Site icon चेतना मंच

अरे दीदी किसी जगह को तो बख्श दो, अब एयरपोर्ट पर भी पापा की परियों का कब्ज़ा

Viral Video

Viral Video

Viral Video : जब से इंस्टाग्राम ने देश में दस्तक दी है तब से लोगों के सिर रील बनाने का बुखार चढ़ गया है। अब रील्स बनाकर फेमस होने का बुखार कुछ इस कदर चढ़ा है कि लोग बिना किसी बात की परवाह किए कहीं भी रील बनाने लगते हैं। जिसके बाद यूजर्स उनकी क्लास लगा देते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया वायरल (Social Media Viral Video) हो रहा है, जिसमें पापा की परी पैसे खर्च करके एयरपोर्ट जा पहुंची और एयरपोर्ट (Airport) में अपने जलवे दिखाते हुए ठुमके लगाकर रील बनाने लगी।

Viral Video

यूं तो आपने पापा की परियों को कभी स्कूटी पर करतब करते देखा होगा तो कभी मेट्रो में एक-दूसरे से लड़कर बाल नोंचते हुए देखा होगा। बात हो अगर मेट्रो की तो हम इस बात को कैसे भूल जाएं कि कई महिलाएं बस स्टॉप से लेकर ट्रेन तक में रील बनाती हुई फेमस होने की पूरी कोशिश करती हैं। भले ही पापा की परियां पॉपुलैरिटी नहीं बटोर पाती लेकिन यूजर्स द्वारा उनकी क्लास जरूर लगा दी जाती है। बहरहाल आपने अभी तक दीदीयों को बस से लेकर ट्रेन तक में रील बनाते हुए देखा होगा, लेकिन लोग हैरत में तो उस वक्त पड़े जब एक रीलप्रेमी महिला ने एयरपोर्ट पर जाकर रील बनाते हुए जबरदस्त ठुमके लगा डाले।

पापा की परी अब कहां गिरी?

इस जमाने में जहां देखों वहां रीलबाज वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। कभी कोई चलती ट्रेन में डांस करता नजर आ रहा है, तो कभी मेट्रो कोच के अंदर अजीबो गरीब अंदाज में देसी मूव्स लगाता दिखाई दे रहा है। हालिया वीडियो में एक महिला कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport Viral Reel) पर जबरदस्त तरीके से ठुमके लगाती नजर आ रही है। महिला को एयरपोर्ट पर ठुमके लगाते हुए देखकर आस-पास मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गए हैं।

लवली गाने पर थिरकी महिला

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कमर्शियल ब्लॉकबस्टर्स के निर्देशन के लिए मशहूर निर्देशक फराह खान की ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के गाने ‘लवली’ पर महिला जमकर बवाल काटती हुई नजर आ रही है। महिला का डांस  देखकर आस-पास के लोग अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं वीडियो देखने के बाद लोगों ने रीलप्रेमी महिला को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। देखें वीडियो…


यूजर्स ने लगाई क्लास

बता दें इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस itsgurnaz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक सात हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है वहीं हजारों लोगों ने इस वीडियो को पसंद भी किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने खरी-खोटी सुनाते हुए लिखा है कि, डांस ये कर रही है शर्म मुझे आ रही है। दूसरे यूजर लिखते हैं, आप बहुत अच्छा कर रहे हैं। सार्वजनिक स्टंट करना हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन कुछ जगहों पर गरिमा और मर्यादा बनाए रखना जरूरी है। तीसरे यूजर लिखते हैं, डांस के बाद उन लोगों को कैसे संभालें जो आपको घूरते हैं? यह बहुत शर्मनाक है। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है कि,  एयरपोर्ट? लेकिन हवाई अड्डे पर ही क्यों?

नोएडा के चटोरे लोगों के लिए ये सेक्टर खास, हर गली में मिलेगा अलग ज़ायक़ा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Exit mobile version