Delhi News : दिल्ली की नई सरकार पहले ही दिन से बड़े एक्शन करती हुई नजर आ रही है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली में चल रही मोहल्ला क्लीनिकों पर सरकारी डंडा चलाने का फैसला कर लिया है। दिल्ली सरकार के नए नवेले स्वास्थ्य मंत्री ने मोहल्ला क्लीनिकों की जांच कराने का ऐलान कर दिया है। अपने कार्यकाल के पहले दिन दिल्ली सरकार ने धड़ाधड़ फैसले लिए हैं। दिल्ली की निवर्तमान सरकार में मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों के निजी स्टाफ को सरकार से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
दिल्ली सरकार कराएगी मोहल्ला क्लीनिकों की जांच
दिल्ली सरकार के नए नवेले स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिकों की जांच कराई जाएगी। दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा कि, दवाइयों की कमी से लेकर डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन तक की जांच की जाएगी। पंकज सिंह ने साफ कहा कि अगर कोई गड़बड़ी मिलती है तो इसमें कार्यवाही की जाएगी। पंकज सिंह के पास परिवहन विभाग भी है। बसों में फ्री बस राइड को लेकर पंकज सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की बसों में महिलाओं का फ्री सफर जारी रहेगा। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा रहा है। दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि AAP सरकार ने जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को दूसरी जगह नियुक्त किया था, उन्हें तुरंत अपने मूल विभागों को रिपोर्ट करने को कहा गया है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों के पर्सनल स्टाफ की भी सेवाएं खत्म कर दी गई है।
दिल्ली में लागू की जाएगी आयुष्मान भारत योजना
दिल्ली सरकार ने धड़ाधड़ फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी। इसके अलावा 5 लाख रुपये का टॉपअप दिल्ली सरकार की ओर से मिलेगा। यानी कि अब इस योजना के माध्यम से लोगों को 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए CAG रिपोर्ट पेश करने की बात कही है। रेखा गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, CAG की 14 रिपोर्ट्स पेंडिंग है जो पिछली सरकार ने विधानसभा में पेश नहीं की। विधानसभा के पहले ही सत्र में इन रिपोर्ट्स को पेश किया जाएगा।
दिल्ली की नई सरकार के सामने खड़ा है चुनौतियों का पहाड़, इन पर करना होगा काम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।