Import Duty: गोल्ड खरीदने के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत, डीजल-पेट्रोल के टैक्स में भी हुई बढ़ोतरी

Gold
Pic Source: First Post
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Jul 2022 06:45 PM
bookmark
 नई दिल्ली:  रुपये में गिरावट (Rupee Falling) और विदेशी मुद्रा भंडार (Import Duty) में होने वाले नुकसान के बीच सरकार ने शुक्रवार को काफी अहम फैसला लिया जिसकी वजह से कीमत में बदलाव हो सकता है। सरकार ने सोने की डिमांड (Gold Demand) पर देखा जाए तो लगाम लगाने के लिए इसके आयात पर शुल्क (Import Duty On Gold) को बढ़ाने का कार्य किया जा चुका है। इसके अलावा सरकार ने पेट्रोल (Petrol), डीजल (Diesel) और विमानन ईंधन (ATF) के निर्यात पर भी टैक्स (Export Duty) बढ़ाने का फैसला लिया गया है। ताजा फैसले के बाद देखा जाए तो देश में सोने की कीमतें (Gold Prices) बढ़ने के अनुमान लगाया है। वहीं दूसरी ओर डीजल, पेट्रोल और एटीएफ की कीमतें नियंत्रित रखने में मदद मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।

रुपये को बचाने की होने जा रही है शुरुआत

सरकार ने सोने के आयात पर बेसिक इम्पोर्ट ड्यूटी (Basic Import Duty) को बढ़ाने के बाद 12.5 फीसदी कर दिया गया है। इससे पहले इसकी दर 7.5 फीसदी थी।एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी साझा कर दी गई है। आपको बता दें कि भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता माना जा रहा है। घरेलू जरूरतों को पूरा करने को लेकर भारत को ज्यादातर सोना आयात करना कच्चा तेल के बाद सोना भारत के इम्पोर्ट बिल (Import Bill) के सबसे बड़े कंपोनेंट में से एक माना जा रहा है। अगर इस फैसले से सोने की डिमांड कम हो जाती है। तो यह अंतत: रुपये को बचाने में मददगार साबित होने जा रहा है।

भारत में सोने की बढ़ने जा रही है डिमांड

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) के अनुसार बात करें तो पिछले साल भारत में सोने की डिमांड में तेजी बढ़ना शुरू किया जा चुका है। महामारी के दौरान भले ही इसकी डिमांड कम होना शुरू किया गया था। लेकिन कुछ समय बाद सोने की खरीदारी बढ़ाने शुरू किया गया था। भारत में वैसे ही सोने को न सिर्फ निवेश और बचत का माध्यम माना जा रहा है। बल्कि इसके पारंपरिक महत्व भी दिया गया है।

रिफाइनरी कंपनियों के शेयरों में भी हुई है गिरावट

हालांकि सरकार ने ताजा फैसले से उन रिफाइनरीज को बाहर रख दिया गया है। जो एक्सपोर्ट फोकस्ड माना जा रहा है।सरकार ने यह प्रावधान किया है कि एक्सपोर्टर सबसे पहले अपने लोकल प्रोडक्शन का 30 फीसदी हिस्सा स्थानीय बाजार में सप्लाई करना अहम हो जाता है। उसके बाद बाकी हिस्से का निर्यात करने के बाद फायदा ले सकते हैं। सरकार के ये ऐलान कर दिया है जिसके बस असर रिफाइनरी बिजनेस से जुड़ी कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिलने जा रहा है। ऐलान होने के चंद मिनटों में ही देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 04 फीसदी तक कम हो चुका है। एनजीसी के शेयरों में भी गिरावट हो चुकी है। पिछले कुछ समय से खासकर प्राइवेट रिफाइनरी अमेरिकी व यूरोपीय बाजारों में डीजल, पेट्रोल और एटीएफ का एक्सपोर्ट कर भारी नुकसान हो गया था।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: खुलते ही बाजार में 156 की हुई गिरावट, 52,220 पर पहुंचा सेंसेक्स

Red 1
Picture Source: Wisdom Capital
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:51 AM
bookmark
मुंबई: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने आज कारोबार की शुरुआत ही नुकसान होने के बाद खुलकर की और बिकवाली से नीचे की तरफ ही भागना शुरु कर दिया है। सेंसेक्‍स 400 अंक गिरने के बाद 53 हजार से नीचे पहुंच गया है, जबकि निफ्टी 15,700 से नीचे पहुंच चुका है। सेंसेक्‍स ने सुबह 156 अंकों की गिरावट (Stock Market) के बाद 52,863 पर खुलकर बाजार में ट्रेडिंग की शुरुआत कर दिया था, जबकि निफ्टी 76 अंक नुकसान करने के बाद 15,704 पर खुला और कारोबार शुरू कर दिया था। बाजार की ओपनिंग गिरावट पर देख निवेशकों में बिकवाली हावी हो चुकी है और सुबह 9.32 बजे सेंसेक्‍स 400 अंक गिरने के बाद 52,623 पर आ गया जबकि निफ्टी 120 अंक टूटकर 15,650 पर ट्रेडिंग कर रहा था।

इन स्‍टॉक्‍स में बिकवाली का असर

निवेशकों ने आज सुबह से देखा जाए तो Titan Company, M&M, Tata Motors, Bajaj Auto, Maruti Suzuki, Kotak Bank, Dr Reddy’s और HDFC के शेयरों में जमकर बिकवाली हो गई थी, जिससे इन कंपनियों के स्‍टॉक्‍स गिरने के बाद टॉप लूजर की श्रेणी में पहुंच गए थे। इसके अलावा Cipla, Tech Mahindra, TCS, Power Grid Corp, Apollo Hospitals, Tech M, Infosys और Wipro जैसी कंपनियों में खरीदारी हुई जिससे ये स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की श्रेणी में चले गए। आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप पर भी 1.3 फीसदी की बड़ी गिरावट हो चुकी है।
अगली खबर पढ़ें

Share Market: शुरुआती गिरावट के बाद बाजार ने लगाई छलांग, बढ़त से निवेशकों को मिली राहत

Images 45
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Jun 2022 04:30 PM
bookmark
मुंबई: शेयर बाजार (Share Market)की शुरुआत आज कमजोर हुई है। जून महीने के आखिरी कारोबारी दिन यानी आज गुरुवार को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 129 अंकों के नुकसान के साथ 52897 के स्तर पर खुल गया था। फिलहाल सेंसेक्स 55 अंक की बढ़त के बाद 53082 पर कारोबार कर रहा है।   वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की, लेकिन कमजोर शुरुआत के चंद मिनट बाद ही शेयर बाजार में दुबारा उछाल देखने को मिल रही है। सेंसेक्स (Share Market) 180 अंक ऊपर 53207 के स्तर पर पहुंच गया था, तो निफ्टी 15774 के स्तर पर खुलने के बाद 47 अंकों की बढ़त के साथ 15846 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में हिन्डाल्को, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर थे तो टॉप लूजर में सिप्ला, टाटा कंज्यूमर, महिंद्रा एंड महिंद्र, ओएनजीसी और एचडीएफस शामिल है।

बुधवार को कैसा रहा मार्केट का हाल

शेयर बाजारों में चार दिन से जारी तेजी का दौर बुधवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच मुनाफावसूली से थम गया और मानक सूचकांक सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा गिर गया था। पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 1,354 अंक और निफ्टी 436 अंक मजबूत हुआ था। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 20 शेयर घाटे में पहुंच गए।