Mathura News : हत्या के 14 साल पुराने मामले में दो दोषियों को उम्रकैद

Court 2
Life imprisonment to two convicts in 14-year-old murder case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:31 AM
bookmark
मथुरा (उप्र)। मथुरा जिले की एक अदालत ने हत्या के 14 साल पुराने एक मामले में आरोपी दो लोगों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनायी है। दोनों पर जुर्माना भी लगाया गया है।

Greater Noida : शराब को पानी बना रहे सेल्समैन, 4 गिरफ्तार

Mathura News

अपर जिला शासकीय अधिवक्ता बीआर कुंतल ने बुधवार को बताया कि 17 अप्रैल 2009 की रात को वृंदावन थाना क्षेत्र के राल गांव के निवासी गिरधारी की राहुल, उसके पिता चंदन, चाचा योगेश तथा छत्रपाल ने आपसी विवाद में हत्या कर दी थी। इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया था। राहुल के नाबालिग होने के कारण उसका मुकदमा किशोर न्यायलय के पास भेज दिया गया था, जबकि एक अन्य आरोपी चंदन की सुनवाई के दौरान मौत हो गयी।

UP News: अखिलेश यादव को जेल भेज सकती है यूपी सरकार !

Mathura News

अपर जिला न्यायाधीश अविनाश कुमार पांडेय की अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद योगेश और छत्रपाल को दोषी करार देते हुए उम्रकैद और 20-20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Muzaffarnagar : नाबालिग की हत्या के दोषी पांच लोगों को आजीवन कारावास

Court 1
Life imprisonment to five people convicted of killing a minor
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:02 AM
bookmark
मुजफ्फरनगर (उप्र)। जिले की एक स्थानीय अदालत ने 14 वर्षीय लड़के का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में पांच लोगों को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने सभी दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह जानकारी अपर जिला शासकीय अधिवक्ता ने दी।

Muzaffarnagar

World Poetry Day 2023- इस थीम के साथ मनाया जा रहा है विश्व कविता दिवस

14 वर्षीय हैदर कुरैशी का अपहरण कर की गई थी हत्या

अपर जिला शासकीय अधिवक्ता अरुण शर्मा ने बताया कि अपर जिला सत्र न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय ने आरोपियों- अनुज, इकबाल, राजीव, सलीम और रवि को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 364, 302 और 201 के तहत दोषी करार दिया। कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। उन पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

Muzaffarnagar

Maharashtra: केंद्रीय मंत्री गडकरी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करना पड़ा भारी, केस दर्ज

उन्होंने बताया कि 14 वर्षीय हैदर कुरैशी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी। शामली जिले में बाबरी पुलिस थाना अंतर्गत बुतरादा गांव में एक नहर में उसका शव फेंक दिया गया था। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Jalaun : पुलिस मुठभेड़ में पांच लुटेरे गिरफ्तार, गोली लगने से दो घायल

Jalaun
Five robbers arrested in police encounter, two injured in firing
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Mar 2023 10:54 PM
bookmark
जालौन (उप्र)। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई कोतवाली थाना क्षेत्र में एसओजी और पुलिस सर्विलांस टीम ने एक मुठभेड़ के बाद पांच अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Jalaun

Greater Noida इकोटेक 1 पुलिस ने 6 महीने से लापता लड़के को परिजनों से मिलाया, माता पिता ने पुलिस का किया धन्यवाद

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ईराज राजा ने सोमवार को बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि कानपुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कनमेर ओवरब्रिज के पास कुछ बदमाश डकैती करने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना का संज्ञान लेकर तत्काल एसओजी और निगरानी टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी, तो पुलिस से घिरे बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे औरैया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र के दलेलनगर निवासी तथा अंतर्जनपदीय डकैत सलाम गुर्जर और अनवार गोली लगने से घायल हो गये।

Jalaun

Indore : डीएम आफिस के बाबू ने ऐसे बना दिया पत्नी को करोड़पति, जानिये पूरी कहानी

एसपी ने बताया कि पुलिस ने इनके साथ ही दलेलनगर निवासी शहजाद और इकराम तथा कानपुर देहात निवासी शहजाद को भी दबोच लिया। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। उनके कब्जे से पुलिस ने उरई थाने में दर्ज एक मामले में आभूषणों के साथ अवैध शस्त्र बरामद किया है। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।