Stock Market: शेयर बाजार में बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार, सेंसेक्स में 196 अंकों की हुई उछाल

Stock
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Mar 2023 04:07 PM
bookmark
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त देखने को मिली है। ग्लोबल मार्केट में तेजी से घरेलू बाजार में भी सकारात्मक संकेत मिलना शुरू हो गया है। बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) पर 196.5 अंक यानी 0.34 फीसदी तेज़ी करने के बाद 57,825.45 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 55.85 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त करने के बाद 17,044.25 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था। सेंसेक्स पर नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयर में सबसे ज्यादा 1.49 फीसदी पर कारोबार जारी था। इसी तरह लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), एक्सिस बैंक (Axis Bank), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), टाइटन (Titan), एशियन पेंट्स (Asian Paints), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एनटीपीसी (NTPC), टाटा स्टील (Tata Steel), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), मारुति (Maruti), एचडीएफसी (HDFC), एसबीआई (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) में बढ़त देखने को मिली है। Chaitra Navratri 2023 :विंध्याचल में नवरात्रि पर खास इंतजाम बिना टिकट ई-बस और गोल्फ कार्ट से  श्रद्धालु पहुचेंगे मंदिर Sensex पर पावरग्रिड (Powergrid) में सबसे ज्यादा 0.84 फीसदी की गिरावट हुई है। इसी तरह आईटीसी (ITC) में 0.75 फीसदी और टेक महिंद्रा (TCS) में 0.60 फीसदी से ज्यादा गिरावट हुई है। इनके अलावा सन फार्मा (Sun Pharma), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), इन्फोसिस (Infosys), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) और टीसीएस (TCS) के शेयरों में टूट के साथ कारोबार जारी था।    
अगली खबर पढ़ें

Business : बेड़े के विस्तार में आक्रामक तरीके से जुटी है स्पाइसजेट

Jet
SpiceJet is aggressively engaged in fleet expansion
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Mar 2023 09:15 PM
bookmark
नई दिल्ली। विमानन कंपनी स्पाइसजेट के प्रमुख अजय सिंह ने सोमवार को कहा कि कंपनी अपने बही-खाते को पुनर्गठित कर रही है। वह आक्रामक तरीके से बेड़े के विस्तार के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कंपनी के पास ढुलाई के लिए भी उल्लेखनीय संख्या में विमान हैं। कंपनी कॉर्गो कारोबार की मदद से ही अपनी देनदारियां चुका पाई है।

Business

Vande bharat Express: नए रुट के साथ 11वीं वन्देभारत एक्सप्रेस जल्द होगी ट्रैक पर

एयरलाइन कंपनी ने पिछले महीने घोषणा की थी कि कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स बकाये को बदलते हुए एयरलाइन में 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके अलावा वह कॉर्गो कारोबार में भी हिस्सेदारी लेगी। इसके अलावा स्पाइसजेट का इरादा पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईबी) मार्ग से 2,500 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा है।

Business

Delhi Political : दिल्ली विस अध्यक्ष ने यमुना के दूषित जल का मुद्दा विशेषाधिकार समिति को भेजा

उन्होंने कहा कि कंपनी अपने बहीखाते को महत्वपूर्ण ढंग से दोबारा तैयार कर रही है। नई पूंजी जुटाएगी। बेड़े में विस्तार पर भी जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बोइंग 737 मैक्स विमानों को उड़ान से प्रतिबंधित करना कोविड से बड़ी त्रासदी थी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Aviation : एयरोस्पेस उत्पादों का भारत में निर्माण का समय आ गया : सिंधिया

Schindia
The time has come to manufacture aerospace products in India: Scindia
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Mar 2023 06:28 PM
bookmark
नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के विमानन क्षेत्र में वृद्धि की संभावनाओं को रेखांकित करते हुए सोमवार को कहा कि अब भारत को विमानन क्षेत्र के उत्पादों के विनिर्माण पर ध्यान देना चाहिए।

Aviation

Greater Noida: युवक ने किशोरी से दरिदंगी कर बना दिया गर्भवती, चार माह बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

सिंधिया ने कहा कि अगले पांच से सात वर्ष में घरेलू विमानन कंपनियों के पास कुल 2,000 विमानों का बेड़ा होगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें भारत में एयरोस्पेस उत्पादों के विनिर्माण पर ध्यान देना चाहिए। विमानन क्षेत्र की परामर्शदाता कंपनी सीएपीए द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में नागर विमानन मंत्री ने कहा कि भारत में विनिर्माण शुरू करने के लिए यह पूरी तरह से उपयुक्त समय है। उन्होंने कहा कि देश का विमानन क्षेत्र बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

Aviation

WPL : मुझे बाहर करने का गुजरात टाइंटस ने जो कारण दिया, उससे हैरान हूं : डोटिन

भारत के नागर विमानन क्षेत्र के लिए परिवेश को बढ़ाने की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक 15 उड़ान प्रशिक्षण संगठनों (एफटीओ) की स्थापना होने का अनुमान है जिसके साथ इनकी संख्या बढ़कर 50 पर पहुंच जाएगी। ड्रोन क्षेत्र की वृद्धि के बारे में सिंधिया ने कहा कि 2030 तक यह तीन लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा और 2.5 लाख रोजगारों का सृजन करेगा। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।