Viral Video : आपने इंसानों को हुनरबाजी करते हुए तमाम बार देखा होगा जिसे देखने के बाद आप इंप्रेस भी हुए होंगे, लेकिन क्या हो जब दो जीव जमीन की बजाय खुले आसमान में हुनर करते हुए नजर आ जाएं। यूं तो सोशल मीडिया पर तमाम वीडियोज हर दिन खूब वायरल होते हैं लेकिन कुछ ही वीडियोज ऐसे होते हैं जो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। इन्हीं में से एक वीडियो Social Media पर फिर से चर्चा का विषय बन गया। जिसे देखकर कुछ लोग इंप्रेस हो रहे हैं तो कुछ के लिए अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल है।
Viral Video
जमीं से दूर आसमानों का नजारा किसे पसंद नहीं होता? कोई आसमान पर बादलों से तमाम किस्से बुन लेता है तो कोई आसमान में उड़ते पक्षियों में अपना सुकून ढूंढ़ लेता है। आसमान के साथ जमीन के लोगों का और जीव-जन्तु का बड़ा गहरा नाता है जिसका अंदाजा लगा पाना नामुमकिन है। दुनियाभर के कई लोगों को वाइल्डलाइफ (Wildlife) से जुड़े वीडियोज (Videos) देखना बेहद पसंद है और सोशल मीडिया के इस दौर में वाइल्डलाइफ वीडियोज का भंडार मिल जाता है। इन्हीं वीडियोज में आपने कई बार जानवरों की खतरनाक लड़ाई देखी होगी तो कई बार एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए भी देखा होगा, लेकिन कई बार आपने ऐसे भी वीडियोज देखें होंगे जिसे देखने के बाद आपके दिल में खौफ तो जरूर पैदा हुआ होगा। बहरहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Social Media Viral Video) हो रहा है जिसमें आसमान में दो परिंदे हवा में उड़ते हुए एक-दूसरे से शिकार छीनने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
मौत का हवाई चक्कर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो इंस्टाग्राम पर mukul.soman नाम के यूजर ने शेयर किया है। साथ ही एक कैप्शन भी लिखा है, “मौत का हवाई चक्कर। एक वयस्क और किशोर चील लड़ाई में उलझ गए। छोटी चील एक मछली के साथ उड़ रही थी, जबकि बड़ी चील ने फैसला किया “नहीं यह मेरी है।” वायरल वीडियो में दोनों ने एक ही मछली को पंजों से पकड़ रखा है और उसे छीनने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। मछली हासिल करने के लिए दोनों हवा में एक-दूसरे पर झपटते हैं, लेकिन आखिर में मछली उन दोनों की पकड़ से छूटकर जमीन पर गिर जाती है।
प्रकृति बहुत अद्भुत है
चीलों की कलाबाजी के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर रफ्तार पकड़ ली है। बता दें इस वीडियो को अबतक 7.9 मिलियन बार देखा जा चुका है और 2 लाख से ज्यादा लोग इस लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘बहुत बढ़िया। यह एक तरह का लाइफटाइम शॉट है। इसके लिए आपको एक पुरस्कार मिलना चाहिए।’ दूसरे यूजर लिखते हैं, ‘मैंने अब तक का सबसे हैरान कर देने वाला एरोबेटिक प्रदर्शन देखा। प्रकृति बहुत अद्भुत है।’ वहीं कुछ यूजर्स इस वीडियो को देखकर अब भी हैरान हैं।
बाप रे बाप ये मछली है या राक्षस! देखते ही डर से कांप उठेगा कलेजा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।