Saturday, 4 May 2024

Chaitra Navratri 2023 :विंध्याचल में नवरात्रि पर खास इंतजाम बिना टिकट ई-बस और गोल्फ कार्ट से  श्रद्धालु पहुचेंगे मंदिर

  Chaitra Navratri 2023 : मिर्जापुर     आदिशक्ति मां दुर्गा के नौ दिनो की उपासना का पर्व नवरात्रि शुरु होने…

Chaitra Navratri 2023 :विंध्याचल में नवरात्रि पर खास इंतजाम बिना टिकट ई-बस और गोल्फ कार्ट से  श्रद्धालु पहुचेंगे मंदिर

 

Chaitra Navratri 2023 : मिर्जापुर     आदिशक्ति मां दुर्गा के नौ दिनो की उपासना का पर्व नवरात्रि शुरु होने जा रहा है ।इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से होगी जो की 30 मार्च तक मनायी जाएगी ।

Chaitra Navratri 2023 : सनातनी नव वर्ष 2080 की शुरुआत भी इसी दिन से होगी.

नवरात्रि का पर्व पूरे भारत में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है।मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में नवरात्रि का मेला 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। विंध्याचल धाम में लगने वाले चैत्र नवरात्रि मेला में इस बार श्रद्धालुओं के लिए खास इंतज़ाम किए गए हैं ।दिव्यांग असहाय श्रद्धालुओं के लिए ई-रिक्शा मिलेगा तो त्रिकोण मार्ग पर जाने के लिए इलेक्ट्रिक बस की सेवा श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेगी ।

Chaitra Navratri 2023 : 26 मार्च को गंगा आरती और आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा

Chaitra Navratri 2023 :
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि मेले मे पहली बार ई-रिक्शा चलेंगे जो दिव्यांग और असहाय लोगो को मंदिर तक ले आने का काम करेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए त्रिकोण परिक्रमा पथ पर इलेक्ट्रिक बस का भी निशुल्क संचालन होगा।इसी प्रकार बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए चार गोल्फ कार्ट का संचालन होगा।महिलाओं के लिए गंगा घाट पर पिंक घाट तैयार कराया जाएगा। जहां पर पर्दा लगा रहेगा।

26 मार्च को विंध्य महोत्सव में मालनी अवस्थी लगाएगी माता का दरबार

Chaitra Navratri 2023 :26 मार्च को विंध्य महोत्सव का आयोजन भी किया जायेगा जिसमे मालनी अवस्थी से लेकर देश प्रदेश के कई कलाकार शिरकत करेंगे।पिछली बार की तरह इस बार भी माता का चरण स्पर्श नही होगा और तीनो मंदिरो की देशी तथा विदेशी फ़ूलों से सजावट की जा रही है ।

विंध्य कॉरिडोर का कार्य अंतिम चरण में है।इस काम की वजह से श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है ।जिलाधिकारी ने बताया की विंध्य महोत्सव 22 से 30 मार्च तक चलेगा।प्रतिदिन भजन संध्या ,गंगा आरती के अलावा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।

Rashifal 21 March 2023–हनुमान जी की कृपा से महत्वपूर्ण साबित होगा आज इन राशि के जातकों का दिन

Related Post