Papmochani Ekadashi : पापमोचनी एकादशी आज जाने शुभ समय और शुभ मुहूर्त

02 13
Papmochani Ekadashi 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:50 AM
bookmark

Papmochani Ekadashi 2023 : हिन्दू धर्म मे एकादशी व्रत की काफी मान्यता रही है । पुराणों के अनुसार स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने इसे अर्जुन से कहा है  कि चैत्र मास मे पड़ने वाली एकादशी पाप मोचनी एकादशी है  अर्थात पाप को नाश करने वाली है। एकादशी व्रत को रखने से सभी समस्याएँ समाप्त जो जाती है । ये व्रत संतान प्राप्ति और प्रायश्चित करने के लिये रखा जाता है। इस व्रत को रखने वालो पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा होती है और वे अपने भक्तों की मनोकामना की पूर्ति करते है। इस बार पापमोचनी एकादशी का व्रत 18 मार्च दिन शनिवार को पड़ रही है।

Papmochani Ekadashi 2023

समय और मुहूर्त :

एकादशी तिथि प्रारंभ 17मार्च दोपहर 02 बजकर 06 मिनट पर होगी और एकादशी तिथि का समापन 18 मार्च को सुबह 11 बजकर 13 मिनट पर होगा।

व्रत पारण :

एकादशी व्रत का पारण 19 मार्च को किया जायेगा।इसका शुभ समय सुबह 06 बजकर 27 मिनट से 08 बजकर 07 मिनट तक है।

इस दिन भगवान के चतुर्भुज रूप की पूजा की जाती है। उन्हें पीले आसान पर स्थापित करें और उन्हें पीले वस्त्र धारण करवाये। दायें हाथ मे चंदन और फूल लेकर व्रत का संकल्प ले। भगवान विष्णु को पीले फूल,पीली मिठाई अर्पित करे। इसके बाद उन्हें जनेऊ अर्पित करें। फिर दीपक जला कर पीले आसान पर बैठ कर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

व्रत के नियम:

ये व्रत दो प्रकार से रखा जाता है, निर्जला व्रत और निर्जलीय या फलाहारी।

• सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें। घर के मंदिर में दीपक जलाएं।

• इसमें भगवान सूर्य को अर्घ्य दें और केले के पौधे में जल अर्पित करें। ऐसा करने से भगवान सूर्य का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

• फिर 108 बार ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें।

Rashifal 18 March 2023–पूरे होंगे रुके हुए काम, जानिए क्या कहती है आज आपकी राशि ?

Hindi Kavita – हौसलों को आज़माना चाहिए

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Papmochani Ekadashi : पापमोचनी एकादशी आज जाने शुभ समय और शुभ मुहूर्त

02 13
Papmochani Ekadashi 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:50 AM
bookmark

Papmochani Ekadashi 2023 : हिन्दू धर्म मे एकादशी व्रत की काफी मान्यता रही है । पुराणों के अनुसार स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने इसे अर्जुन से कहा है  कि चैत्र मास मे पड़ने वाली एकादशी पाप मोचनी एकादशी है  अर्थात पाप को नाश करने वाली है। एकादशी व्रत को रखने से सभी समस्याएँ समाप्त जो जाती है । ये व्रत संतान प्राप्ति और प्रायश्चित करने के लिये रखा जाता है। इस व्रत को रखने वालो पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा होती है और वे अपने भक्तों की मनोकामना की पूर्ति करते है। इस बार पापमोचनी एकादशी का व्रत 18 मार्च दिन शनिवार को पड़ रही है।

Papmochani Ekadashi 2023

समय और मुहूर्त :

एकादशी तिथि प्रारंभ 17मार्च दोपहर 02 बजकर 06 मिनट पर होगी और एकादशी तिथि का समापन 18 मार्च को सुबह 11 बजकर 13 मिनट पर होगा।

व्रत पारण :

एकादशी व्रत का पारण 19 मार्च को किया जायेगा।इसका शुभ समय सुबह 06 बजकर 27 मिनट से 08 बजकर 07 मिनट तक है।

इस दिन भगवान के चतुर्भुज रूप की पूजा की जाती है। उन्हें पीले आसान पर स्थापित करें और उन्हें पीले वस्त्र धारण करवाये। दायें हाथ मे चंदन और फूल लेकर व्रत का संकल्प ले। भगवान विष्णु को पीले फूल,पीली मिठाई अर्पित करे। इसके बाद उन्हें जनेऊ अर्पित करें। फिर दीपक जला कर पीले आसान पर बैठ कर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

व्रत के नियम:

ये व्रत दो प्रकार से रखा जाता है, निर्जला व्रत और निर्जलीय या फलाहारी।

• सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें। घर के मंदिर में दीपक जलाएं।

• इसमें भगवान सूर्य को अर्घ्य दें और केले के पौधे में जल अर्पित करें। ऐसा करने से भगवान सूर्य का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

• फिर 108 बार ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें।

Rashifal 18 March 2023–पूरे होंगे रुके हुए काम, जानिए क्या कहती है आज आपकी राशि ?

Hindi Kavita – हौसलों को आज़माना चाहिए

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Chaitra Navratri 2023 : इस बार नवरात्र व्रत,रमजान और मसीही रोजे होंगे साथ-साथ

WhatsApp Image 2023 03 13 at 9.10.19 AM
Chaitra Navratri 2023: This time Navratri fasting, Ramadan and Christian fasting will be together
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:33 PM
bookmark
  Chaitra Navratri 2023 : इस बार चैत्र माह मे ऐसा संयोग बन रहा है की नवरात्र के व्रत,रमजान और मसीही समाज के रोजे सब साथ-साथ पडेंगे।सभी व्रत या रोजे ना केवल धार्मिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण मनाए जाते है  बल्कि ये स्वास्थ्य के नजरिये से भी खास होते है ।ये लोभ,भय ,शोक,चिन्ता का नाश करते है ।ये सभी व्रत त्यौहार हमारे जीवन मे अनुशाशन का और संयम का संदेश देते है ।नवरात्र व्रत समाप्त होने के बाद राम नवमी,रमजान समाप्ति के बाद ईद (EID) ,और मसीही समाज मे 40 रोजे के बाद गुड फ्राइडे (Good Friday) वा ईस्टर (Easter ) मनाया जाता है ।

Hindi Kavita – रूदूंगा मैं तुमसे इक दिन इस बात पे

Chaitra Navratri 2023 :

  इस बार वासंतीय या चैत्र नवरात्र की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है ।हिन्दू परंपरा मे नवरात्र का महत्वपूर्ण स्थान है,ये नौ दिनो तक चलने वाला व्रत है । नवरात्र के प्रथम दिन शुभ मुहूर्त मे कलश स्थापना की जाती है । इसके लिये सुबह शुभ मुहूर्त होगा जो एक घन्टा से दो मिनट अधिक रहेगा। इस दिन से हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2080 की शुरुआत भी होगी । राष्ट्रीय नववर्ष चैत्र शक 1945 की भी शुरुआत होगी।महाअष्टमी का व्रत 29 मार्च को होगा और 30 को महानवमी व्रत होगा। रमजान के 30 रोजे : रमजान उल मुबारक का महीना 23 मार्च से (चंद्र दर्शन के अनुसार) शुरु होने की संभावना है । 29 अथवा 30 दिन रोजे रखने के बाद ईद का त्यौहार 22 या 23 अप्रैल को मनाया जायेगा ।इस दौरान सुबह की सहरी के साथ रोजा शुरु किया जाता है ,और शाम को मगरिब की अजान के समय रोजा खोलते है ।इस समय किसी भी प्रकार का अन्न जल ग्रहण नही किया जाता है । मसीही गुडफ्राइडे  तक रखेंगे रोजे : मसीही समाज के 40 रोजे शुरु हो चुके है ।इस दौरान मसीही सुबह से ना तो अन्न ग्रहण करते है और ना तो जल ग्रहण करते है ।22 फरवरी से शुरू हुये रोजो के बीच 26मार्च से पैशन वीक की शुरुआत होगी।2 अप्रैल को पाम संडे मनाया जायेगा।7 अप्रैल को गुडफ्राइडे मनाया जायेगा। बबिता आर्या