PM Modi: मोदी ने डीपी में तिरंगा लगाकर दिया ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ने का संदेश

Images 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Aug 2022 06:24 PM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली। पीएम मोदी ने अपनी डिस्प्ले पिक्चर डीपी में राष्ट्रीय ध्वज यानि तिरंगा लगाकर देशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने का संदेश दिया है। उन्होंने हर नागरिक से अपने घर पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा लगाने की अपील की है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 जुलाई को अपने मन पसंद कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देशवासियों से कहा था कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस बहुत ही खास है। देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसे और खास बनाने के लिए हर घर तिरंगा योजना की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि 2-15 अगस्त तक देशवासी आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे। पीएम मोदी ने जनता से कहा कि वे इस महोत्सव में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगे की तस्वीर लगाएं। देश में हर घर तिरंगे फहराने का कार्यक्रम जोर-शोर से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउन्ट की प्रोफाइल पिक्चर बदलने के साथ ट्वीट कर कहा, आज दो अगस्त विशेष दिन है। ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश हर घर तिरंगा अभियान के लिए पूरी तरह तैयार है। तिरंगा महोत्सव एक सामूहिक आंदोलन है। मैंने अपने सोशल मीडिया पेजों पर डीपी बदल दी है। आप सभी से भी ऐसा ही करने का आग्रह करता हूं। दो अगस्त यानी आज पिंगली जयंती के विशेष अवसर पर पीएम मोदी ने पिंगली वेंकैया को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने राष्ट्र ध्वज की डिजाइन तैयारी की थी। पीएम मोदी के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रमेश पोखरियाल निशंक, क्रिकेटर सुरेश रैना, पूर्व आईपीएस और पूर्व राज्यपाल किरण बेदी, अभिनेता अनुपम खेर समेत कई बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया एकाउन्ट में तिरंगे की तस्वीर लगा दी है।
अगली खबर पढ़ें

Motorola New Launch: Motorola लॉन्च करेगा शानदार स्मार्टफोन, बेहतरीन फीचर्स के साथ वजन में भी होगा कम 

Images 89
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:42 PM
bookmark
नई दिल्ली: Moto एक जानी मानी कंपनी है जो अपने फोन के लाए अपनी नई पहचान (Motorola New Launch) बनाने को लेकर तैयार हो चुकी है। जी हां अपने एक नये फोन को लॉन्च को लेकर तैयारी कर रहा है। Moto Edge S30 Pro और Razr 2022 का अनावरण का अनावरण को लेकर Motorola आज (2 अगस्त) चीन में एक लॉन्च इवेंट को लेकर मेजबानी करने जा रहा है। Specifications के अनुसार देखा जाए तो कंपनी Moto S30 Pro (XT2243) नामक एक और फोन की घोषणा करने जा रही है। इस डिवाइस को गीकबेंच (Geekbench) पर स्पॉट (Motorola New Launch) भी कर चुकी हैं। कुछ दिनों पहले देखा जाए तो, Moto S30 Pro के लगभग पूरे स्पेक्स TENAA के माध्यम से लीक कर दिया गया था। वहीं स्मार्टफोन अपने चिपसेट का खुलासा करते हुए गीकबेंच पर देखा जा चुका है।

Moto S30 Pro में मिलेंगे शानदार स्पेसिफिकेशन

Moto S30 Pro और Moto S30 Pro 2400 x 1080 पिक्सल (FHD+) के रिजॉल्यूशन के अलावा 6.55 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले (OLED display) के साथ आने जा रही है। जानकारी के मुताबिक हैंडसेट में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के समर्थन को लेकर रियर पर एक डुअल-कैमरा (Dual-Camera) सिस्टम लाने की तैयारी कर रहे हैं और यह Android 12 को बूट करने में लगा हुआ है। आगामी Moto S30 Pro मॉडल नंबर XT2243 के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) 888 प्लस चिपसेट की मदद से चलेगा।

Moto S30 Pro में होगी शानदार बैटरी

यह डिवाइस में 8GB/12GB/16GB रैम और 128GB/256GB/512GB स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। इसमें 4,270mAh की बैटरी होने जा रही है। वहीं 3C का मानना है कि यह 68.2W फास्ट वायर्ड चार्जिंग (fast wired charging) को सपोर्ट करने जा रहा है।

Moto S30 Pro Colour में दिया जाएगा वेरिएंट

Moto की बात करें तो स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.4 x 71.9 x 7.6 mm और वजन 170 ग्राम होने जा रहा है। यह ब्लैक, गोल्ड, ब्लू, व्हाइट, सियान, रेड, सिल्वर और ग्रे (Black, Gold, Blue, White, Cyan, Red, Silver and Gray) रंग विकल्पों में उपलब्ध होने जा रहा है। Moto S30 Pro के मुख्य भूमि चीन के बाहर देखा जाए तो Motorola Edge 30 Fusion के रूप में रिलीज होने की संभावना है।            
अगली खबर पढ़ें

National Herald Case : नई दिल्ली के नेशनल हेराल्ड के आफिस में ईडी का छापा

Sonia Rahul12
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Aug 2022 05:57 PM
bookmark
New Delhi: नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित नेशनल हेराल्ड के दफ्तर समेत देशभर में 12 स्थानों पर छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक, ईडी के अधिकारियों की टीम नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में मौजूद है। टीम पूरे दफ्तर में सघन तलाशी अभियान चला रही है। गौरतलब है कि इस मामले में जुलाई के महीने में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ हो चुकी है। नेशनल हेराल्ड के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाया है। जबकि वह कई बार सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी से लंबी पूछताछ कर चुका है। बीते महीने में पूछताछ के दौरान सोनिया और राहुल ने एक ही जवाब दिया। दोनों का कहना था कि किसी भी लेनदेन की जिम्मदारी मोती लाल वोरा की थी। वही लेनदेन का काम संभालते थे। इससे उनका कोई वास्ता नहीं होता था। लेकिन, ईडी अभी इनके जवाब से संतुष्ट नहीं है और अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ा रहा है। उल्लेखनीय है कि अब मोती लाल वोरा दुनिया में नहीं हैं। उनका देहांत हो चुका है। ईडी ने हाल ही में सोनिया गांधी से तीन दिन तक पूछताछ की थी। तीन दिन की पूछताछ में ईडी ने सोनिया से 100 से ज्यादा सवाल पूछे गए थे। पूछताछ के दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। सोनिया गांधी से पूछताछ का सिलसिला 18 जुलाई को शुरू हुआ था। उस दिन उनसे करीब दो घंटे पूछताछ की गई थी। तब उनसे 27-28 सवाल पूछे गए थे। ये सवाल एजेएल के माली हालत खराब होने, कांग्रेस की ओर से 90 करोड़ रुपये के लेन-देन के फैसले से जुड़े थे। ईडी ने 26 जुलाई को एक बार फिर सोनिया गांधी से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी। तब सोनिया ने ज्यादातर सवालों का जवाब ‘नहीं मालूम’ में ही दिया था। सोनिया ने इस दौरान सवालों से बचने की कोशिश की थी। 6 घंटे की पूछताछ में उनसे लगभग 50 सवाल पूछे गए। सोनिया के अलावा ईडी ने उनके बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से इस मामले में पांच दिनों तक विभिन्न सत्रों में लगभग 50 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी।