Narendra Modi- 100वें जन्मदिन पर मां के पैर धोकर प्रधानमंत्री ने लिया आशीर्वाद

मां के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री ने लिखी इमोशनल पोस्ट -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Post on his mother Birthday) ने अपने मां हीराबेन के जन्मदिन के अवसर पर ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा है कि - " मां, यह सिर्फ एक शब्द नहीं है, जीवन की वह भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास कितना कुछ समाया है। मेरी मां, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही है, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है। मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं।"प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर मां के आशीर्वाद को लेते हुए कई तस्वीरें शेयर की है।मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है, जीवन की वो भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया है।
मेरी मां, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है। मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं। https://t.co/4YHk1a59RD — Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2022
ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।Took blessings of my mother today as she enters her 100th year... pic.twitter.com/lTEVGcyzdX
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2022
अगली खबर पढ़ें
मां के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री ने लिखी इमोशनल पोस्ट -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Post on his mother Birthday) ने अपने मां हीराबेन के जन्मदिन के अवसर पर ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा है कि - " मां, यह सिर्फ एक शब्द नहीं है, जीवन की वह भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास कितना कुछ समाया है। मेरी मां, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही है, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है। मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं।"प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर मां के आशीर्वाद को लेते हुए कई तस्वीरें शेयर की है।मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है, जीवन की वो भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया है।
मेरी मां, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है। मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं। https://t.co/4YHk1a59RD — Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2022
ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।Took blessings of my mother today as she enters her 100th year... pic.twitter.com/lTEVGcyzdX
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2022
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







