Sunday, 26 January 2025

Delhi Bomb Threats- दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, कई स्कूल बंद

Delhi Bomb Threats-राजधानी दिल्ली से एक बड़ी और हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दिल्ली के कई नामी स्कूलों…

Delhi Bomb Threats- दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, कई स्कूल बंद

Delhi Bomb Threats-राजधानी दिल्ली से एक बड़ी और हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दिल्ली के कई नामी स्कूलों समेत लगभग 40 स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी वाला ईमेल मिला है। इन स्कूलों की लिस्ट में आरके पुरम दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल का नाम भी शामिल है।

40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से सहमी दिल्ली (Delhi Bomb Threats):

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरके पुरम दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल समेत दिल्ली के लगभग 40 बड़े स्कूलों को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। स्कूलों को ये धमकी भरा ईमेल सोमवार को प्राप्त हुआ। इसके तुरंत बाद पुलिस को इसकी इनफॉर्मेशन दी गई। इस धमकी भरे ईमेल के बाद आनंद आनंद में दिल्ली के कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

ईमेल में की गई पैसे की मांग:

दिल्ली पुलिस के मुताबिक सोमवार को दिल्ली के कई बड़े स्कूलों जैसे डीपीएस आर के पूरम, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल जैसे कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। स्कूल को भेजे गए ईमेल में लिखा है कि – ” मैंने इमारतों के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए गए हैं। इससे इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बमों के फटने से कई लोग घायल हो जाएंगे। अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा।”

इस ईमेल के बाद स्कूल के बिल्डिंग की जांच भी की गई। हालांकि इसमें बम मिलने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर साधा निशाना:

इस धमकी भरी ईमेल के बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर निशाना चाहते हुए कहां है कि- दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह जानकर हमें झटका लगा है। हमारे बच्चे सुरक्षित नहीं है। भाजपा ने दिल्ली में डर का माहौल बना दिया है। कानून व्यवस्था चरमरा गई है। अगर राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षित नहीं है तो केंद्र सरकार क्या कर रही है। मैं दिल्ली में ऐसा डर का माहौल कभी नहीं देखा।”

नोएडा एयरपोर्ट पर आज से शुरू होंगे ट्रायल्स, जानें कब शुरू होगी फ्लाइट्स

 

जानकारी के लिए आपको बता दे, यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के किसी स्कूल (Delhi Bomb Threats) को इस तरह की धमकी मिली है। इससे पहले भी बीते 29 नवंबर को ही रोहिणी में वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी।

Related Post