Noida News : रेडक्लिफ लैब्स ने नॉर्थ इंडिया की पहली एडवांस्ड जेनेटिक्स लैब नोएडा में लॉन्च की

WhatsApp Image 2022 08 13 at 3.37.00 PM 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Aug 2022 09:27 PM
bookmark
Noida : नोएडा। रेडक्लिफ लैब्स (Radcliffe Labs )ने ‘जिनी-टू द जीन’ ('Genee-to the Gene') को लॉन्च किया है, जो वास्तव में अपनी तरह की पहल है, जो डॉक्टर और मरीज के लिए सभी जेनेटिक टेस्टिंग और कंसल्टेंशन के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करती है। इस नई सर्विस के लॉन्च के साथ ही रेडक्लिफ जेनेटिक्स (रेडक्लिफ लैब्स की विशेष शाखा) ने नॉर्थ इंडिया की पहली एडवांस्ड जेनेटिक्स लैब का नोएडा उद्घाटन किया गया है। नियमित टेस्टिंग के संयोजन में डीएनए आधारित डायग्नोसिस और जेनेटिक्स विशेषज्ञों तक आसान पहुंच के साथ, रेडक्लिफ जेनेटिक्स का उद्देश्य जेनेटिक्स विशेषज्ञों तक आसान पहुंच और वर्ग में बेस्ट जेनेटिक टेस्टिंग के साथ देश की जेनेटिक्स से संबंधित समस्याओं का समाधान करना है। ‘जिनी-टू द जीन’, एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसमें भारतभर के डीएम जेनेटिक्सिस्ट्स और सीनियर बोर्ड-सर्टीफाइड काउंसलर्स की एक टीम शामिल है। यह प्लेटफॉर्म भारत के हर हिस्से के डॉक्टर्स और क्लिनीकिल जेनेटिक्सिस्ट्स के बीच के अंतर को दूर करने में मदद करेगा, ताकि टेस्टिंग और जेनेटिक्स पर प्रशिक्षण पर मार्गदर्शन किया जा सके। रिपोर्ट मार्गदर्शन और समर्थन के लिए, जीन रोगियों को प्रमाणित जेनेटिक्सिस्ट और जेनेटिक काउंसलर को आपके पास लाएगा। पूरे भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लीनिक चलाने के लिए जेनेटिक्सिस्ट्स को चिकित्सकों से जोड़ा जाएगा, जो अपनी तरह की पहली पहल है। रेडक्लिफ द्वारा उत्तर भारत की पहली जेनेटिक्स लैब के उद्घाटन के मौके पर आयोजित समारोह में भाग लेने वाले कई जाने माने लोगों में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम और गौतमबुद्ध नगर के डिप्टी सीएमओ डॉ. भारत भूषण प्रमुख तौर पर शामिल रहे। इस नई अत्याधुनिक सुविधा पर प्रतिक्रिया देते हुए ईशान खन्ना , रीप्रोडक्टिव मेडिसन एंड जेनेटिक्स, रेडक्लिफ लैब्स के डायरेक्टर ने कहा कि “हमें नोएडा में उत्तर भारत में पहली और सबसे एडवांस्ड जेनेटिक्स लैब शुरू करने की बेहद खुशी है। कई तरह की दुर्लभ बीमारियां द्वारा किसी भी देश में लगभग 6 प्रतिशत से 8 प्रतिशत आबादी को प्रभावित करने का अनुमान है। यहां तक कि देश की 1.35 बिलियन लोगों की आबादी को लेकर एक न्यूनतम अनुमान है कि लगभग 81 मिलियन लोगों को अनुवांशिक रोग हैं। इसके अलावा, 70 प्रतिशत वंशानुगत असामान्य विकार बचपन में खुद ही सामने आ जाते हैं। उत्तर भारत विशेष रूप से आनुवंशिक विकारों में बहुत अधिक होने के लिए जाना जाता है और इसमें करीबी संबंधों में विवाह प्रमुख भूमिका निभाते हैं, जिनके चलते दुर्लभ बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है।” रेडक्लिफ लैब्स के डायरेक्टर रिसर्च आशीष दुबे ने कहा कि “यह सुविधा हाई थू्रपुट जीनोमिक्स रिसर्च सेवाओं की पेशकश करने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित है और सबसे व्यापक और एंड टू एंड समाधान पेश करके भारत में स्वास्थ्य और जनसंख्या जेनेटिक्स रिसर्च में क्रांतिकारी बदलाव करेगी। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर जेनेटिक्स और सिंगल सेल जीनोमिक्स के साथ शोधकर्ताओं के लिए काफी सुविधाएं प्रदान करेगी।“   रेडक्लिफ लैब्स के संस्थापक धीरज जैन ने कहा कि डॉक्टर्स और जेनेटिक्सिस्ट्स के बीच की खाई को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। इसके साथ ही रोगियों की अनुवांशिक समस्याओं को दूर करते हुए समाज की बेहतरी के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि “देशभर में अपने 700 से अधिक कलेक्शन सेंटर्स और 30 से अधिक लैब नेटवर्क के नेटवर्क के माध्यम से, नियमित टेस्टिंग और विशेष डायग्नोसिस सर्विसेज के साथ, रेडक्लिफ लैब्स इस प्लेटफॉर्म को छोटे शहरों और केंद्रों तक ले जाने में सक्षम होगी और चिकित्सकों को जेनेटिक्सिस्ट्स तक आसान पहुंच प्रदान करेगी। अन्य अस्पतालों और शहरों के डॉक्टरों को भी व्हाट्सएप के जरिए जीन से जोड़ा जा सकता है।” भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि “भारत आनुवंशिक रोगों के एक महत्वपूर्ण बोझ से निपट रहा है, और अज्ञानता आनुवंशिक विकारों का जल्दी पता लगाने और रोकथाम के लिए एक महत्वपूर्ण बाधा है। यदि समस्या जल्दी पकड़ी जाती है तो मरीज स्थिति के बारे में एक्सपर्ट से सलाह ली जा सकती है। इसके अतिरिक्त, दोषपूर्ण जीन के मूक वाहक दो लोगों के विवाह को रोककर, संतानों में अनुवांशिक समस्याओं से बचा जा सकता है।” डिप्टी सीएमओ डॉ. भारत भूषण ने कहा कि “इन अनुवांशिक बीमारियों वाले लोगों की देखभाल में सुधार करने और सभी को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा अधिक निदान और उपचार सुविधाओं का निर्माण करने की आवश्यकता है। रेडक्लिफ लैब्स को इस विचार को आगे बढ़ाते हुए देखना उत्साहजनक है। यह निस्संदेह दूसरों के अनुसरण के लिए एक उदाहरण के रूप में काम करेगा।”
अगली खबर पढ़ें

Noida News : सरेराह युवक को तमाचा मारने वाली महिला गई सलाखों के पीछे

Woman beats man in fight vector 8407846 e1696333099625
Greater Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:21 PM
bookmark
Noida : नोएडाl सड़क पर एक रिक्शा चालक को मामूली सी वजह से सरे राह तमाचा मारने वाला वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है l पुलिस ने इस मामले में मारपीट करने वाली किरण नामक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l इस मामले मे पीड़ित का नाम मिथुन है l इसने कोतवाली फेस टू में शिकायत दर्ज कराई थी l जिसके आधार पर महिला की तुरंत गिरफ्तारी कर लिया l   हाईटेक शहर नोएडा में इन दिनों धैर्य टूट रहा है l पिछले दिनों श्रीकांत त्यागी ने अपनी पड़ोसी महिला को मामूली बात पर गाली गलौज कीl जिसके बाद मामला पूरे देश में मीडिया की सुर्खियां बना l आज सुबह एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआl इस वीडियो में एक महिला बैटरी रिक्शा चलाने वाले युवक को 17 तमाचा मार कर उसका जुलूस निकालते दिखी l इस महिला ने इस युवक को सरे राह न केवल तमाचे मारे बल्कि गिरेबान पकड़कर इसको बाजार में घुमाया भी l इस वीडियो को वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी महिला किरण को जेल भेज दियाl एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यदि महिला चाहती तो यह बवाल नहीं होता l इस मामले में मिथुन अपनी रिक्शा से जा रहा थाl जरा सी टक्कर हो गई इसके बाद यह बवाल हुआ l
अगली खबर पढ़ें

Srikant Tyagi : नोएडा के पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) माफी मांगें नहीं तो जाऊंगा कोर्ट : मौर्य

WhatsApp Image 2022 08 13 at 11.50.57 AM e1699863306416
Uttarpradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Aug 2022 05:22 PM
bookmark
Lucknow : लखनऊ। भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Former minister of BJP government Swami Prasad Maurya) ने नोएडा (Noida )  के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह (Police Commissioner Alok Singh) को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि श्रीकांत त्यागी प्रकरण में जिस तरीके से कमिश्नर ने मेरा नाम घसीटा है। वह एक बचकानी हरकत है। इस कुकृत्य से मेरी छवि खराब की गई है। या तो कमिश्नर माफी मांगे वरना उन्हें अदालत में घसीटूंगा। लखनऊ में अपने आवास पर शुक्रवार को अलग-अलग संवाददाताओं से बातचीत का वीडियो स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट(Tweet) किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। गौरतलब है कि नोएडा के सेक्टर-93 बी स्थित ओमेक्स ग्रैंड सोसाइटी (Grand Omaxe Society ) में रहने वाले श्रीकांत त्यागी (Srikant Tyagi )ने एक सप्ताह पहले अपनी पड़ोसी महिला के साथ अभद्रता और हाथापाई की थी। यह मामला अभी भी मीडिया की सुर्खी बना हुआ है। श्रीकांत त्यागी ने 4 दिन बाद मेरठ में पुलिस के पास सरेंडर किया था। नोएडा पुलिस उस कुख्यात बदमाश की गिरफ्तारी पर अपनी पीठ थपथपा रही है। इस मामले में गौतमबुद्घनगर पुलिस की पूरे देश में जमकर किरकिरी हुई है। पुलिस द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जिस तरह से पुलिस श्रीकांत त्यागी की चिरौरी कर रही थी उसने भी पुलिस की साख पर बट्टïा लगाने का काम किया है।   श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद प्रेसवार्ता के दौरान गौतमबुद्घनगर के कमिश्नर आलोक सिंह (Alok Singh, Commissioner of Gautam Budh Nagar) ने खुले मंच से दावा किया था कि श्रीकांत त्यागी की गाडिय़ों पर जो वीवीआइपी नंबर थे उसमें भी पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का सहयोग रहा है। इस दौरान पुलिस को जो 0001 नंबर की फार्चूनर गाड़ी मिली है उस पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के विधायक का जो पास चस्पा हुआ है। उस पास को श्रीकांत त्यागी को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने उपलब्ध कराया था। पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है। अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मोर्चा खोल दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य कई महत्वपूर्ण पदों पर कई सरकारों में रहे हैं। वह आधा दर्जन से अधिक बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य थे। हालांकि 2022 के विधानसभा के चुनाव में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) के सहयोगी के तौर पर भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने विगत सरकार में श्रम मंत्री के तौर पर कार्य किया है। उन्होंने लखनऊ में अलग-अलग संवाददाताओं से बातचीत के दौरान गौतमबुधनगर के कमिश्नर आलोक सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि गौतमबुधनगर के कमिश्नर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं लेकिन उन्होंने जिस तरीके से संवाददाता सम्मेलन में खुले तौर पर श्रीकांत त्यागी को विधायक पास मुहैया कराने और उसकी मदद करने की एवज में उनका नाम घसीटा है। यह बचकानी हरकत है। यह हरकत कांस्टेबल से भी गई गुजरी है। वायरल वीडियो में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि इससे मेरा मान सम्मान प्रभावित हुआ है इसलिए या तो कमिश्नर खुले तौर पर माफी मांगे वर्ना उन्हें अदालत में घसीट लूंगा। मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने के साथ-साथ दूसरी सुसंगत धाराओं में भी मामला दायर कराऊंगा।  स्वामी प्रसाद मौर्या के इस बयान के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। ठुकाई होनी चाहिए श्रीकांत की: विनीत शारदा भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा अग्रवाल ने कहा है कि श्रीकांत जैसे लफंगे की जमकर ठुकाई होनी चाहिए। उसने जिस तरीके से वैश्य समाज की महिला के साथ कृत्य किया है। वह अक्षम्य अपराध है। उन्होंने कहा कि पार्टी के बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचा कर कोई नेता नहीं हो जाता। श्री शारदा कल नोएडा ओमेक्स ग्रैंड सोसाइटी में पीडि़त महिला से मिलने के लिए आए थे। उन्होंने महिला की हौसला अफजाई की साथ ही भरोसा दिया है कि वे स्वयं तथा पूरी भारतीय जनता पार्टी उस पीडि़त महिला के साथ खड़ी है।