Auto Expo 2023 : इलेक्ट्रानिक्स वाहनों का इंतजार खत्म करेगा ऑटो एक्सपो

15 7
Auto Expo 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Jan 2023 08:40 PM
bookmark

Auto Expo 2023 : ग्रेटर नोएडा। ऑटो मोबाइल उद्योग में इलेक्ट्रानिक्स वाहनों के इंतजार को इस बार का ऑटो एक्सपो खत्म करेगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी 12 जनवरी को ऑटो एक्सपो 2023 का शुभारंभ करेंगे। इस 16वें संस्करण की थीम एक्स्प्लोर द वल्र्ड आफ मोबिलिटी है। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में यह प्रदर्शनी 18 जनवरी तक चलेगी।

Auto Expo 2023

क्राउन प्लाजा होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) के महानिदेशक, राजेश मेनन ने मीडिया के प्रतिनिधियों को प्रदर्शनी देखने का निमंत्रण देते हुए कहा कि 12 जनवरी को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ऑटो एक्सपो का शुभारंभ करेंगे। श्री मेनन ने कहा कि “उद्योग का लक्ष्य इस साल ऑटो एक्सपो में दर्शकों को एक नया आयाम और अनुभव प्रदान करना है जिससे कि वे आसानी से “पर्यावरणके अनुकूल भारतीय मोबिलिटी की दुनिया को एक्‍स्‍प्‍लोर” कर सकें। ऑटो एक्सपो 2023 कंपनियों को नई पीढ़ी की विद्युतीकृत तकनीकों में प्रगति प्रदर्शित करने का मंच प्रदान कर रहा है। यहाँ उपभोक्ता को कार्बन-अनुकूल, सुरक्षित और संयुक्त गतिशीलता के रूपांतरण के लिए ऑटो उद्योग किस प्रकार तैयार हो रहा है, इसका अनुभव प्राप्त होगा। एथनॉल पर भी विशेष फोकस होगा। आगामी ऑटो शो के बारे में पहले ही से काफी उत्तेजना और अपेक्षाओं का माहौल बना हुआ है। हमें उम्मीद है कि ऑटो प्रशंसकों के लिए अपने प्रदर्शकों के सहयोग से हम एक शानदार प्रदर्शनी आयोजित कर सकेंगे।”

ऑटो एक्सपो द मोटर शो 2023 में इस बार 48 वाहन विनिर्माताओं समेत 114 उद्योग हितधारकों का जमावड़ा देखने को मिलेगा। इस मोटर शो में पांच वैश्विक प्रीमियर समेत 75 से अधिक वाहनों के लॉन्च होने की उम्मीद है।

नामी मोटर कंपनियां लेंगी हिस्सा मोटर शो के आगामी संस्‍करण में 3 एक्सक्लूसिव पैवेलियन होंगे, जिसमें एथनॉल पैवेलियन में टीवीएस मोटर, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, बजाज ऑटो, यामाहा, मोटर इंडिया, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स जैसे टू-व्‍हीलर्स और फोर-व्‍हीलर्स वाहन निर्माताओं द्वारा फ्लेक्स फ्यूल वाहन के वर्किंग प्रोटोटाइप को प्रदर्शित किया जाएगा। अन्य पैवेलियनों में सुपर कार पैवेलियन और विंटेज कार पैवेलियन शामिल हैं जिनमें बेहतरीन लग्जरी वाहनों और विंटेज कलेक्शंस का प्रदर्शन किया जाएगा।

इसके अलावा, ऑटो एक्सपो 2023 में ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) यात्री वाहनों, प्योर ईवी टू और थ्री व्‍हीलर्स या प्योर ईवी व्यावसायिक वाहनों समेत सभी श्रेणियों में ईवी वाहनों के उत्पादन में विशेषज्ञता रखने वाले स्टार्ट-अप्स की अधिक भागीदारी देखने को मिलेगी। इस वर्ष, विभिन्न पावर ट्रेन वाहनों पर व्यापक ध्यान दिया जाएगा, जिसमें इथेनॉल, सीएनजी और एलएनजी जैसे गैसीय ईंधन, ईवी, हाईब्रिड और हाइड्रोजन समेत इलेक्ट्रिफिकेशन तकनीकें शामिल हैं और इनका प्रदर्शन उनके संबंधित पैवेलियन में किया जाएगा।

यह एक्सपो दर्शकों और ऑटोमोबाइल के दीवानों के लिए 13 जनवरी से 18 जनवरी 2023 तक खुला रहेगा, जिसका समय सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक है। 13 जनवरी विशेष रूप से केवल व्यवसाय के लिए होगा, जिसके बाद 14 जनवरी से 18 जनवरी तक आम लोग प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकते हैं।

कैसे खरीदे टिकट एक्सपो में प्रवेश के लिए टिकट की दर प्रति व्यक्ति 350/- से 750/- रुपये तक है। 750/- रुपये प्रति व्यक्ति का टिकट केवल व्यवसाय विशिष्ट दिवस (13 जनवरी 2023) के लिए है, जिसके बाद सप्ताहांत के लिए टिकट की कीमत 475/- रुपये रखी गई है। ऑटो एक्सपो-द मोटर शो 2023 के लिए टिकट ख़ासतौर से BookMyShow.com पर और आईइएमएल-ग्रेटर नोएडा के टिकट काउंटर तथा दिल्ली एनसीआर में कुछ मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध हैं। मेट्रो – एक्‍वा लाइन, नॉलेज पार्क स्टेशन से सीधे ऑटो एक्सपो स्थल सड़क के आर-पार प्रदर्शनी के लिए आसान पहुंच प्रदान करेगा।

अगली खबर पढ़ें

An interview with Gautam Adani: मुंबई हमला हुआ तो ताज में थे, और मौत छूकर निकल गयी:अडानी

Article 2022615511283541315000
An interview with Gautam Adani
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:36 PM
bookmark
An interview with Gautam Adani:  नई दिल्ली। देश के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी ने जब मुंबई हमलों का जिक्र किया तो रोंगटे खड़े हो गए। एक साक्षात्कार में जब उन्होंने बताया, मुंबई हमलों के दौरान जब ताज में आतंकवादी फायरिंग कर रहे थे तब वह उसी होटल में थे। उन्होंने यह कह कर चौका दिया कि उस दिन दो बार मौत उनको छूकर निकल गयी। बकौल अडाणी, उन्होंने अपनी आंखों से आतंकवादियों को फायरिंग करते हुए देखा। किसी तरह से वह होटल स्टाफ और कमांडो के सहयोग से होटल से अपनी जान बचाकर बाहर निकले थे।

An interview with Gautam Adani:

दौलत की दुनिया में सूमार और विश्व के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी दो बार मौत के मुंह से बचकर बाहर निकल चुके र्हैं। अडानी ने खुद यह बात एक साक्षात्कार के दौरान कही। अपने जीवन में वह दो बार मौत को करीब से देख चुके हैं। ये दो मौके कौन से और कब हैं उसको अडानी ने साझा किया। अपने साक्षात्कार के दौरान अडानी ग्रुप के चेयरमैन बेबाक बोले। कहा, उनकी सफलता का एक ही फॉर्मूला है- मेहनत, मेहनत और मेहनत। अडानी ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी से कोई भी आसानी से व्यक्तिगत मदद नहीं ले सकता। साथ ही वे राहुल गांधी के आरोपों पर बोले कि वे इन्हें राजनीतिक बयानबाजी से अधिक नहीं लेते। मेरी आंखों के सामने हुई ताज में गोलीबारी: [caption id="attachment_57236" align="alignnone" width="300"]An interview with Gautam Adani An interview with Gautam Adani[/caption] गौतम अडानी ने कार्यक्रम में ताज होटल में हुई घटना के बारे में बताया। मुंबई हमलों में जब आतंकवादियों ने ताज होटल में लोगों को बंधक बनाया था, उस समय मैं भी वहां मौजूद था। अडानी ने कहा, मुझे ताज होटल की घटना पूरी तरह याद है। न तो उसे भूला हूं और न ही उसे कभी भूल सकता हूं। मैंने आतंकवादियों को देखा था। मेरे सामने उन्होंने पहले राउंड की फायरिंग की थी। उस दिन मैं ताज होटल में था। दुबई से कुछ दोस्त आए थे। उनके साथ डिनर कर रहा था। यह हादसा 10 बजे हुआ। हम 5 मिनट पहले बिल पे करके जाने के लिए खड़े हो गए थे। लेकिन वापस कॉफी पीने बैठ गए। उसी समय हादसा हुआ। मैं बिल पे करके लॉबी में जा चुका होता तो फंस जाता। ताज कर्मियों ने ऐसे बचाया मुझे: बकौल गौतम अडानी, ताज होटल में हम रेस्टोरेंट में थे। उस समय ताज ग्रुप के कर्मचारियों ने जैसा काम किया था, वैसा बहुत कम ऑर्गेनाइजेशंस में देखने को मिलता है। मैं पूरी रात वहां फंसा था। होटल स्टाफ मुझे किचन की साइड से ऊपर के कमरे में लेकर गए। सुबह 7 बजे कमांडो आए और उन्होंने पूरी सुरक्षा के साथ हमें होटल से बाहर निकाला। किडनेप भी हो चुके हैं गौतम अडानी: गौतम अडानी ने कहा कि कई वक्त ऐसा होता है, जिसे भूल जाना ही अच्छा होता है। एक सवाल के जवाब में अडानी ने बताया कि जिस दिन किडनेपर ने उन्हें छोड़ा उस रात भी वे अच्छी तरह सोए थे। अडानी ने कहा, मैं हर चीज को जल्दी अडॉप्ट कर लेता हूं। मेरा ऐसा स्वभाव है। मैं किडनेप हो गया था। जब किडनेपर ने मुझे छोड़ा, तो उस रात भी मैं अच्छी तरह ही सोया था। आपकी जानकारी के लिए बता दूं, साल 1998 में उनकी संपत्ति के बारे में अखबारों में खबरें छपी थीं। इसके बाद अंडरवर्ल्ड के डॉन फजलू रहमान ने 1.5 मिलियन डॉलर की फिरौती के लिए उनका अपहरण कर लिया था।  
अगली खबर पढ़ें

Bihar News: एलआईसी के वरिष्ठ प्रबंधक ने की खुदकुशी

63bbbc8ce05bf
Bihar News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:18 AM
bookmark
Bihar News: सासाराम (बिहार)। बिहार के रोहतास जिला के सासाराम नगर थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में स्थानीय एलआईसी शाखा में पदस्थापित वरीय प्रबंधक सुजीत कुमार पांडेय ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Bihar News

सासाराम नगर थाना प्रभारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि रविवार की सुबह ही पांडेय ने अपनी कॉलोनी में तैनात गार्ड से अपने कमरे में दूध मंगवाया था। इसके बाद कमरा अंदर से बंद कर लिया। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद जब कमरे की सफाई के लिए सफाईकर्मी ने दरवाजा खटखटाया तो कमरे के अंदर से कोई उत्तर नहीं मिला। सफाईकर्मी ने इसकी सूचना कॉलोनी में तैनात गार्ड को दी। इसके बाद गार्ड ने इसकी सूचना कॉलोनी स्थित एलआईसी के अन्य अधिकारियों को दी। अनहोनी की आशंका पर सीढ़ी लगाकर जब लोग बालकनी के रास्ते से कमरे में घुसे तो वरीय प्रबंधक का शव पंखे के सहारे रस्सी के फंदे से लटका हुआ था। जिसके बाद मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। पुलिस की मौजूदगी में शव को फंदे से नीचे उतारा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात शव का पोस्टमार्टम किया गया और शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के मुताबिक, कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसके आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जाएगी। पांडेय बिहार के भागलपुर जिले के मिरजानहाट थाना अंतर्गत मानिकपुर कमलनगर निवासी विपिन बिहारी पांडेय के पुत्र थे। वर्तमान में उनका परिवार झारखंड के बोकारो में रहता है।

Rahul Gandhi के खिलाफ दायर मानहानि का मामले में सुनवाई स्थगित