London news: 28 महिलाओं का sexual harrasment

Harrasment 71642173
London news
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:54 AM
bookmark
London news: लंदन। 28 महिलाओं के sexual harrasment मामले में एक भारतीय डाक्टर को दो और आजीवन कारावास की सजा मिली है। इससे पहले वह तीन सजाएं और झेल रहा है। दोनों सजा ब्रिटेन की एक अदालत ने दी है।

London news

बीबीसी की खबर के मुताबिक, मनीष शाह (53) को पूर्वी लंदन में उनके क्लीनिक में चार महिलाओं के खिलाफ 25 यौन हमलों के मुकदमे में दोषी पाए जाने के बाद कम से कम 10 साल की सजा के साथ सोमवार को दो आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। कुल 90 अपराधों के जुर्म में पूर्व जनरल प्रैक्टिशनर (जीपी) पहले ही, तीन आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। आगे की जेल की शर्तें पहले की सजाओं के साथ-साथ चलेंगी। शाह को अब 15 से 34 साल आयु वर्ग की 28 महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के 115 अपराधों का दोषी ठहराया गया है।

Lakhimpur kheeri violence: सत्र न्यायाधीश ने Supreme Court से कहा, सुनवाई पूरी करने में पांच साल लग सकते हैं

Big Breaking : जिला न्यायालय में खुब चले लात-घूंसे

Panjab News : दो बजे तक ड्यूटी पर आएं अफसर, वर्ना Suspend: मुख्यमंत्री

Noida : अवैध उगाही में यूपी पुलिस के दो सिपाही सस्पेंड

Noida News : विकास कार्यों का जायजा लेने सडक़ पर उतरी सीईओ

Auto Expo-2023 : शाहरुख ने लांच की हुंडई की इलेक्ट्रोनिक कार आईयोनिक-5

Joshimath Latest Update: डेंजर जोन बनता जा रहा है जोशीमठ

अगली खबर पढ़ें

Auto Expo in Greater Noida : ऑटो एक्सपो 2023 का आगाज, सुजुकी मोटर ने कनसेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठाया

Suzuki
Auto Expo 2023 begins, Suzuki Motor unveils concept electric SUV
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Jan 2023 05:51 PM
bookmark
ग्रेटर नोएडा। भारत के लोकप्रिय मोटर शो ऑटो एक्सपो’ 2023 (Auto Expo 2023) की बुधवार से यहां पर शुरुआत हुई है। इस अवसर पर सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (Suzuki Motor Corporation) ने इलेक्ट्रिक कनसेप्ट एसयूवी ‘ईवीएक्स’ (Electric concept SUV 'EVX') को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया। यह गाड़ी 2025 तक बाजार में आएगी।

Auto Expo in Greater Noida

इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित आटो एक्सपो में मारुति सुजुकी इंडिया भी हिस्सा ले रही है। इस शो का आयोजन तीन साल के बाद हो रहा है। दो साल में एक बार होने वाला यह शो वैसे तो 2022 में होने वाला था, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इस बार के शो में महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, फॉक्सवैगन और निसान जैसे प्रमुख वाहन विनिर्माता तथा मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी महंगी गाड़ियों की कंपनियां हिस्सा नहीं ले रही हैं। इस शो में पांच वैश्विक पेशकश होंगी और 75 उत्पादों से पर्दा हटेगा। आम जनता 13 से 18 जनवरी के बीच इस शो को देखने जा सकती है।

UP Electricity Rates : यूपी सरकार बिजली उपभोक्ताओं को देने जा रही बड़ा झटका !

सुजुकी की कनसेप्ट ईवीएक्स मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसकी डिजाइन और विकास सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन, जापान ने किया है। इसमें 60 किलोवॉट की बैटरी है और यह एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक चल सकती है।

Auto Expo in Greater Noida

यहां एक्सपो में वाहन का अनावरण करते हुए सुजुकी मोटर के प्रतिनिधि निदेशक एवं अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी (Director and President Toshihiro Suzuki) ने कहा कि हमारी योजना इसे 2025 तक बाजार में लाने की है। सुजुकी समूह में हमारे लिए ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए समाधान ढूंढना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमारे व्यवसाय से होने वाले ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने के लिए हम वैश्विक स्तर पर कई कदम उठा रहे हैं। इसमें से एक अहम कदम है हमारे उत्पादों के जरिए उत्सर्जन को कम करना। हमने पिछले वर्ष मार्च में एक घोषणा की थी जिसके मुताबिक यहां भारत में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (बीईवी) और उनकी बैटरियों के उत्पादन में हम 100 अरब रुपये का निवेश करेंगे।

PM Apologize- प्रधानमंत्री ने किससे मांगी थी माफी???

मारुति सुजुकी वैगनआर फ्लैक्स फ्यूल प्रोटोटाइप, ब्रेजा एस-सीएनजी और ग्रैंड विटारा इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड जैसे पर्यावरण के अनुकूल कई उत्पादों की यहां पेशकश कर रही है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेउची (Chief Executive Officer Hisashi Takeuchi) ने कहा कि हाइब्रिड, सीएनजी, बायो-सीएनजी, एथेनॉल और इलेक्ट्रिक जैसी सभी प्रौद्योगिकियों पर गौर करने में हम विश्वास रखते हैं, ताकि 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन और तेल आयात के खर्च को कम करने के भारत सरकार के लक्ष्यों का समर्थन कर सकें। मारुति सुजुकी एक्सपो में 16 वाहनों का प्रदर्शन कर रही है, जिनमें ग्रैंड विटारा, एक्सएल6, सियाज, अर्टिगा, ब्रेजा, वैगनआर फ्लैक्स फ्यूल, बलेनो और स्विफ्ट शामिल हैं।
अगली खबर पढ़ें

Golden Globe Award 2023- गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में छाया RRR का 'नाटू-नाटू'

Picsart 23 01 11 10 44 28 618
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:08 PM
bookmark
Golden Globe Award 2023- 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2023 का आगाज अमेरिका (America) में हो चुका है। 10 जनवरी की रात को शुरू हुए इस अवार्ड इवेंट में दुनिया भर के बड़े-बड़े फिल्मी सितारों और कलाकारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज की। गोल्डन ग्लोब अवार्ड का प्रीमियर 10 जनवरी की रात 8:00 बजे हुआ। भारतीय समय के अनुसार 11 जनवरी की सुबह 6:30 बजे इसकी शुरुआत हुई। इस बार के गोल्डन ग्लोब अवार्ड में सबसे खास बात यह रही कि इसे ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किया गया। इस अवार्ड शो का मजा इंडियन दशक लायंसगेट प्ले (Lionsgate Play) पर ले सकते हैं।

साउथ फिल्म RRR का गोल्डन ग्लोब अवार्ड (Golden Globe Award) में जलवा-

इस बार ग्लोबल फिल्म पुरस्कार समारोह भारतीय दर्शकों के लिए भी काफी खास है क्योंकि इस गोल्डन ग्लोब अवार्ड में दक्षिण भारतीय ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर (South Indian Movie RRR) को भी दो पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट किया गया है। गौरतलब है गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स ने उन अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों व टीवी शोज को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने न सिर्फ अपने देश में बल्कि दुनिया भर में शानदार प्रदर्शन किया हो। इनमें खासतौर पर ऐसी फिल्में और शोज शामिल होते हैं जिन्होंने या तो आम जनता के लिए आवाज उठाई हो या फिर पूरी दुनिया पर अपना प्रभाव छोड़ने में सफल हुई हो। एसएस राजामौली (SS Rajmauli) के निर्देशन में बनी दक्षिण भारतीय फिल्म आरआरआर (RRR) के सुपरहिट गाने 'नाटू -नाटू' (Naatu-Naatu Song) के लिए मोशन पिक्चर में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और बेस्ट पिक्चर के लिए अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। गोल्डन ग्लोब अवार्ड (Golden Globe Award) में भारतीय फिल्म को सम्मानित किए जाने की खबर से फैंस बेहद खुश हैं साथी फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली (SS Rajmauli) और फिल्म के सभी स्टार कास्ट भी इस सफलता से बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
True Story of Soldier : एक फ़ौजी की सच्ची कहानी पढ़कर आप भावुक हुए बिना नहीं रह पाएँगे