Sourav Ganguly : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सौरव गांगुली की कार की टक्कर हो गई है। हालांकि इस घटना में कोई भी चोटिल नहीं हुआ है और सौरव गांगुली बिल्कुल ठीक हैं।
बाल-बाल बचे सौरव गांगुली
जानकारी के मुताबिक, सौरव गांगुली गुरुवार को एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे इस दौरान अचानक एक लॉरी उनके कार से सामने आ गई और पीछे चल रही गाडियों की आपस में भिडंत हो गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर हुआ। गनीमत रही कि किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। हालांकि, इस हादसे के बाद गांगुली को करीब 10 मिनट तक सड़क पर रुकना पड़ा। इसके बाद वह अपनी यात्रा पूरी कर बर्दवान विश्वविद्यालय पहुंचे और समारोह का हिस्सा बने।
इन दिनों क्या कर रहे गांगुली
बता दें कि, सौरव गांगुली क्रिकेट प्रशासन में अपने अनुभव के बाद अब महिला क्रिकेट में भी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। अक्टूबर 2024 में सौरव गांगुली को JSW स्पोर्ट्स का क्रिकेट डायरेक्टर के रूप में चुना गया। जहां वो सभी क्रिकेटिंग गतिविधियों की निगरानी कर रहे, जिसमें महिला प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी शामिल है। Sourav Ganguly
Reel के आगे सस्ती हुई जान की कीमत, रीलबाज ट्रैक्टर ड्राइवर ने ठोकी बाइक, मौत
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।