Wednesday, 2 April 2025

गाजियाबाद की बेटी अमेरिका में चुनाव जीतकर लौटी देश

UP News :  उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले की रहने वाली बेटी ने अमेरिका (America) में चुनाव जीतकर कमाल कर…

गाजियाबाद की बेटी अमेरिका में चुनाव जीतकर लौटी देश

UP News :  उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले की रहने वाली बेटी ने अमेरिका (America) में चुनाव जीतकर कमाल कर दिया है। चुनाव जीतने के बाद गाजियाबाद (Ghaziabad) की बेटी अपने घर लौटी है। उसकी हर जगह चर्चा हो रही है।

अमेरिका (America) में इन दिनों राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की चर्चा खूब हो रही है। उनके साथ ही डूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में गाजियाबाद की सबा हैदर ने अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के उम्मीदवार के रूप में रिपब्लिकन पार्टी की पैटी गुस्टिन को 8,500 वोटों के अंतर से हराकर शानदार जीत हासिल की। पिछली बार के चुनाव में वह केवल एक हजार वोट से हार गई थीं। चुनाव जीतने के बाद पहली बार सबा हैदर  (Saba Haider) गाजियाबाद (Ghaziabad) के संजयनगर स्थित अपने आवास लौटी जहां उनका स्वागता किया गया।

सबा के पिता ने क्या कहा?

गाजियाबाद (Ghaziabad) में रहने वाले सबा के पिता अली हैदर ने कहा कि आज मैं अपनी बेटी पर गर्व महसूस कर रहा हूं। मेरी बेटी इंटेलिजेंट है। सबके आशीर्वाद और अपनी मेहनत से वह आज यह मुकाम हासिल कर पाई है। मेरी बेटी ने शहर से ही बीएससी में टॉप किया और एएमयू से एमएससी में गोल्ड मेडल हासिल किया। उसके बाद मैंने अपनी बेटी की शादी कर दी और वह अपने पति के साथ अमेरिका चली गई। मेरा दामाद कंप्यूटर साइंस इंजीनियर है। राजनीति हमारे खून में है, उसको अमेरिका में मौका मिला तो उसने कर दिखाया। उसके दोस्तों ने उसे प्रेरित किया और उसने चुनाव जीत लिया।

गाजियाबाद (Ghaziabad) की रहने वाली सबा हैदर ने अमेरिका के ड्यूपेज काउंटी में चुनाव जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। दो चुनावों में हार के बाद तीसरी बार में सबा को जीत हासिल हुई है. यह न सिर्फ सबा के लिए बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है। UP News : 

योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा की कंपनी को दी करोड़ों रुपये की सब्सिडी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post