Wednesday, 2 April 2025

24 फरवरी से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का सत्र, 25 को पेश की जाएगी CAG रिपोर्ट

Delhi Assembly Session 2025 : दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है जो तीन…

24 फरवरी से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का सत्र, 25 को पेश की जाएगी CAG रिपोर्ट

Delhi Assembly Session 2025 : दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है जो तीन दिनों तक चलेगा। इस सत्र में पहले दिन यानी 24 फरवरी को विधायकों की शपथ ग्रहण समारोह होगा और इसके बाद स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव भी किया जाएगा। अगले दिन, 25 फरवरी को भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की 14 लंबित रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा।

संबोधन के बाद सदन में किया जाएगा पेश

यह रिपोर्ट आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए विभिन्न कामकाज के बारे में है, जिसे एलजी के संबोधन के बाद सदन में पेश किया जाएगा। इस सत्र का उद्देश्य विधानसभा में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा करना और सरकारी कार्यों की पारदर्शिता को सुनिश्चित करना है। बता दें कि, यह सत्र दिल्ली की राजनीति में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जहां सरकार के कामकाज की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होगी।

मोहल्ला क्लीनिक पर चलेगा दिल्ली सरकार का डंडा, लिया बड़ा फैसला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post