Gujrat News विधानसभा चुनाव से पहले आप में शामिल हुईं कोटा आंदोलन की पूर्व नेता रेशमा पटेल

Reshma patel
Gujrat News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Nov 2022 10:30 PM
bookmark

Gujrat News अहमदाबाद। गुजरात में आरक्षण की मांग को लेकर हुए कोटा आंदोलन की पूर्व नेता रेशमा पटेल ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का साथ छोड़ने के महज एक दिन बाद आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। राज्य विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज रेशमा राकांपा छोड़कर आप में शामिल हुई हैं। गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होना है। वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होनी है।

Gujrat News

आप के राज्यसभा सदस्य और गुजरात के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पटेल को आप की प्राथमिक सदस्यता दिलायी और रेखांकित किया कि गुजरात में 2015 पाटीदार कोटा आंदोलन का वह प्रमुख चेहरा रही थीं।

चड्ढा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि उन जैसे व्यक्तित्व से आप को लाभ होगा और गुजरात में पार्टी मजबूत होगी। कौन उम्मीदवार कहां से चुनाव लड़ेगा यह फैसला आप की राजनीतिक मामलों की समिति करेगी। पटेल के आप में शामिल होने का प्रभाव सिर्फ एक सीट या एक जिले पर नहीं बल्कि पूरे गुजरात पर होगा।’’

पटेल ने कहा कि उन्होंने हमेशा गरीबों और वंचित तबके के लोगों की आवाज उठायी है और अब वह अपनी ऊर्जा और समय ऐसी ‘‘पार्टी में लगाना चाहती हैं जिसपर गुजरात का भविष्य टिका है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘(आप के राष्ट्रीय समन्वयक) अरविंद केजरीवाल खुद भी आंदोलन से ऊभरे हैं। इसका मतलब है कि वह प्रदर्शन करने वालों की भावनाओं को समझ सकते हैं और यही वजह है कि आज मैं आप में शामिल हो रही हूं। मुझे विश्वास है कि केजरीवाल के नेतृत्व में और समर्पित आप कार्यकर्ताओं के साथ, मैं अपनी ताकत बढ़ाने और जनता के लिए काम करने में सफल होउंगी।’’

राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) और कांग्रेस (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) ने हाल ही में गुजरात विधानसभा के लिए चुनावपूर्व गठबंधन की घोषणा की है जिसके तहत शरद पवार नीत पार्टी तीन सीटों उमरेठ (आणंद जिला), नरोदा (अहमदाबाद) और देवगढ़ गरिया (दाहोद जिला) पर चुनाव लड़ेगी।

गुजरात में राकांपा के महिला मोर्चा की प्रमुख पटेल को राजकोट जिले के गोंदल सीट से टिकट चाहिए थी क्योंकि वह क्षेत्र में काफी सक्रिय थीं, और उन्होंने गठबंधन की घोषणा होने से एक दिन पहले वहां से पर्चा भरने की बात भी कही थी।

हार्दिक पटेल के नेतृत्व में हुए आरक्षण आंदोलन के आयोजक ‘पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास)’ में रेशमा महत्वपूर्ण चेहरा रहीं थीं।

गुजरात में दिसंबर 2017 में हुए विधानसभा चुनावों से पहले रेशमा भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) में शामिल हुई थीं, लेकिन 2019 में वह राकांपा में चली गईं।

भाजपा में शामिल होते वक्त 2017 में उन्होंने हार्दिक पटेल पर ‘कांग्रेस का एजेंट’ होने का आरोप लगाया था। हार्दिक पटेल बाद में भाजपा में शामिल हो गए और पार्टी ने उन्हें अहमदाबाद जिले के विरमगाम से टिकट दिया है।

Shraddha Murder Case: आजमगढ़ में टुकड़ों में मिली युवती की लाश

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Noida News 'कागजी' साबित हो रही है नोएडा प्राधिकरण की कुत्तों वाली नीति

Dog
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Nov 2022 10:18 PM
bookmark

Noida News:  हाल ही में नोएडा प्राधिकरण ने 'पैट नीति' यानि पालतू कुत्ते व बिल्लियों के लिए एक नीति की घोषणा की है। दुर्भाग्य से दूसरी तमाम सरकारी योजनाओं की भांति यह योजना भी केवल कागजी योजना साबित हो रही है। चेतना मंच की विशेष प्रतिनिधि, लेखिका और समाजिक कार्यकर्ता सुश्री अंजना भागी ने इस मुद्दे पर विस्तार से एक व्यंगात्मक दृष्टि डाली है। पढ़ें इस मुददे पर उनकी खास रिपोर्ट-

Noida News

प्राधिकरण की नई कुत्ता-बिल्ली नीति 3 दिन पहले ही नोएडा प्राधिकरण ने नई कुत्ता-बिल्ली नीति लागू की जिसके अंतर्गत 31 जनवरी 2023 तक जो लोग भी अपने पालतू कुत्ता बिल्ली का रजिस्ट्रेशन नहीं कराएंगे तो उन्हें 10 हजार रूपये जुर्माने का भुगतान करना होगा। लेकिन इसका असर पूरी तरह से पालतू कुत्तों पर ही पड़ा है। कल जब मैं शाम सैर करने गई साथ में मैंने सोचा ओपन जिम में थोड़ा सा एक्सरसाइज भी कर लूं। मैं देखकर हैरान रह गई कि वहां पालतू और फालतू दोनों ही तरह के कुत्ते चिकल्लस कर रहे थे। मैं तो समझ ही नहीं पाई। हर रोज तो पालतू कुत्ते गले में चेन बांधे बहुत साल से अपने मलकिन के साथ गर्दन अकड़ाकर वॉक करते नजर आते थे। आज वह देसी कुत्तों की तरह धूल में लोट लगा रहे थे। दाएं-बाएं युवा खड़े उनकी हरकतों की वीडियो बना रहे थे। मैंने सोचा यह चेंज शायद हमारे सेक्टर में ही है, लेकिन जब मैं कंफर्म करने को पड़ोस के सेक्टर में गई तो नजारा वहां भी कुछ अलग नहीं था। पालतू कुत्ते जो दुम दबाकर दाएं बाएं सोते नजर आते थे। फालतू कुत्तों के साथ धमाचौकड़ी कर रहे थे। मैं तो सोच में पड़ गई कि कुत्ता-बिल्ली नीति का इतना अच्छा उपाय। फंसे तो आखिर कटवाने वाले ही ना एनआरपी की नई नीति के अनुसार कुत्ता पालने के शौकीन एनआरपी की ऐप पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते थे। पैसे जमा करवा सकते थे तथा यदि मार्च 2023 तक यदि उनके पैट का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ उस पर लगने वाले 2 हजार रूपये के चालान से भी बच सकते थे पर यह क्या शामत तो सिर्फ कुत्तों से कटवाने वालों की ही आई है ना।

कुत्ते पालने के शौकीनों ने तो अपने पालतू कुत्तों को आजाद ही कर दिया। यानी घर से बाहर निकाल दिया। आसपास के माहौल में एक और नया बदलाव भी आया है। यह मेरा अपना बहुत गहरा औरर काम का अनुभव है। आप भी ध्यान दें तो पता चलेगा कि कुत्ता ज्यादातर किराएदार ही पालते हैं अब होना क्या। यूं समझो कि कुत्ता-बिल्ली नीति आई किराएदार तो मकान बदल-बदल कर चले जाएंगे और अपने कुत्ते-बिल्लियां यहीं छोड़ जाएंगे।

नोएडा प्राधिकरण की कुत्ता-बिल्ली योजना को पढ़ व सुनकर पब्लिक में यह कॉन्फिडेंस आया था कि शायद अब कुत्ते न काटें हुआ कुछ और ही। क्योंकि बीमार व रोगी आक्रामक कुत्ते तो पहले से ही काट रहे थे। उनके साथ अब यह दुख में डूबे लाडले पालतू भी पूरा जोर लगाकर भौंक रहे हैं। दूसरी तरफ कुछ आर.डब्लू.ऐ भी प्राधिकरण की इस नीति का विरोध कर रही है। फालतू कुत्तों के लिए जो शेल्टर होम बनाए जाएंगे उनके रखरखाव का खर्च तथा सफाई की जिम्मेदारी आरडब्लए, एओए या कुत्ते पालकों के शौकीनों की होगी पर कुछ आरडब्लूओं का मानना है कि ये जिम्मेदारी प्राधिकरण को ही उठानी चाहिए। यानी अब नौबत ये आ गई है ना नौ मन तेल होगा ना राधिका नाचेगी नाचेंगी तो कब नाचेगी?

आरडब्ल्यू या कुत्ता पालक सेंटर होम बनाने या उनके रखरखाव की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं वैसे भी जब पालतू कुत्ते बेचारे भी फालतू ही होते जा रहे हैं तो सारे फालतूओं की जिम्मेदारी अब कौन ले? हर कोई ये घंटी दूसरों के गले में ही डाल रहा है। कुत्तों की भी बन आई है। कभी कभी तो लगता है कि वे मुस्कुरा रहे हैं क्योंकि पहले की तरह ही खूब काट रहे हैं।

प्रश्न अब ये है कि कौन तो अब शेल्टर होम बनवायेगा, कौन इनको खाना खिलायेगा और कौन करेगा इनके होम की सफाई यह बात तो साफ है डॉग लवर्स जो बात बात पर लडऩे के लिए निकल कर आते थे अब शायद वे भी नहीं आ पाएंगे क्योंकि आम पब्लिक उन्हें प्राधिकरण की दी हुई जिम्मेदारी याद दिलाएगी। लेकिन प्रश्न अब ये भी है कि क्या आम जनता यूं ही कुत्तों से कटवाती रहेगी? कुत्तों के डर से क्या बच्चे पार्कों में नहीं खेलेंगे? सीनियर सिटीजन अपनी सुबह शाम की सैर को नहीं जा पाएंगे, क्या होगा इस नई बनी कुत्ता-बिल्ली नीति का अंजाम?

Noida News : लिफ्ट में फिर कुत्ते ने बच्चे को काटा

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

CBSE Scholarship 2022: सिंगल गर्ल चाइल्ड को CBSE बोर्ड देगा स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन

04 1
CBSE Scholarship 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:15 PM
bookmark

CBSE Scholarship 2022: यदि आपकी बेटी सीबीएसई बोर्ड से संबंद्ध स्कूल या कालेज में पढ़ती है और वह आपकी सिंगल गर्ल चाइल्ड है तो यह खबर आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि सीबीएसई बोर्ड ऐसी कन्याओं को स्कॉलरशिप प्रदान कर रहा है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov पर जाना होगा।

CBSE Scholarship 2022

सीबीएसई स्कॉलरशिप का उद्देश्य मेधावी छात्रों का स्कॉलरशिप देना है। जिनकी पढ़ाई जारी रखने में आर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले छात्राओं को 10वीं क्लास में कम से कम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना जरूरी है। स्कॉलरशिप आवेदन करने के लिए छात्रा को माता-पिता की सिंगल संतान होनी चाहिए। सीबीएसई की तरफ से हर साल सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप दिया जाता है।

कैसे करें अप्लाई सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं। उस लिंक पर क्लिक, ‘सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप’ लिंक पर क्लिक करें। नए टैब पर, आवेदन के प्रकार का चयन करें। आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें। इसे सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप पाने के लिए सबसे जरूरी योग्यता है कि एकलौती संतान होनी चाहिए। अगर उसके कोई भी और भाई बहन हैं तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस योजना के तहत छात्राओं को 11वीं और 12वीं यानी लगातार 2 साल तक स्कॉलरशिप दी जाती है।

Uttar Pradesh नोएडा के डीएम सहित इन ​अफसरों को मिलने वाला है प्रमोशन

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।