Common Wealth Games 2022 : कॉमन वेल्थ गेम्स में भारत के शानदार प्रदर्शन खुश ओम बिरला ने दी बधाई

Cost and benefits of staging 202
Pic Source: InsideSports
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Aug 2022 07:35 PM
bookmark
Common Wealth Games 2022 : ब्रिटेन के दूसरे सबसे बड़े शहर बर्मिंघम में आयोजित कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 आज चौथे दिन में प्रवेश कर लिया। भारत ने अब तक कुल 6 पदक अपने नाम कर लिए हैं। जिनमें तीन गोल्ड, दो सिल्वर और एक कांस्य पदक शामिल है। भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें बधाई दी है। भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक जो पदक जीते हैं, वे सभी वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं। अब चौथे दिन भी वेटलिफ्टिंग में देश को दो पदक मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा बॉक्सिंग में अमित पंचाल और पुरुष हॉकी टीम के मुकाबलों पर भी सभी की नजरें हैं। पुरुष हॉकी टीम की मुकाबला इंग्लैंड के साथ है। टेबल टेनिस में पुरुष टीम सेमीफाइनल में नाइजीरिया का सामना करेगी। तमाम चुनौतियों के बीच भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रर्दशन जारी है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ट्वीट कर सभी खेल प्रतिभागियों को बधाई दी है। उन्होंने सदन में भी यह बात कही कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कॉमन वेल्थ गेम्स में खेल रहे खिलाड़ी देश की युवा पीढ़ी को प्रेरित करेंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आज यानी एक अगस्त का दिन भारत के लिए खास है, क्योंकि भारत की निगाहें कई पदक लगी हैं। इसके अलावा कुछ इवेंट ऐसे भी हैं, जिनमें आगे चलकर भारत को पदक जीतने की उम्मीद है।
अगली खबर पढ़ें

Farmers Protest : सरकार नहीं चेती तो फिर करना होगा बड़े आंदोलन का सामना : टिकैत

WhatsApp Image 2022 08 01 at 1.13.50 PM e1659340052592
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:15 AM
bookmark
Farmers Protest: केंद्र की मोदी सरकार के वादाखिलाफी से नाराज किसान एक बार बड़े आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण किसानों में गुस्सा है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया और भारी बारिश के बीच चार घंटे तक रेल की पटरियों पर बैठे रहे। किसान लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री की बर्खास्तगी और एमएसपी के साथ न्याय की कानूनी गारंटी मांग रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने अगर अपना वादा नहीं निभाया तो उसे एक और बड़े आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने कहा किसान एमएसपी की गारंटी चाहते हैं। केंद्र सरकार ने भी आंदोलन खत्म करने के लिए किसानों को लिखित तौर पर इस बात का भरोसा दिया था। लेकिन, सात माह बीत जाने के बाद बावजूद अब तक सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है। इससे नाराज किसान सड़कों पर उतरे। किसानों ने जालंधर, फिल्लौर, फिरोजपुर और बठिंडा सहित कई जगहों पर रेल पटरियों पर बैठे रहे। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में किसानों की मांगों में एमएसपी की गारंटी और न्याय दिलाना शामिल है। गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में पिछले साल 3 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध कर रहे किसानों पर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र ने अपने वाहन से कुचलकर चार किसानों की हत्या कर दी थी। इसके अलावा एक पत्रकार की भी हत्या हुई। उस हिंसा में कुल 8 लोग मारे गए थे। किसान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा वे पिछले साल कृषि विरोधी कानूनों के विरोध के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने, आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवार को मुआवजा देने और रक्षा बलों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना को वापस लेने की भी मांग कर रहे हैं।
अगली खबर पढ़ें

LNMU- 100 में से 151 नंबर पाकर चकराया छात्र का सिर, जाने पूरा मामला

Picsart 22 08 01 13 11 55 953
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:43 AM
bookmark
LNMU Bihar-किसी भी विषय में शत-प्रतिशत नंबर पाने से बड़ी खुशी कुछ नहीं हो सकती। हर छात्र का सपना होता है कि उसे परीक्षा में 100 में से 100 अंक हासिल हो, परंतु बिहार से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां अपना रिजल्ट देखते ही एक छात्र ने अपना सिर पकड़ लिया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला - दरअसल बिहार के ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) के एक छात्र को बीए की परीक्षा में पॉलिटिकल साइंस के पेपर मे 100 में 151 नंबर मिल गए। पूर्णांक से अधिक प्राप्तांक देखकर छात्र का सिर चकरा गया। रिजल्ट से जुड़ी हुई खबर जब वायरल हुई तो, यूनिवर्सिटी की तरफ से टाइपिंग एरर का हवाला दिया गया। बीए ऑनर्स के छात्र को पॉलिटिकल साइंस में 100 में से 151 नंबर मिलने से ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। जारी किया गया छात्र का यह मार्कशीट प्रोविजनल है। ऐसे में अधिकारियों पर उंगली उठाई जा रही है कि उन्हें रिजल्ट जारी करने से पहले एक बार भली-भांति चेक कर लेना चाहिए। यह पहली बार नहीं हुआ है जब यूनिवर्सिटी से इस प्रकार की कोई गलती हुई है। इससे पहले भी बीकॉम के एक फेल स्टूडेंट को अगले ग्रेड में प्रमोट कर दिया गया था। तब भी यूनिवर्सिटी की तरफ से यही बयान आया था कि टाइपिंग एरर की वजह से छात्र के मार्क्स अधिक चढ़ गए हैं।
New Delhi: संजय अरोड़ा चार साल तक रहेंगे दिल्ली के बॉस
बिहार एजुकेशन सिस्टम (Bihar Education System) से जुड़ी इस तरह की गड़बड़ियां अक्सर ही सामने आती रहती हैं। कभी सामूहिक नकल की वजह से तो कभी एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से हुई गड़बड़ियों की वजह से बिहार की शिक्षा व्यवस्था अक्सर सुर्खियों में छाई रहती है।