Saturday, 5 April 2025

भारत को करना पड़ सकता है ट्रंप के गुस्से का सामना! टैरिफ नीति पर राष्ट्रपति का कड़ा रुख

Donald Trump : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार शुल्क को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए संकेत दिया है…

भारत को करना पड़ सकता है ट्रंप के गुस्से का सामना! टैरिफ नीति पर राष्ट्रपति का कड़ा रुख

Donald Trump : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार शुल्क को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए संकेत दिया है कि, वह जल्द ही भारत और चीन सहित अन्य देशों पर जवाबी टैरिफ को लागू करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट किया कि, जो भी देश अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क लगाते हैं अमेरिका भी उनके उत्पादों पर टैरिफ लगाएगा। शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हम निष्पक्ष होना चाहते हैं। यदि कोई देश अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क लगाता है, तो हम भी उनकी वस्तुओं पर समान शुल्क लगाएंगे। जल्द ही हम जवाबी टैरिफ नीति की घोषणा करेंगे।”

भारत की टैरिफ नीति से ट्रंप नाराज

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की टैरिफ नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि वहां व्यापार करना बेहद कठिन है। उनके अनुसार, भारत में सबसे अधिक टैरिफ लागू होते हैं। जिससे अमेरिकी कंपनियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप भारत को ‘टैरिफ किंग’ कह चुके हैं।

भारत में व्यापार करना चाहते हैं मस्क

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बारे में पूछा गया तो ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि एलन मस्क भारत में व्यापार करना चाहते हैं, लेकिन वहां उच्च टैरिफ के कारण यह मुश्किल है।” ट्रंप ने कहा, भारत में व्यापार करने की शर्तें बहुत सख्त हैं।

फिर उठा हार्ले डेविडसन का मामला

इस दौरान ट्रंप ने हार्ले डेविडसन कंपनी का जिक्र करते हुए कहा कि, इस प्रतिष्ठित अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता को भी भारत में ऊंचे टैरिफ का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि, अत्यधिक शुल्क के कारण कई अमेरिकी कंपनियां विदेशों में विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिए मजबूर हो गई हैं। बता दें कि, हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापार और टैरिफ से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की थी। ट्रंप ने इस मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि वे व्यापार संतुलन बनाए रखने के लिए सख्त नीतियां अपनाएंगे। Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक लिया बड़ा फैसला, सेना के टॉप जनरल को किया बर्खास्त

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post