Ukraine Russia War यूक्रेन से लौटे छात्रों ने सुनाई युद्ध की दर्दभरी दास्तां

01 copy
Ukraine Russia War
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:39 PM
bookmark

Ukraine Russia War : यूक्रेन में फंसे (Ukraine Russia War) जिला अस्पताल के डॉक्टर की बेटी समेत आठ छात्र अपने घर लौट आए। (Ukraine Russia War) बच्चों के सुरक्षित घर लौटने पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं हैं, वहीं छात्रों ने भी सकून की सांस ली है। हालांकि सहारनपुर के यूक्रेन में अभी करीब 48 छात्र-छात्राएं कीव और रोमानिया में फंसे हुए हैं। छात्रों की दहशत का आलम यह है कि वह वहां पर भरपेट भोजन भी नहीं कर पा रहे हैं।

Ukraine Russia War

यूक्रेन पर रूस द्वारा हमला किए जाने के बाद से ही यूक्रेन के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। हालांकि भारत सरकार के दखल के बाद अब यूक्रेन से छात्रों का वतन लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में देर रात देवबंद के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी तालिब, सदफ, लहसवाड़ा निवासी अबूबकर और गांव फुलास अकबरपुर निवासी अजमल यूक्रेन से अपने घर आ गए।

इसके अलावा छुटमलपुर के गांव खुजनावर निवासी राव अहमद, बेहट के गांव गंदेवड़ निवासी अनिरुद्ध सिंह और चिलकाना के मजहर हुसैन निवासी शोएब कुरैशी घर लौटे तो उनके परिजनों का चेहरे खुशी से चहक उठा। जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर गजेंद्र सिंह की बेटी निहारिका सिंह भी यूक्रेन से आ गई हैं। यह सभी छात्र यूक्रेन में रहकर अलग-अलग शहरों की यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे।

उधर, शहर के मोहल्ला रायवाला स्थित पिलखनतला निवासी राव अम्मार यूक्रेन के शहर कीव में फंसे हुए हैं। जबकि सरसावा के शशांक चौहान, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. रमेश चंद्रा का बेटा केशव चंद्रा, आरती धारीवाल, तीतरो के धानवा निवासी आसिफ, हर्ष सैनी, मोइन खान, हसनपुर निवासी फूल सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह, शिवम शर्मा समेत 48 छात्र-छात्राएं अभी यूक्रेन से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। वह भी यूक्रेन से निकलने के लिए प्रयास में हैं।

[caption id="attachment_18211" align="alignnone" width="700"]Ukraine Russia War Ukraine Russia War[/caption]

युक्रेन में एमबीबीएस का बड़गांव निवासी छात्र पीयूष राणा वतन वापसी के लिए रविवार सुबह बस द्वारा वनेशिया से रोमानिया बार्डर पहुंचा था, लेकिन दिन भर भीड़ के कारण वह रोमानिया में प्रवेश नहीं कर सका। पीयूष ने साथियों के साथ पूरी रात बार्डर पर ही काटी। पीयूष ने रात 12 बजे बातचीत में बताया कि शाम को बार्डर खोल दिया गया लेकिन भीड़ के चलते वह अभी तक रोमानिया में प्रवेश नहीं कर सका। बताया बार्डर पर खाने पीने की सुविधा तो मिल गयी लेकिन ठहरने के लिए इंतजाम नहीं थे। खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ी।

यूक्रेन और रुस के बीच जारी जंग में भारत देश से यूक्रेन गए छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूक्रेन की लवीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एबीबीएस की तृतीय वर्ष की छात्रा अंजली अभी भी फंसी हुई हैं। उसके पिता गंगा सिंह भारत सरकार से यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को सकुशल भारत लाने की गुहार लगाई है।

गांव पनियाली कासिमपुर निवासी किसान गंगा सिंह ओर उनका परिवार अंजली सिंह को लेकर लेकर खासा चिंतित हैं। गंगा सिंह ने बताया कि उनकी बेटी अंजली ने उन्हें वहां के हालात के बारे में जानकारी दी तो परिवार की नींद उड़ी हुई है। गंगा सिंह ने बताया कि पौलेंड बॉर्डर के रास्ते उसे 40 छात्रों के साथ वापस भारत आना था। इसके लिए 10 हजार रूपये कैब में खर्च करने के बाद भी उसे साथियों के साथ 11 किमी पहले ही छोड़ दिया। जिसके चलते उन्हें 8 किमी तक बार्डर पर पैदल ही जाना पड़ा। लेकिन 4 किमी पहले उनके दोस्तों ने बार्डर का हाल बताया तो उन्होंने कई किमी पैदल चलकर हंगरी में एक शेल्टर होम में रात बिताई। पुत्री की आपबीती सुनाते हुए फफक पड़े गंगा सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री अपने साथियों के साथ 3 घंटे एक बंकर में रुकना पड़ा, क्योंकि सायरन बज चुका था। गंगा सिंह ने बताया कि रात दस बजे के बाद हॉस्टल से बाहर निकलने की भी मनाही है। उनके मुताबिक अंजली अगस्त में यूक्रेन गई थी। वहां लवीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में वह एमबीबीएस तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है। उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द सकुशल भारत पहुंचाया जाए।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि यूक्रेन में फंसे सहारनपुर के आठ छात्र घर आ गए हैं। शेष 48 छात्रों को भी जल्द से जल्द वहां से निकालने की प्रक्रिया राज्य और केन्द्र सरकार के सहयोग कराई जा रही है।

अगली खबर पढ़ें

CISF और पुलिस कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Force 1618579140
CISF Recruitment
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:02 AM
bookmark

CISF Recruitment : अगर आप रक्षा बलों (CISF) या पुलिस विभाग में शामिल होना चाहते हैं, ये तो ये आपके लिए काम की खबर है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हाल ही में कांस्टेबल / फायर (पुरुष) पदों के लिए एक भर्ती  निकाली है। इस भर्ती जरिए कुल 1149 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकली है।

CISF Recruitment :  भर्ती के लिए मानदंड

- CISF AC (EXE) LDCE भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए, आवेदकों को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की योग्यता आवश्यकताओं को पूरा करना होगा।

- CISF भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए, आवेदक को एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।

- आवेदक के पास किसी भी क्षेत्र में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। - ऑनलाइन आवेदन पत्र (04/03/2022) प्राप्त करने की अंतिम तिथि के अनुसार, आवेदक की आयु 18 और 23 वर्ष के भीतर होनी चाहिए।

- उम्मीदवारों का जन्म 05/03/1999 और 04/03/2004 के बीच हुआ होगा। -इसके लिए आवेदन शुल्क100 रुपये होना चाहिए।

- एससी/एसटी और महिला आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क निःशुल्क है।

आवेदन कैसे करें इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट www.cisfrectt.in पर ऑनलाइन जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की आखिरी तारीख 4 मार्च 2022 है, इसलिए आपके पास ज्यादा वक्त नहीं है।

>> जम्मू और कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती

इसके अलावा जम्मू और कश्मीर पुलिस में भी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकली है। जम्मू और कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर कुल भर्ती 2700 पदों के लिए निकली है। इच्छुक उम्मीदवारों को इसमें आवेदन करने के लिए 10वीं पास होना चाहिए। इसमें आवेदन करने की आखिरी 02 अप्रैल 2022 है। ऑनलाइन आवेदन के लिए jkpolice.gov.in पर जाएं।

अगली खबर पढ़ें

Salman Khan- सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा ने की शादी?

Picsart 22 03 01 11 50 55 786
सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा ने की शादी?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Mar 2022 05:28 PM
bookmark
Salman Khan- सलमान खान बॉलीवुड का वो चमकता सितारा हैं जिन्हें बच्चा बच्चा जानता है। सलमान खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करते हुए लगभग 30 साल हो गए हैं। इन 30 सालों में उन्हें एक्टिंग के लिए दो फिल्मफेयर अवार्ड्स मिल चुके हैं और प्रोड्यूसर ल तौर पर उन्हें दो नेशनल फ़िल्म अवार्ड्स भी मिल चुके हैं। उनकी सभी फ़िल्म को उनके फैंस खूब पसंद करते हैं। सलमान खान अपनी फिल्मों को लेकर तो चर्चा में रहते ही हैं, लेकिन इसके साथ साथ वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। भाईजान के फैंस न जाने कब से इंतज़ार कर रहे हैं कि उन्हें उनकी शादियों की खबर मिले। लेकिन सलमान खान शादी ही नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उनकी शादियों को लेकर तमाम अफवाहें आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। अभी एक ऐसी ही खबर आ रही है कि सलमान खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Salman Khan and sonakshi sinha marriage) से शादी कर ली है। उनके फोटोज़ भी काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं।

क्या सलमान खान और सोनाक्षी ने की शादी!

इन फोटोज़ में देखा जा सकता है कि सलमान खान दूल्हे के गेटअप में नज़र आ रहे हैं। सलमान खान सोनाक्षी की मांग में सिंदूर भर रहे हैं। इन दोनों की ये फोटोज़ अब काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। लोगों का कहना है कि दबंग के स्टार्स ने चुपके से शादी कर ली और किसी को खबर तक नहीं दी। हालांकि ये खबर सही नहीं है और फोटोशॉप का इस्तेमाल करके इस पिक्चर को बनाया गया है।
Mika Singh : टीवी पर अपना जीवन साथी ढूंढेंगे फेमस सिंगर मीका सिंह, जल्द शुरु होगा का सिंगर का स्वयंवर ।

सोनाक्षी सिन्हा 5 सालों तक रह चुकी हैं रिलेशनशिप में-

सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा (Salman Khan and sonakshi sinha) के बीच में काफी ज्यादा अच्छी दोस्ती है। दोनों की मुलाकात दबंग फ़िल्म के सेट पर हुई थी और इसी फिल्म से सोनाक्षी ने 2010 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने बताया था कि वो जब स्कूल में थी तब वो एक रिलेशनशिप में थीं। लेकिन फिर जब उन्होंने कॉलेज में एडमिशन लिया तो उन्होंने उस रिलेशनशिप से वहीं टाटा बाए बाए बोल दिया।