियता भी बाजार में तेजी का एक अहम कारण रही है।
  3. अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट और मजबूत रुपया: डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है, वहीं अमेरिका में 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड में करीब 40 बेसिस पॉइंट की गिरावट देखी गई है। इससे निवेशकों ने अमेरिकी बाजार से पूंजी निकालकर भारत जैसे उभरते बाजारों में निवेश करना शुरू कर दिया है।
  4. तकनीकी मजबूती: निफ्टी ने पिछले सप्ताह एक मजबूत व्हाइट-बॉडी मारुबोजू कैंडल बनाई है, जो बाजार की मजबूती को दर्शाती है। साथ ही, फरवरी के नुकसान की लगभग पूरी भरपाई हो चुकी है। इससे यह संकेत मिलता है कि बाजार निकट भविष्य में और मजबूती दिखा सकता है। Stock Market:

 

CUET UG 2025 : आवेदन करने का आज अंतिम अवसर, जानें करेक्शन की तिथि

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post