Monday, 7 April 2025

यूपी में बुल्डोजर एक्शन के बीच स्कूल बैग लेकर भागती छोटी बच्ची का वीडियो वायरल, SC ने कह दी ये बात

उत्तर प्रदेश न्यूज: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा, जिसने यूपी में चल रहे बुलडोजर…

यूपी में बुल्डोजर एक्शन के बीच स्कूल बैग लेकर भागती छोटी बच्ची का वीडियो वायरल, SC ने कह दी ये बात

उत्तर प्रदेश न्यूज: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा, जिसने यूपी में चल रहे बुलडोजर एक्शन को एक बार फिर निशाने पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस वायरल वीडियो पर अब सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला –

यूपी बुल्डोजर एक्शन का वायरल वीडियो :

दरअसल उत्तर प्रदेश राज्य के अकबरपुर जिले में 21 मार्च को बुलडोजर एक्शन हुआ। इस दौरान तोड़फोड़ की घटना के बीच एक शेड में आग लग गई। इसके बाद एक बच्ची शेड के पास रखे हुए अपने स्कूल बैग को आग से बचाने के लिए, दौड़ पड़ी। जब बच्ची अपने स्कूल बैग को लेकर दौड़ के भाग रही थी, उसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और अब यह वीडियो एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन चुका है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने देश के शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट का ध्यान भी अपनी तरफ आकर्षित किया है। मंगलवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएस ओका और उज्जवल भुयान की बेंच ने इस वायरल वीडियो को लेकर बात की है। जस्टिस भुयान ने इस वायरल वीडियो को लेकर कहा कि – “हाल ही में एक वीडियो आया है जिसमें बुलडोजर से छोटी-छोटी झोपड़ियां गिराई जा रही है। वही एक छोटी बच्ची हाथ में किताबें लेकर ढहाई गई झोपड़ी से भाग रही है। इसने सभी को चौंका दिया है।”

वायरल वीडियो को लेकर बच्ची ने की ये बात:

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में जो बच्ची दिखाई दे रही है उसकी उम्र 8 साल है और उसका नाम है अनन्या यादव। अन्य अकबरपुर के अराई के सरकारी प्राथमिक विद्यालय की कक्षा एक की छात्रा है। जब 8 साल की बच्ची से वायरल वीडियो को लेकर सवाल किया गया तो बच्ची ने कहा कि – “मैं स्कूल से लौटी थी और बैग को छप्पर के नीचे रख दिया था। यहीं पर मां पशुओं को बांधती थीं। बुलडोजर चलने के दौरान हमारे बगल के एक छप्पर में आग लग गई थी। इस दौरान मुझे अपने स्कूलबैग और किताबों की याद आई। मेरी मां ने मुझे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन मैं दोड़ गई और किताबों एवं बैग को निकाल लाई।”

वहीं अनन्या के पिता अभिषेक का कहना है कि बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उस वीडियो को देखने के बाद बहुत से नेता लोग आ रहे हैं। ऐसी स्थिति बन गई है कि हमें कुछ समझ ही नहीं आ रहा है कि क्या करें।

अखिलेश यादव ने भी शेयर किया अनन्या यादव का वीडियो:

सपा नेता अखिलेश यादव ने भी अनन्या का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि – “सुप्रीम कोर्ट का ये आदेश स्वागत योग्य है कि प्रयागराज में 2021 में हुए एक बुलडोज़र एक्शन पर सभी 5 याचिकाकर्ताओं को प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा 6 सप्ताह में 10-10 लाख मुआवज़ा दिया। इस मामले में कोर्ट ने नोटिस मिलने के 24 घंटे के भीतर मकान गिरा देने की कार्रवाई को अवैध घोषित किया है।

सच तो ये है कि घर केवल पैसे से नहीं बनता है और न ही उसके टूटने का ज़ख़्म सिर्फ़ पैसों से भरा जा सकता है। परिवारवालों के लिए तो घर एक भावना का नाम है और उसके टूटने पर जो भावनाएं हत होती हैं उनका न तो कोई मुआवज़ा दे सकता है न ही कोई पूरी तरह पूर्ति कर सकता है। परिवारवाला कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!”

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला,प्राधिकरणों की जमीन का बनेगा डाटाबैंक

Related Post