Site icon चेतना मंच

एयरलाइन कर्मियों की गलती युवक पर पड़ी भारी, डरा देगा वायरल वीडियो

Viral Video

Viral Video

Viral Video : विमान में बैठकर सफर तो कई लोगों ने किया होगा, जिसमें कई तरह की सुविधाएं भी दी जाती है। लेकिन यह सफर जितना सुविधाजनक दिखता है उतना ही असल में खतरनाक भी होता है। कभी-कभी विमान में हुई कोई छोटी सी भी गलती सैकड़ों यात्रियों की जान पर खतरा भी बन सकती है। इसीलिए किसी भी प्लेन के टेकऑफ से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच की जाती है कि कहीं उसमें कुछ गड़बड़ तो नहीं है। उड़ान भरने से पहले एयरपोर्ट पर जब विमान खड़ा होता है तो ग्राउंड स्टाफ और एयरलाइन कर्मचारी उसकी ठीक से जांच करते हैं, जिसमें दरवाजे को बंद करना और खोलना भी शामिल होता है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा गया, जिस देखने वाला हर शख्स चौंक गया।

अचानक विमान से गिरा स्टाफ

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे देखा जा सकता है कि कैसे एयरलाइन कर्मचारियों की एक छोटी सी गलती से एक उनका ही स्टाफ का सदस्य अचानक विमान से नीचे गिर जाता है। दावा किया जा रहा है कि ये मामला इंडोनेशिया का है। असल में वो स्टाफ विमान से नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इसी बीच एयरलाइन कर्मचारियों ने विमान से सटी सीढ़ी को खींच दिया और आगे ले जाने लगे, जिसके बाद वो स्टाफ धड़ाम करके विमान से नीचे गिर पड़ा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि विमान में मौजूद वो स्टाफ किसी से बात कर रहा होता है और उससे बात करते-करते बिना देखे सीढ़ी से उतरने की कोशिश करता है, लेकिन सीढ़ी के खींचे जाने की वजह से वो नीचे गिर जाता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस इंडोनेशिया के एयरपोर्ट के चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है। महज 7 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 54 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों की ओर से इस वीडियो को लाइक भी किया है। इस दौरान वीडियो देखने के बाद यूजर्स की भी इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। एक यूजर ने भड़कते हुए कमेंट में लिखा है, ‘उन्होंने विमान का दरवाज़ा बंद किए बिना सीढ़ी कैसे हटा दी? क्या यह बुनियादी एसओपी नहीं है! यह किसी भी ग्राउंड स्टाफ/क्रू के लिए एक बुरे सपने जैसा है’, वहीं एक दूसरे यूजर ने दावा किया है कि हादसे में घायल स्टाफ को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, अच्छी बात ये है कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई।

रफ्ता-रफ्ता खत्म होने वाला है ‘गरीबों का फ्रिज’, मन की तृप्ति कहां करेंगे तलाश?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version