Noida News : जिलाधिकारी Suhas L Y ने फूल मंडी का किया निरीक्षण

WhatsApp Image 2022 03 09 at 2.11.46 PM e1646815440932
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Mar 2022 07:45 PM
bookmark
Up Election Result 2022: गौतम बुध नगर विधानसभा(Gautam Budh Nagar Assembly) की 3 सीटों के लिए 10 मार्च को होने वाली मतगणना को स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी करने के लिए जिला प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने नोएडा के फेस 2 फूल मंडी मैं होने वाले मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने मतगणना स्थल पर ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है जिसके अनुसार फूल मंडी परिसर की बाउंड्री के चारों ओर वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है और कई मार्गों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने 10 मार्च को होने वाली मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी कराने के लिए फेस टू फूल मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम क्षेत्र का भी गहन निरीक्षण किया। जहां पर मतगणना का कार्य संपन्न किया जाएगा, उन स्थानों का भी जायजा लिया। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि मतगणना कार्य में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का प्रत्येक स्तर पर पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। मतगणना कार्य को सकुशल संपन्न कराया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार 10 मार्च गुरुवार सुबह 4. बजे से मतगणना की समाप्ति तक फूल मंडी परिसर की बाउंड्री से लगी चारों सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान कुलेसरा से फेस टू नोएडा की ओर आने वाले वाहन हिंडन पुल से आगे एसएससी कंपनी तिराहे से बाये मुड़कर, सैफकोन ही ग्रेटर कंपनी तिराहा से दाहिने मुड़कर बी ब्लॉक सेक्टर 88 चौराहे से होते हुए लावा कंपनी तिराहा और अन्य संपर्क मार्गों से डीएससी मार्ग पर आकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। गेझा तिराहे से सूरजपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन गेजा तिराहे से दाहिने मुड़कर ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। फूल मंडी तिराहे ओर आने वाले से सेक्टर 88 की ओर जाने वाले मार्ग आगे एसएससी पूर्णता बंद रहेगा। इस मार्ग से जाने वाला यातायात थाना फेस 2 तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। मतगणना के दौरान मंडी गेट फूल गेट नंबर-1 बंद रहेगा। गेट नंबर-2 से मतगणना अधिकारी, कर्मचारी, पुलिसकर्मी और मीडिया कर्मी का प्रवेश रहेगा। गेट नंबर-3 बंद रहेगा। गेट-4 से वरिष्ठ अधिकारीगण प्रवेश रहेगा। गेट नंबर-5 से प्रत्याशी मतगणना स्थल पर पार्किंग व्यवस्था और एजेंट का पैदल प्रवेश रहेगा। प्रत्याशी या पार्टी एजेंट अपने वाहनों को एसएमसी कंपनी के सामने पक्की पार्किंग में खड़ा कर, फूल मंडी गेट नंबर 5 से पैदल प्रवेश कर सकेंगे। मीडिया कर्मी फूल मंडी गेट नंबर-2 से अंदर ब्लॉक ए के सामने पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क कर पैदल जा सकेंगे। मतगणना अधिकारी, कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी फूल मंडी गेट नंबर के अंदर ब्लॉक बी, सी, डी के सामने मतगणना स्थल फूल मंडी फेज-2 के आसपास यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की है।
अगली खबर पढ़ें

BANK JOBS : इस बैंक में निकली मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए भर्ती, जल्द करें आवेदन

Exim bank
bank jobs
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 05:24 PM
bookmark

BANK JOBS : जो युवक बैंक (BANK JOBS) में नौकरी करने की चाहत रखते हैं, उनके लिए सुनहरा अवसर है। एक्जिम बैंक 25 मैनेजमेंट (BANK JOBS) ट्रेनिज के पद के लिए भर्ती कर रहा है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। EXIM BANK भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2022 है। इंडियन एक्जिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू का आयोजन करेगा।

BANK JOBS : EXIM BANK

दोनों में जो परीक्षार्थी सफल होंगे उनकी नियुक्ति मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर की जाएगी। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन अप्रैल महीने में किया जाएगा। लिखित परीक्षा का आयोजन अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, मुंबई, इंटरव्यू, चेन्नई और पुणे में किया जाएगा। वहीं इंटरव्यू का आयोजन मुंबई और नई दिल्ली में होगा।

फीस की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग, ईडब्ल्यूएस वर्ग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में केवल 100 रुपये देना होगा।

रिक्ति विवरण UR - 13 SC - 4 ST - 2 OBC (नॉन क्रीमी लेयर) - 6 EWS- 2 PWD - 1

पात्रता  उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान या चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए) से वित्त में 2 साल का एमबीए / पीजीडीबीए होना चाहिए। सीए के मामले में, पेशेवर परीक्षा उत्तीर्ण करना पर्याप्त है।

स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों में न्यूनतम 60 प्रतिशत कुल अंक / समकक्ष संचयी ग्रेड अंक औसत (सीजीपीए)। साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने के समय या बैंक में शामिल होने के समय उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवार को मासिक वेतन के रूप में 55,000 रुपये मिलेंगे।

सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष और ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग के उम्मीदवारों की 28 साल है।

आवेदन करने के लिए सबसे पहले इंडियन एक्जिम बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.eximbankindia.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर करिअर टैब पर क्लिक करें फिर यहां से नोटिफिकेशन देखें और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।

अगली खबर पढ़ें

UP Election Results 2022: कैसे होती है मतगणना? जानिये कैसे मशीन से गिने जाते हैं वोट

Vote 4
Up Election Results 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:19 PM
bookmark
UP Election Results 2022: लखनऊ. पांच राज्‍यों में 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) हो चुके हैं. उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh Election Results 2022) में सात चरणों में विधानसभा चुनाव हुए हैं. अब 10 मार्च को सभी पांचों राज्‍यों की मतगणना होनी है. चुनाव नतीजों का इंतजार सभी राजनीतिक दल बेसब्री से कर रहे हैं. इन चुनावों में इस बार उत्‍तर प्रदेश और पंजाब काफी अहम माना जा रहा है. ऐसे में सभी की नजरें 10 तारीख को होने वाली मतगणना (Elections Counting Day) पर टिकी हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वीवीपीएटी मशीनों (VVPAT) के जरिये चुनाव कराने के बाद इनसे मतगणना कैसे होती है? 1. मतदान के बाद सभी इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को सीलबंद करके स्‍ट्रॉन्‍ग रूम में रख दिया जाता है. इनकी सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान संभालते हैं. इनकी सुरक्षा सीसीटीवी कैमरे से भी होती है. 2. राज्‍य निर्वाचन अधिकारी आमतौर पर जिले के किसी बड़ी जगह को मतगणना के लिए तय करता है. फिर मतगणना वाले दिन इसी जगह पर विधानसभा क्षेत्र के अनुसार ईवीएम और वीवीपैट से वोटों की गिनती होती है. 3. मतगणना सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच मतगणना स्‍थल पर शुरू हो जाती है. इससे कुछ समय पहले ही कर्मचारियों और पार्टी एजेंटों को वहां एंट्री दी जाती है. 4. हर घंटे औसतन करीब 4 राउंड की मतगणना होती है. जिस भी विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम राउंड होते हैं, उसकी मतगणना पहले की जाती है. 5. मतगणना की शुरुआत पोस्‍टल बैलट की गिनती से होती है. जब पोस्‍टल बैलट की गिनती शुरू हो जाती है तो आधे घंटे से एक घंटे के बीच में ईवीएम से मतगणना शुरू की जाती है. 6. इस दौरान स्‍ट्रॉन्‍ग रूम से ईवीएम को निकालकर मतगणना स्‍थल पर लाया जाता है. इसके बाद उन्‍हें काउंटिंग टेबल पर रखा जाता है. गौर करने वाली बात यह है कि एक बार में अधिक से अधिक 14 ईवीएम से मतगणना की जाती है. जब इन ईवीएम से मतगणना पूरी हो जाती है तो उसे पहला राउंड कहा जाता है. 7. ईवीएम की मतगणना की प्रक्रिया में सबसे पहले मतगणना पर्यवेक्षक का काम यह सुनिश्चित करना होता है कि ईवीएम से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ ना की गई हो. UP Election Results: नोएडा में मतगणना की तैयारी पूरी, EVM की सुरक्षा चाक चौबंद 8. इसके बाद चुनाव एजेंटों को मतगणना शुरू होने की जानकारी दी जाती है. चुनाव अधिकारी इसके बाद ईवीएम में रिजल्‍ट के बटन को दबाते हैं. ऐसे में उस ईवीएम में पड़े सभी उम्‍मीदवारों को पड़े वोटों की संख्‍या लिखी आ जाती है. 9. इस प्रक्रिया के बाद कर्मचारी हर उम्‍मीदवार को पड़े वोटों की संख्‍या को लिखकर रिटर्निंग ऑफिसर के पास दर्ज कराने के लिए भेज देता है. जब सभी आंकड़े एकत्र हो जाते हैं तो उस चरण के नतीजों का ऐलान किया जाता है. 10. ईवीएम से होने वाली प्रत्‍येक चरण की मतगणना की जानकारी मुख्‍य चुनाव अधिकारी को उपलब्‍ध कराई जाती है. इसके बाद इन आंकड़ों को चुनाव आयोग के सर्वर में फीड किया जाता है. 11. जब एक राउंड की मतगणना पूरी हो जाती है तो ईवीएम के आंकड़ों और कागज की शीट में भरे गए आंकड़ों का मिलान भी किया जाता है. 12. जब मिलान प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो इन आंकड़ों को रिटर्निंग ऑफिसर और उम्‍मीदवारों के एजेंटों को भी बताया जाता है. 13. हर मतगणना स्‍थल पर मतगणना टेबल के पास बोर्ड लगा होता है. इसमें हर राउंड के काउंटिंग के परिणामों को दर्ज किया जाता है. 14. वोटों की गिनती ईवीएम से तब तक जारी रहती है, जब तक की आखिरी वोट नहीं गिन लिया जाता. इसके खत्‍म होने का कोई समय निर्धारित नहीं होता. 15. किसी विवाद या आशंका की स्थिति में ईवीएम से निकले आंकड़ों को वोटर वेरिफियेबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी VVPAT की पर्चियों से मिलाया जाता है.