UP News : उत्तर प्रदेश में बड़ा काम होने वाला है। उत्तर प्रदेश में होने वाले बड़े काम से उत्तर प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में प्रसिद्घ हो जाएगा। उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) जिले में चपरघटा गांव की 875 एकड़ जमीन पर खास प्रकार की मशीनें बनाई जाएंगी। उत्तर प्रदेश इस प्रकार की मशीन बनाने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। उत्तर प्रदेश में होने वाले बड़े काम की पूरी जानकारी यहां दी जा रही है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थापित होगा देश का पहला टेक्सटाइल मशीन पार्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) प्रदेश को नई दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर कानपुर (Kanpur) में भोगनीपुर के पास स्थित चपरघटा गांव में बड़ी पहल की जा रही है। उत्तर प्रदेश के चपरघटा गांव की 875 एकड़ जमीन पर टेक्सटाइल मशीन पार्क स्थापित किया जाएगा। यह भारत में टेक्सटाइल मशीन बनाने वाला पहला स्ािान होगा। उत्तर प्रदेश सरकार के लघु उद्योग मंत्री राकेश सचान ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानपुर के पास देश का पहला टेक्सटाइल मशीन पार्क 875 एकड़ जमीन पर बसाया जाएगा। इसमें टेक्सटाइल से जुड़ी मशीनों का निर्माण किया जाएगा, जिन्हें अभी चीन, वियतनाम, दक्षिण कोरिया, ताइवान और यूरोप से आयात किया जाता है। इसमें 40 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च हो रहे हैं, जो पांच साल में बढक़र चार लाख करोड़ हो जाएंगे।
उत्तर प्रदेश से 30 हजार करोड़ रुपये की मशीनों का होगा निर्यात
उत्तर प्रदेश सरकार के लघु उद्योग मंत्री राकेश सचान ने बताया कि उत्तर प्रदेश में टेक्सटाइल मशीनों का उत्पादन करना बहुत बड़ा काम है। उन्होंने बताया कि टेक्सटाइल मशीनों को बनाने के लिए पीपीपी मोड पर भोगनीपुर के पास टेक्सटाइल मशीन पार्क बसाया किया जाएगा, जहां से 30 हजार करोड़ रुपये का निर्यात भी होगा। वस्त्र उत्पादन में उत्तर प्रदेश तेज छलांग मारने को तैयार है। लखनऊ के पास पीएम मित्र पार्क सहित प्रदेश के दस जिलों में दस नए टेक्सटाइल पार्क से यूपी टेक्सटाइल में अग्रणी राज्य बनेगा। वर्ष 2030 तक वस्त्र बाजार 350 अरब डालर होने का अनुमान जताया गया है। इसके लिए करीब 4 लाख करोड़ रुपये की मशीनों की जरूरत होगी। मशीनों के साथ उनके मेंटीनेंस के लिए तकनीकी एक्सपर्ट की जरूरत पड़ेगी।
उत्तर प्रदेश में बनने वाली मशीनों की कीमत 40 प्रतिशत कम होगी
उत्तर प्रदेश सरकार के MSME मंत्री राकेश सचान ने बताया कि टेक्सटाइल सेक्टर में ग्रोथ के साथ ही मशीनों की मांग लगातार बढ़ रही है। ये मशीने अभी आयात की जा रही हैं। अब इन मशीनों का निर्माण भी यूपी में ही किया जाएगा। इसके लिए देश का पहला टेक्सटाइल मशीन पार्क कानपुर के नजदीक बनाया जाएगा। इसमें विदेशी कंपनियों से भी निवेश के लिए बात हो रही है।
UP News :
पीपीपी मोड पर विकसित होने वाले इस पार्क के निर्माण से मशीनों की लागत 40 फीसदी तक कम होगी और रिपेयरिंग के लिए कुशल विशेषज्ञ यहीं तैयार होंगे। इस पार्क को प्रवर्तक सुबोध अग्रवाल और रवि भूषण अरोड़ा के साथ पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर विकसित जाएगा। इसके लिए करीब 30 हजार करोड़ की मशीनों का निर्यात होगा।
UP News :
IGL की पाइप लाइनों में तोडफ़ोड़ करने पर 25 करोड़ का जुर्माना
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।