UP News : लखनऊ के डिफेंस कॉरिडोर भूमि घोटाले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश समेत 16 अधिकारियों को राजस्व परिषद की जांच में दोषी पाया गया है। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने अब इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
दरअसल, मामला लखनऊ के भटगांव इलाके का है, जहां डिफेंस कॉरिडोर के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ। आरोप है कि अधिकारियों ने फर्जी पट्टे बनवाकर गैर-जरूरी लोगों को मुआवजा दिलाया। राजस्व परिषद की जांच में पता चला कि तत्कालीन IAS अभिषेक प्रकाश से लेकर तहसीलदार, लेखपाल तक सभी इस घोटाले में शामिल थे! अब आयकर विभाग ने इस केस में एंट्री ले ली है!
UP News :
यूपीडा से सभी रजिस्ट्री और खरीद-बिक्री के दस्तावेज मांगे गए हैं। साथ ही, अधिकारियों की संपत्तियों पर भी नजर रखी जाएगी। इसके लिए एक विशेष जांच टीम बनाई जा रही है, जो हर पहलू की छानबीन करेगी। वही जांच में जिन अधिकारियों पर आरोप साबित हुए, उनमें तत्कालीन DM अभिषेक प्रकाश ((IAS)), SDM संतोष कुमार, आनंद कुमार, तहसीलदार मनीष त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र सिंह, लेखपाल हरिश्चंद्र, कानूनगो राधेश्याम शामिल हैं। और इसके लिए सीम योगी आदित्यनाथ ने जांच रिपोर्ट को मंजूरी भी दे दी है। UP News :
छाती पकडऩा, पायजामा का नाड़ा खींचना… टिप्पणी से नाराज सुप्रीम कोर्ट
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।