Sunday, 20 April 2025

आगरा में करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन, पुलिस के सामने लहराईं तलवारें

UP News : उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित करणी सेना के ‘रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ के दौरान शनिवार को जमकर…

आगरा में करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन, पुलिस के सामने लहराईं तलवारें

UP News : उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित करणी सेना के ‘रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ के दौरान शनिवार को जमकर बवाल हुआ। यह आयोजन राणा सांगा की जयंती के अवसर पर किया गया था। सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के एक विवादास्पद बयान के खिलाफ ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का गुस्सा इतना अधिक था कि उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में न सिर्फ नारेबाजी की, बल्कि तलवार और डंडे भी लहराए। घटना स्थल पर पुलिस मौजूद थी, लेकिन आक्रोशित भीड़ को देखकर उसे पीछे हटना पड़ा।UP News :

पुलिस के सामने तलवारें और नारेबाजी

आगरा के कुबेरपुर मैदान में चल रहे सम्मेलन में हजारों की संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता जुटे। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, कार्यकर्ता भड़क गए और सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ नारे लगाने लगे। इस दौरान कुछ लोगों ने खुलेआम तलवारें और डंडे लहराए। एडिशनल कमिश्नर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। पुलिस को हालात को देखते हुए पीछे हटना पड़ा।

राणा सांगा  पर टिप्पणी से भड़की करणी सेना

करणी सेना का यह सम्मेलन पहले से ही घोषित था और इसमें बड़ी भीड़ उमड़ने की संभावना थी। विवाद की जड़ समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन का वह बयान है, जिसमें उन्होंने राणा सांगा  को “गद्दार” कहा था और आरोप लगाया था कि बाबर को भारत बुलाने के पीछे राणा सांगा का हाथ था। इस बयान ने क्षत्रिय समाज और करणी सेना को आक्रोशित कर दिया। करणी सेना ने पहले भी 26 मार्च को सांसद के आवास पर हमला कर विरोध जताया था।UP News :

सांसद ने दी सफाई, लेकिन विवाद नहीं थमा

बयान पर विवाद बढ़ने के बाद सांसद रामजीलाल सुमन ने सफाई दी कि उनका उद्देश्य किसी की भावना आहत करना नहीं था और उनका बयान ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित था। हालांकि करणी सेना इस स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं हुई और विरोध प्रदर्शन जारी रखा। कार्यक्रम स्थल से सांसद का आवास महज 15 किलोमीटर दूर है, जिससे तनाव और अधिक बढ़ गया।UP News :

अध्यक्ष पद से हटे अन्नामलाई, क्या अब दिल्ली में होगी एंट्री?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post