Thursday, 10 April 2025

UP News : अब CHC के पर्चे पर जिला अस्पतालों में हो सकेगा सीटी स्कैन

UP News : सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले वाराणसी जिले के मरीजों के लिए एक राहतभरी खबर सामने आई…

UP News : अब CHC के पर्चे पर जिला अस्पतालों में हो सकेगा सीटी स्कैन

UP News : सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले वाराणसी जिले के मरीजों के लिए एक राहतभरी खबर सामने आई है। अब शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) से प्राप्त पर्चे पर ही जिला और मंडलीय अस्पतालों में निःशुल्क सीटी स्कैन कराया जा सकेगा। इस नई व्यवस्था के लागू होने से न केवल मरीजों की भाग-दौड़ कम होगी, बल्कि इलाज की प्रक्रिया भी तेज और सुगम हो सकेगी।

अब सीएचसी से मिलेगा जांच फॉर्मेट

स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की सुविधा को देखते हुए व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। अब सीएचसी पर ही मरीज को संबंधित सरकारी अस्पताल में जांच कराने के लिए आवश्यक फॉर्मेट उपलब्ध होगा। इस फॉर्मेट को लेकर मरीज सीधे जिला अस्पताल या मंडलीय अस्पताल पहुंचकर सीटी स्कैन जैसी महत्त्वपूर्ण जांच करवा सकेंगे।

स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति

वाराणसी जिले में कुल 65 स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं, जिनमें शहरी क्षेत्रों में 5 सीएचसी और 29 पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों में 9 सीएचसी और 22 पीएचसी कार्यरत हैं। शहरी सीएचसी—जैसे चौकाघाट, दुर्गाकुंड, भेलूपुर, शिवपुर और हाथी बाजार—में पहले से ही डायलिसिस, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

सीटी स्कैन की सुविधा का विस्तार

अब तक सीटी स्कैन जैसी उन्नत जांच के लिए मरीजों को जिला या मंडलीय अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते थे, क्योंकि सीएचसी में इसकी सुविधा नहीं थी। नई व्यवस्था के तहत मरीजों को अब सीधे उन्हीं अस्पतालों में भेजा जाएगा जहां यह जांच पहले से हो रही है, जिससे समय, खर्च और मेहनत—तीनों की बचत होगी।

इन अस्पतालों में मिलेगा लाभ

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी के अनुसार, वर्तमान में मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा और जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। अब सीएचसी से सीधे इन अस्पतालों के लिए रेफर किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने जानकारी दी कि रामनगर स्थित शास्त्री अस्पताल को भी शीघ्र ही सीटी स्कैन समेत अन्य जांच सुविधाओं से लैस किया जा रहा है।  UP News :

National News : मजबूत हो रहा भारत ,विदेशी मुद्रा भंडार में इज़ाफा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post