सेलेब्रिटी पहचान पर संकट! ऐश्वर्या-अभिषेक के बाद करण जौहर ने भी छेड़ी कानूनी जंग

सेलेब्रिटी पहचान पर संकट! ऐश्वर्या-अभिषेक के बाद करण जौहर ने भी छेड़ी कानूनी जंग
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Sep 2025 12:52 PM
bookmark
करण जौहर पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी पहचान की सुरक्षा को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। करण जौहर की याचिका में कहा गया है कि उनकी पर्सनैलिटी राइट्स यानी नाम, फोटो, इमेज और आवाज़ का इस्तेमाल उनकी अनुमति के बिना कोई नहीं कर सकता।

फेक एंडोर्समेंट और डीपफेक का बढ़ता खतरा

करण जौहर की याचिका में खासतौर पर एआई जनरेटेड फेक वीडियो, डीपफेक और मर्फ्ड क्लिप्स को लेकर चिंता जताई गई है। उनका कहना है कि इस तरह की तकनीक का गलत इस्तेमाल उनकी छवि और पेशेवर प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकता है। हाल ही में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने भी इसी तरह की शिकायत दर्ज करवाई थी।

बच्चन परिवार का मामला

कुछ समय पहले बच्चन परिवार ने भी अपनी पहचान के गलत इस्तेमाल के खिलाफ याचिका दायर की थी। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने कोर्ट को बताया था कि कई वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म्स उनकी तस्वीरें, नाम और इमेज बिना इजाजत इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए आदेश दिया कि तुरंत इस पर रोक लगाई जाए क्योंकि यह उनकी गुडविल और छवि को सीधा नुकसान पहुंचा रहा है।

सेलेब्रिटीज़ की पहचान पर संकट

फिल्मी सितारों की पहचान का गलत इस्तेमाल केवल विज्ञापनों या फेक न्यूज तक सीमित नहीं है, बल्कि एआई और डीपफेक टेक्नॉलॉजी के ज़रिए बनाए जा रहे नकली वीडियो ने इसे और भी गंभीर बना दिया है। ऐसे में अब कई सेलेब्रिटी अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए कोर्ट का सहारा ले रहे हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को झटका, अभिषेक बच्चन के नाम और तस्वीरों के दुरुपयोग से बढ़ेगी मुश्किल!
अगली खबर पढ़ें

BB 19 का सबसे बड़ा धमाका: अभिषेक-शहबाज की हाथापाई, कुनिका के एटिट्यूड से भड़की जंग!

BB 19 का सबसे बड़ा धमाका: अभिषेक-शहबाज की हाथापाई, कुनिका के एटिट्यूड से भड़की जंग!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Sep 2025 12:00 PM
bookmark
बिग बॉस 19 में आया अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट: बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। शो में इस सीजन की पहली फिजिकल फाइट देखने को मिली, जिसमें अभिषेक बजाज और शहबाज अहमद आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच हुआ यह बवाल इतनी तेजी से बढ़ा कि घर के बाकी सदस्य उन्हें रोकते ही रह गए, लेकिन विवाद हाथापाई तक पहुंच गया।

स्टोर रूम से शुरू हुआ झगड़ा

प्रोमो वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विवाद की चिंगारी स्टोर रूम से भड़की। दरअसल, कैप्टन अमाल ने ड्यूटी बंटवारे के दौरान कुनिका सदानंद को किचन एरिया से दूर रहने के लिए कहा। लेकिन कुनिका ने उनकी बात मानने के बजाय एटिट्यूड दिखाते हुए पलटकर जवाब दिया—“आप बड़ी मेहरबानी कर रहे हो हम पर।” इस पर अमाल ने संयम रखते हुए कहा कि वो उन्हें इज्जत दे रहे हैं, लेकिन कुनिका ने बात को और आगे बढ़ाते हुए कहा—“मुझे आपसे इज्जत चाहिए ही नहीं।”

अभिषेक ने पकड़ा कुनिका वाला मुद्दा

कुनिका और अमाल की बहस के बाद माहौल गर्म हो चुका था। तभी अभिषेक बजाज ने कमेंट किया कि “इज्जत कमानी पड़ती है”। यह सुनकर शहबाज भड़क गए और उन्होंने गार्डन एरिया में जाकर अभिषेक से सीधी बहस छेड़ दी। दोनों के बीच जुबानी जंग इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

बिग बॉस ने दिया कड़ा फैसला

लड़ाई-झगड़े को रोकने में बाकी कंटेस्टेंट्स की कोशिश नाकाम रही। आखिरकार बिग बॉस ने इस पूरी हरकत को गंभीर मानते हुए अभिषेक और शहबाज—दोनों को सज़ा दी और सीधे नॉमिनेट कर दिया। यह फैसला सुनते ही घर का माहौल और भी ज्यादा गरम हो गया।

फैंस में मचा हंगामा

प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर #BiggBoss19 ट्रेंड करने लगा। फैंस का कहना है कि इस सीजन का पहला बड़ा झगड़ा अब शो की गेम-डायनैमिक्स पूरी तरह बदल देगा। वहीं कुछ यूज़र्स का मानना है कि कुनिका का एटिट्यूड और अमाल से उनकी बहस ही इस बवाल की असली वजह रही। इस खबर के बाद अब हर किसी की नज़र बिग बॉस 19 के अगले एपिसोड पर टिकी है, जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि अभिषेक और शहबाज इस लड़ाई के बाद किस तरह घर के बाकी सदस्यों से अपना तालमेल बैठाते हैं। BB 19 में तान्या मित्तल की नई चाल? अमाल के साथ ‘लवर कार्ड’ पर उठे बड़े सवाल!
अगली खबर पढ़ें

BB 19 में तान्या मित्तल की नई चाल? अमाल के साथ ‘लवर कार्ड’ पर उठे बड़े सवाल!

BB 19 में तान्या मित्तल की नई चाल? अमाल के साथ ‘लवर कार्ड’ पर उठे बड़े सवाल!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Sep 2025 11:25 AM
bookmark
बिग बॉस 19 में नया ट्विस्ट: सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 19 हमेशा से अपने ड्रामे और कंटेस्टेंट्स की दिलचस्प नोकझोंक के लिए सुर्खियों में रहता है। इस बार शो में एक नई जोड़ी सबका ध्यान खींच रही है। बात हो रही है तान्या मित्तल और म्यूजिक कंपोज़र अमाल मलिक की, जिनकी नजदीकियां दिन-ब-दिन बढ़ती नजर आ रही हैं।

तान्या-अमाल की बढ़ती नजदीकियां

शो के हालिया एपिसोड्स में देखा गया कि तान्या मित्तल इमोशनल मोमेंट्स में अमाल मलिक के आंसू पोंछती नजर आईं। वहीं अमाल भी तान्या की देखभाल करते दिखाई दिए। दोनों का यह खास रिश्ता धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। लेकिन दर्शकों का कहना है कि इनकी नजदीकियां कहीं गेम प्लान तो नहीं?

पब्लिक रिएक्शन हुआ मजेदार

सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को लेकर ढेरों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बिग बॉस अपडेट पेजों पर लिखा गया कि तान्या और अमाल घर के अंदर पति-पत्नी की तरह बर्ताव कर रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स का मानना है कि अमाल तो स्ट्रेटेजी खेल रहे हैं और तान्या मित्तल ने साफ तौर पर ‘लवर कार्ड’ खेला है। कुछ दर्शकों ने तो दोनों को भाई-बहन तक बता दिया। एक यूजर ने लिखा – “अमाल की पहले से गर्लफ्रेंड है, फिर तान्या क्यों इतनी टची हो रही है?” जबकि एक अन्य ने कमेंट किया – “तान्या की अमाल के साथ नहीं जमेगी, ये उसकी टाइप की नहीं है।”

वीकेंड का वार में मचेगा हंगामा

इस बार का वीकेंड का वार सलमान खान नहीं बल्कि फराह खान होस्ट करती नजर आएंगी। नए प्रोमो में फराह को कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते देखा गया है। ऐसे में तान्या और अमाल की इस बढ़ती नजदीकी पर भी घरवालों और होस्ट की प्रतिक्रिया देखना दिलचस्प होगा। Bigg Boss 19: डबल इविक्शन में इन दो कंटेस्टेंट का पत्ता साफ, घर से हुए बेघर