Share Market : शेयर बाजार की शुरुआत में हुई तेजी, सेंसेक्स ने बनाई 287 अंक की बढ़त

Share market 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Dec 2021 04:02 PM
bookmark

मुंबई: कल की भारी गिरावट होने के बाद आज बाजार (Share Market) में तेजी देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स इस समय 287 पॉइंट्स की बढ़त करने के बाद 57,034 पर कारोबार करता नजर आ रहा है। Share Market में पहले ही मिनट में मार्केट कैप में 2 लाख करोड़ रुपए की बढ़त हो चुकी है। आज सेंसेक्स (Sensex) 378 पॉइंट्स ऊपर 57,125 पर खुलने के बाद बढ़त पर पहुंच गया था। इसने 57,229 का ऊपरी स्तर हासिल कर लिया । सेंसेक्स के 30 शेयर्स में 7 शेयर्स गिरावट में हो चुके हैं। 23 शेयर्स बढ़त में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। बढ़ने वाले स्टॉक में टाटा स्टील, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और मारुति 2-2% के शेरर्स शामल है। सन फार्मा, बजाज ऑटो भी तेजी हो रही है।

गिरावट वाले शेयर्स में लार्सन एंड टूब्रो, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा और डॉ. रेड्‌डी हैं। आज मार्केट कैप 259 लाख करोड़ रुपए के करीब हो चुका है। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 17,044 पर खुल गया था। इसने दिन में 17,058 का ऊपरी स्तर बना लिया था । इसके मिड कैप 50, बैंक, फाइनेंशियल और निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स बढ़त में कारोबार जारी है।

निफ्टी (Nifty) के 50 शेयर्स में से 42 स्टॉक तेजी में पहुंच चुके हैं जबकि 7 गिरावट में शामिल हैं। इसके बढ़ने वाले शेयर्स में हिंडालको, JSW स्टील, टाटा स्टील और कोटक बैंक शामिल हैं। गिरावट वाले शेयर्स में सिप्ला, टेक महिंद्रा, एयरटेल और डिवीज लैब को शामिल किया गया है। इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स करीब 949 पॉइंट (1.65%) की गिरावट करने के बाद 56747 पर बंद हो गया था।

अगली खबर पढ़ें

शेयर बाजार की शुरुआत में हुई गिरावट, सेंसेक्स 57778 अंक पर खुला

Share market 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:35 AM
bookmark

नई दिल्ली: शुक्रवार की भारी गिरावट होने के बाद आज हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट हो रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 300 पॉइंट्स कम होने के बाद 57,384 पर कारोबार करता नजर आ रहा है। सेंसेक्स में आज मारुति और इंफोसिस के शेयर 1-1% टूटे हैं। इंडसइंड 2% की गिरावट हुई है।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 24 शेयर्स (SHARES) गिरावट में कारोबार कर जारी है। जबकि 6 शेयर्स बढ़त में पहुंच चुके हैं। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो और अन्य शामिल हो चुके हैं। बढ़त वाले शेयर्स में रिलायंस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और अन्य भी शामिल हो गए हैं।

सेंसेक्स आज सुबह 82 पॉइंट्स ऊपर 57,778 पर खुला गया था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17,196 पर कारोबार चल रहा है। यह 17,209 पर खुला गया था और 17,125 का निचला स्तर पर पहुंच चुका है। 17,216 का ऊपरी स्तर पर पहुंच गया था। इसका मिडकैप इंडेक्स बढ़त में जबकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स गिरावट में कारोबार चल रहा है। निफ्टी के 50 शेयर्स में से 26 बढ़त में और 24 गिरावट में कारोबार हो रहा है।

बढ़ने वाले शेयर्स में टेक महिंद्रा, हिंडालको, अल्ट्राटेक प्रमुख रूप से शामिल हो गए हैं। गिरावट वाले शेयर्स में मारुति, इंफोसिस, आयशर मोटर्स आदि पहुंच गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 765 पॉइंट्स (1.31%) गिर कर 57,696 पर बंद हो गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 205 अंक (1.18%) गिरकर 17,196 पर बंद हो चुका है। पावर ग्रिड का शेयर 4% गिरने के बाद जबकि कोटक बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर्स 2% से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हो गया था।

अगली खबर पढ़ें

दिसंबर में कैसा रहेगा बाजार का हाल, शेयर बाजार का क्या होगा हाल

locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:15 AM
bookmark

ज्योतिष शास्त्र का वायदा-कारोबार से गहरा संबंध है। व्यापारिक वस्तुओं के दैनिक उतार-चढ़ाव के अध्ययन के बाद ही वस्तुओं का क्रय-विक्रय करना सफल व्यापारी की कुंजी है। यहां पर दिसंबर माह 2012 में बाजार का क्या हाल रहेगा। किस वस्तु में तेजी व मंदी रहेगी तथा सोना-चांदी के भाव में क्या उतार चढ़ाव आएगा, उसकी सभी जानकारी प्रदान की गई है। 1 दिसंबर को बुध ज्येष्ठा तथा शुक्र उत्तराषाढा नक्षत्र में आ गया है। घी, गुड, खांड, चावल में तेजी आएगी तथा सोना चांदी, अलसी एवं अरंड में मंदी बनी रहेगी। 2 दिसंबर को सूर्य भी ज्येष्ठा नक्षत्र में आकर बुध के साथ मेल कर गए हैं, इसलिए सभी प्रकार के वस्त्रों सोना चांदी, चावल, गेहूं, जौं, चना, अलसी, सरसो, हींग, गुग्गल, पारा, गुड़ व खांड में तेजी आएगी। 4 दिसंबर को मंगल वृश्चिक राशि में आकर सूर्य, बुध व केतु के साथ मेल कर गया है, इसलिए सोना चांदी आदि धातुओं, गुड़, रुई, सरसो, सोयाबीन, तिलहन, मिर्च, बेसन तथा अन्य सभी किरयाना वस्तुओं के भावों में तेजी आने की संभावना है। 5 दिसंबर, रविवार को चंद्रदर्शन होने से गुड़, तेल, सोना चांदी में तेजी, रुई में घटाबढ़ी से मंदी बनी रहेगी। 7 दिसंबर को राहु कृतिका, केतु अनुराधा नक्षत्र में आने से सोना चांदी आदि धातुओं, घी, दूध, मूंग व गुड़ में मंदी बनी रहेगी। 8. दिसंबर को शुक्र मकर राशि में आकर शनि के साथ मेल करेगा। शेयर, अफीम, क्रूड आयल, गुड़, खांड, घी तथा गेहूं व चना आदि सभी अनाजों में तेजी होगी। रुई, चांदी में पहले घटा बढ़ी के बाद तेजी बनी रहेगी। 9 दिसंबर को मंगल अनुराधा नक्षत्र में केतु के साथ मेल करेगा तथा बुध धनु राशि में आएगा, जिससे रुई, कपास, गेहूं, लाल मिर्च, लाल चंदन आदि लाल रंग की वस्तुओं में तेजी आएगी, जबकि चांदी, घी, आदि कुछ वस्तुओं में कुछ मंदी बनी रहेगी। घटाबढ़ी के बीच मंदी का यह रुख 14 दिसंबर तक बना रहेगा। 15 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में आकर बुध के साथ मेल करेगा। रुई, कपास, सूत, तिल, तेल, सोना चांदी आदि में तेजी बनी रहेगी। 18 दिसंबर को बुध पूर्वा षाढा नक्षत्र में आने से सोना चांदी, गेहूं चावल आदि वस्तुओं में कुछ मंदी बनी रहेगी, जबकि बिनौला व खल तेज होंगे। 19 दिसंबर को शुक्र ग्रह वक्री हो जाएंगे। शुक्र शनि के साथ है, इसलिए बाजार की लाइन एकदम परिवर्तन करेगी। कुछ वस्तुओं में एकदम मंदी बनेगी। शेयर बाजार, चांदी, घी, क्रूड आयल, गर्म वस्त्रों में तेजी बनी रहेगी। अनाज व चना आदि मंदे रहेंगे। 21 दिसंबर को शनि के श्रवण नक्षत्र आने से गुड़, खांड, नमक, गेहूं, चावल, चना आदि अनाजों, अलसी में अच्छी तेजी का झटका लगने की संभावना है। 22 दिसंबर को बुध पश्चिम में उदय होने से रुई, चांदी, घी, मूंग में घट बढ़ के बीच पहले मंदी और बाद में मामूली तेजी देखने को मिलेगी। 27 दिसंबर को बुध उत्तरा षाढा नक्षत्र में शुक्र के साथ एकनक्षत्र संबंध बनाएगा। चना आदि अनाजों में मंदी का माहौल रहेगा। सोना चांदी कुछ तेज होंगे। 28 दिसंबर को सूर्य पूर्वाषाढा नक्षत्र तथा मंगल ज्येष्ठा नक्षत्र में आने से तिल, तेल, सरसो, बिनौला, गुड़, खांड, हल्दी, गुग्गल, चमड़ा, कपूर, उनी वस्त्र, चांदी में तेजी बनी रहेगी। 29 दिसंबर को बुध, मकर रााशि में आकर शुक्र के साथ मेल करेगा। सोना चांदी, रुई, क्रूड आयल, तिल, सरसो, सोयाबीन व लोहे में तेजी बनी रहेगी। 30 दिसंबर को वक्री शुक्र, धनु राशि में सूर्य के साथ मेल करेगा। जो बाजार के रुख को एकदम बदल सकता है। सावधानी पूर्वक कार्य करें। गेहूं, जौं, चना आदि अन्न, सोना चांदी आदि धातुओं, सभी प्रकार वस्त्रों व शेयर बाजार में तेजी का रुख बना रहेगा।

यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी