जुलाई से LPG सिलेंडर से लेकर इन चीजों में हुआ बदलाव, जेब पर पड़ेगा असर

New Criminal Law 2
Rule Change
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:28 PM
bookmark
Rule Change :  जून खत्म होते ही जुलाई से कुछ नियम बदल रहे है। यह नियम आज यानी 1 जुलाई से लागू हो गए है। इसमें रसोई गैस से लेकर Credit Card के बिल तक के नियम शामिल है। बताया जा रहा है पहली बार फिर आम जनता की जेब पर असर पढ़ने वाला है। क्योंकि 1 जुलाई से गैस की कीमतों में बदलाव किया गया है। आइए जानते है आज से क्या-क्या चीजों में बदलाव किया गया है।

Rule Change

LPG के दाम घटे

आपको बता दें कि LPG की कीमतों को लेकर एक बार फिर कटौती की गई है। दरअसल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) को यथावत रखा है, जबकि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है, गैस सिलेंडर की नए कीमते 1 जुलाई यानी सोमवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई है। कुछ समय पहले से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial PLG Cylinder) की कीमतों में कई बार बदलाव किया जा चुका है। आज से दिल्ली में सिलेंडर आपको 30 रुपये सस्ते मिलेगा। वहीं दिल्ली LPG कीमत की बात करें तो वह अब 1676 रुपये से घटाकर1646 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा कोलकाता में ये 1787 की जगह 1756 रुपये मिलने वाला है। चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर सोमवार से 1840.50 रुपये की जगह 1809.50 रुपये में मिलेगा।

Sim कार्ड पोर्ट रूल

इसके अलावा आपके सिम कार्ड को लेकर भी TRAI की तरफ से सुरक्षा को ध्यान में रखते कुछ नियम में बदलाव किए है। दरअसल 1 जुलाई से TRAI ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) नियम में बदलाव करते हुए सिम स्वैप फ्रॉड से बचने के नया नियम लागू किया है। इस नियम के तहत सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने की स्थिति में आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। पहले सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने के बाद आपको स्टोर से तुरंत नया सिम कार्ड दे दिया जाता था, लेकिन नए नियम के मुताबिक, अब इसका लॉकिंग पीरियड को बढ़ा दिया है, अब आपको नए सिम कार्ड लेने के लिए 7 दिन का इंतजार करना पड़ेगा।

क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट

वहीं 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए भी कुछ बदलाव किए है। क्रेडिट कार्ड (Credit Card) में 1 जुलाई से पेमेंट को लेकर बड़ा बदलाव किया है, जो आज से लागू किया गया है। अब आपको कुछ पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिये बिल पेमेंट में परेशानी का सामना कर पड़ सकता है। आपको प्लेटफॉर्म्स पर क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करने में दिक्कत आ सकती है, वो है क्रेड (CRED), फोनपे (PhonePe), बिलडेस्क (BillDesk) जैसे कुछ फिनटेक आदि। दरअसल, RBI के नए रेग्युलेशन के मुताबिक, एक जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिए आसानी से किया जा सकता है। उसके बाद से सभी को भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के माध्यम से बिलिंग करनी होगी।

मोबाइल पर बात करना भी महंगा

1 जुलाई 2024 में लागू होने वाले बदलावों की मोबाइल फोन का रिजार्च भी शामिल है। अब आपको फोन पर बात करना महंगा पड़ेगा। क्योंकि रिलायंस जियो (Reliance Jio) से लेकर एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodaphone-Idea) तक ने अपने टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं। जिनकी नई कीमत 3-4 जुलाई से लागू कर दी जाएगी। Rule Change

देशभर में लागू हुए 3 नए क्रिमिनल कानून, जानें क्या हुआ बदलाव?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Yes Bank ने निकाले एक साथ 500 कर्मचारी, लिस्ट में और भी कई नाम

Yes bank
Yes Bank Lays Off
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:57 PM
bookmark
Yes Bank Lays Off : प्राइवेट सेक्टर यस बैंक (Yes Bank) को लेकर इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि यस बैंक (Yes Bank) ने इस साल सबसे बड़ी छटनी की है। यस बैंक ने छटनी करते हुए एक ही झटके में बैंक ने 500 लोगों नौकारी से निकाल दिया है। इतना ही नहीं आने वाले टाइम में यस बैंक और भी लोगों को नौकरी से निकाल सकता है। यस बैंक की इस छटनी की चर्चा चारों ओर हो रही है, साथ ही ये बड़ी छटनी क्यों हुई इसे लेकर भी कई कारण सामने आ रहे है।

कई सेक्शन के कर्मचारी पर पड़ेगा असर

आपको बता दें कि Yes Bank ने जिन 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकला है, उन सभी कर्मचारियों को 3 महीने के वेतन के बराबर सैलरी दी गई है। एक रिपोर्ट के की मानें तो आने वाले महीनों में और छंटनी की जा सकती है बैंक की लिस्ट में ऐसे कई नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है Yes Bank Layoff से कई सेक्शन प्रभावित हुए हैं और इनमें होलसेल से लेकर रिटेन यूनिट तक के नाम शामिल है।

बैंक ने बताया Layoff का ये बड़ा कारण

रिपोर्ट्स के अनुसार, बैंक में यह बड़ी छटनी रिस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस के तहत की गई है, जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण कॉस्ट कटिंग को बताया जा रहा है। बैंक डिजिटल बैंकिंग की ओर झुकाव पर फोकस करना चाहता है। इसके साथ ही मैन्युअल वर्क मेंकटौती करने का प्लान बना रहा है। एक सूत्र ने कहा कि चल रही रीस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस से बैंक को अपने ऑपरेशनल खर्चों में कटौती करने में मदद मिल सकती है। इसी कारण यस बैंक इस कदम को उठाया है। Yes Bank Lays Off

VIP कल्चर को लेकर नोएडा पुलिस का एक्शन, काटे 5400 गाड़ियों के चालान

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करे
अगली खबर पढ़ें

Latest IPO  आ रहे हैं नए आईपीओ, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

Ipo e1719226060706
Latest IPO
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Jun 2024 09:53 PM
bookmark
Latest IPO  : शेयर बाजार में निवेश करने वाले अच्छी कंपनियों के आईपीओ पर पैनी नजर रखते हैं । जो लोग आईपीओ में निवेश करने में दिलचस्पी रखते हैं उनके लिए अच्छी खबर है । इस हफ्ते उन्हें 2 बड़े आईपीओ में निवेश करने का मौका मिलेगा।

इस हफ्ते आएगें 2 बड़े IPO 

नए लांच होने वाले आईपीओ

इस हफ्ते में बोर्ड सेगमेंट में एलाइड ब्लेंडर्स और डिस्टिलर्स (Allied Blenders and Distillers IPO) और व्रज आयरन एंड स्टील (Vraj Iron and Steel IPO ) के आईपीओ खुलेंगे। नए आईपीओ के अलावा बाजार में 11 लिस्टिंग भी होंगी जिनमें स्टेनली लाइफस्टाइल (Stanley Lifestyles) DEE Development Engineers IPO और Akme Fintrade India Ltd IPO  शामिल है। एलाइड ब्लेंडर डिस्टलर्स ने अपने 15 00 करोड रुपए के आईपीओ के लिए 267 से 281 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है जो 25 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ की शुरुआती शेयर बिक्री 27 जून को बंद होगी। मुंबई स्थित कंपनी के आईपीओ में 1000 करोड रुपए के नए इक्विटी इशू और प्रमोटर्स द्वारा 5500 करोड़ का ऑफर फॉर सेेल ( OFS ) शामिल है। OFS  के हिस्से के रूप में बीना किशोर छाबड़िया ,जितेंद्र हेेमदेव और निशा किशोर छाबड़िया शेयर बेचेंगे। इस आईपीओ द्वारा जुटाए जाने वाली रकम का इस्तेमाल लोन के भुगतान के लिए किया जाएगा । इसके अलावा एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा । Latest IPO

ये 4 इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक बनेंगे भविष्य के बादशाह,मॉर्गन स्टेनली है बुलिश

Vraj Iron and Steel IPO 

दूसरी कंपनी है व्रज आयरन एंड स्टील (Vraj Iron and Steel) जिसका सब्सक्रिप्शन 26 जून को खुलेगा और 28 जून को बंद होगा। इस कंपनी में 195 से 207 रुपए इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड रखा है। कंपनी ने बिलासपुर प्लांट में परियोजना के विस्तार के लिए अपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरत को पूरा करने के लिए नेट इनकम का उपयोग करने का प्रस्ताव दिया है जो अनुमानित 64.50 करोड़ है। शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए है। आपको बता दें कि आईपीओ के लिहाज से साल 2023 निवेशकों के लिए शानदार रहा था। 2023 में कुल 57 आईपीओ जारी हुए थे जिनमें निवेशको ने पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा कमाया था। उम्मीद है इस साल भी निवेशकों को कई अच्छे आईपीओ में निवेश करने का मौका मिलेगा। Disclaimer : शेयर मार्केट में किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें।

1 जुलाई से बदल जाएगा क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट का तरीका, जानें डिटेल्स