Sara Tendulkar Bollywood Debut: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू?

Sara Tendulkar 16508930263x2 1
Sara Tendulkar Bollywood Debut
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Apr 2022 03:08 AM
bookmark
Sara Tendulkar Bollywood Debut: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) नेटिजेंस के बीच काफी फेमस हो रही है. मॉडलिंग के चलते सारा सुर्खियों में रही थीं. अब सारा बॉलीवुड में डेब्यू (Sara Tendulkar Bollywood Debut) करने की खबरे आ रही है. आपको बता दे, सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) सिर्फ 24 वर्ष की है और सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती है. >> यह भी पढ़े:- Twitter को खरीदने का Elon Musk का सपना होने वाला है साकार! जानिए कितने में ख़रीदा ट्विटर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सारा ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) से की थी. सारा ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन (University College of London) से ग्रेजुएशन भी किया है. सारा की मां एक डॉक्टर है. हालांकि, ऐसा लगता है कि सारा तेंदुलकर ने अपने लिए एक अलग ही राह चुनी है. सारा के बॉलीवुड में डेब्यू करने की अफवाहे भी काफी है. >> यह भी पढ़े:- Shah Rukh Khan ने चौथी बार बदली ‘मन्नत’ के मेन गेट की ये चीज, जानिए क्या है वो चीज जो सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में हैं

सारा की एक्टिंग में है अधिक रुचि

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि ‘सारा तेंदुलकर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं. उनकी एक्टिंग में काफी रुचि है. उन्होंने एक्टिंग के कुछ सबक भी लिए हैं. सारा ने कुछ ब्रांड को इंडोर्स भी किया है.’

Sara Tendulkar Bollywood Debut

सूत्र ने आगे कहा, ‘सारा खुद को लो प्रोफाइल बनाए रखती है, लेकिन वे अपनी एक्टिंग स्किल से दर्शकों को हैरान कर सकती हैं. वे बेहद प्रतिभावान है. सारा के निर्णय में उनके मम्मी-पापा का अच्छा सपोर्ट मिलता है.’ सारा तेंदुलकर अगर बॉलीवुड डेब्यू (Sara Tendulkar Bollywood Debut) करेंगी तो शनाया कपूर, सुहाना खान और खुशी कपूर जैसे बड़े स्टार किड्स को टक्कर मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सारा पेशे से एक मॉडल है. सारा ने दिसंबर 2021 में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था. >> यह भी पढ़े:- वरुण धवन के पिता क्यों नहीं चाहते थे कि वरुण को लॉन्च किया जाए?
अगली खबर पढ़ें

OLX: रोहित शेट्टी ने Olx पर गाडियां बेचना किया शुरू

Picsart 22 04 25 12 00 13 100
रोहित शेट्टी OLX पर बेच रहे अपनी कार
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:07 AM
bookmark
Rohit Shetty on OLX- बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर प्रोड्यूसर और टेलीविजन जगत के जाने-माने होस्ट रोहित शेट्टी अब जानी मानी buy and Sell वेबसाइट OLX के ऐड से जुड़ गए हैं। इसमें रोहित शेट्टी के साथ बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी भी नजर आये हैं।

सामने आया ऐड वीडियो -

सोशल मीडिया पर OLX के ऐड का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में रोहित शेट्टी के साथ-साथ अभिनेता शरमन जोशी नजर आए हैं। सामने आए वीडियो में रोहित शेट्टी अपनी सभी फिल्मों के प्रमोशन के साथ ओएलएक्स का ऐड करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अभिनेता शर्मन जोशी ओ एल एक्स एम्पलाई के रूप में नजर आए हैं जबकि रोहित शेट्टी अपनी गाड़ियों (Rohit Shetty selling his car) को बेचते हुए नजर आ रहे हैं। OlX से जुड़ा हुआ रोहित शेट्टी (Rohit Shetty On OLX) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty)

वीडियो शेयर करते हुए लिखा है ये कैप्शन -

रोहित शेट्टी ने OLX (Rohit Shetty On OLX) से जुड़ा हुआ यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि -"गाड़ी उड़ाने के साथ-साथ अब मैंने गाड़ियां बेचना भी शुरू कर दिया है। OLX Autos- जो देता है उड़ती हुई गाड़ियों को भी बेस्ट प्राइस।"
Bible Controversy- हिजाब के बात अब बाइबल पर शुरू हुआ विवाद, जाने क्या है वजह
अगली खबर पढ़ें

Shah Rukh Khan ने चौथी बार बदली 'मन्नत' के मेन गेट की ये चीज, जानिए क्या है वो चीज जो सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में हैं

From A Grand Elevator System To A Mini Theatre Shah Rukh Khans Mannat Is A Dream Come True 1400x653 5fad5d6c737ca
Shah Rukh Khan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Apr 2022 09:12 PM
bookmark
Shah Rukh Khan Mannat New Nameplate: बॉलीवुड के ‘किंग खान’ यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जितना सुर्खियों में रहते हैं, उतनी ही चर्चा उनके घर ‘मन्नत’ (Mannat) की होती है. हर सुबह मन्नत के इर्द-गिर्द हजारों फैंस का मेला लगता है. किंग खान की एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस घंटों मन्नत के बाहर इंतजार करते रहते हैं. >> यह भी पढ़े:- Varun Dhawan Birthday: वरुण धवन के पिता क्यों नहीं चाहते थे कि वरुण को लॉन्च किया जाए? [caption id="" align="aligncenter" width="622"] Mannat[/caption] मुंबई में ‘मन्नत’ (Mannat New Nameplate) की पहचान किसी सितारों से कम नहीं है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बार फिर ‘मन्नत’ (Mannat) ट्रेंड हो रहा है. मन्नत ट्रेंड होने की वजह हैं, बदली हुई नेम प्लेट. शाहरुख ने अपने घर ‘मन्नत’ के पुराने नेमप्लेट को हटाकर स्लाइलिश और डिजाइनर नेम प्लेट लगवाया है. जिसके सोशल मीडिया पर तस्वीरे वायरल हो रही है, जिसमें मन्नत को मिली नई सौगात को देखा जा सकता है. फैंस घर में लगाए गए नेमप्लेट की खूब तरीफ कर रहे हैं, इसके साथ ही पुराने नेमप्लेट के साथ उसकी तस्वीर भी शेयर कर रहे हैं.  (Shah Rukh Khan) >> यह भी पढ़े:- Corona Virus In IIT Madras: IIT मद्रास में मिले 55 कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य सचिव ने कहा-गाइडलाइंस का करें पालन

Shah Rukh Khan: इसके पहले कैसे दिखती थी नेमप्लेट-

[caption id="" align="alignnone" width="815"] Mannat NamePlet[/caption] आपको बता दू कि शहारुख खान ने अपने घर मन्नत के नेमप्लेट को अब तक 3 बार बदलवाया है. सोशल मीडिया पर सबसे पहले नेम प्लेट से लेकर नए लगी नेमप्लेट की तस्वीर सामने वायरल हो रही है.  (Shah Rukh Khan' Mannat) >> यह भी पढ़े:- Advisory to TV news Channel: सरकार ने टीवी न्यूज़ चैनल्स को जारी की एडवाइजरी, नियमों का पालन करने की दी हिदायत >> यह भी पढ़े:- Alwar District Collector Bribery Case: अलवर में IAS और RAS अफसर पर हुए रिश्वतखोरी की कार्रवाई