Virat Kohli : खराब फार्म से जूझ रहे कोहली को मिला बाबर आजम का साथ

Babar Azam Virat Kohli
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:10 AM
bookmark
    अपने खराब फार्म के कारण लगातार आलोचनाएं झेल रहे भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का साथ मिला है। विराट कोहली की फॉर्म पर चिंता जताते हुए बाबर आजम ने ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि यह वक्त भी गुजर जायेगा, मजबूत बने रहिएगा। अपने ट्वीट के साथ बाबर आजम ने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह विराट कोहली के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। विराट कोहली लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। खराब फॉर्म की वजह से उन्हें आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ रहा है। देश में विराट कोहली को लेकर अब इस बात की बहस शुरू हो गई है कि क्या टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में उनके जगह बनती है या नहीं? इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी कुछ खास प्रदर्शन वह नहीं कर सके और महज 16 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे वनडे में कोहली से टीम इंडिया को बहुत ज्यादा जरूरत थी। लेकिन वह कुछ नहीं कर सके। विराट कोहली के आउट ऑफ फॉर्म होने की वजह से टीम इंडिया का मध्यक्रम भी कमजोर नजर आ रहा है। टीम इंडिया के लिए चिंता इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि आने वाले दिनों में एशिया कप और टी-20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेले जाने हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फॉर्म को लेकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी चिंतित नजर आ रहे हैं। विराट कोहली की फॉर्म पर चिंता जताते हुए बाबर आजम ने ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि यह वक्त भी गुजर जायेगा, मजबूत बने रहिएगा। अपने ट्वीट के साथ बाबर आजम ने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह विराट कोहली के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि बाबर आजम लगातार कोहली को अपनी प्रेरणा बताते रहे हैं। कभी बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से होती थी। बाबर आजम अब क्रिकेट के हर फॉर्मेट की रैंकिंग में फिलहाल विराट कोहली से आगे हैं। टी-20 और वनडे में वह दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं। पिछले दिनों भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कोहली का बचाव किया था। कोहली की आलोचनाओं को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि बाहर क्या कुछ होता है इस पर हम ध्यान नहीं देते। कोहली बड़े बल्लेबाज हैं और हर कोई इस दौर से गुजरता है। वर्ष-2019 के बाद कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। 2020 से लेकर अब तक उन्होंने 18 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और महज 27.25 के औसत से 872 रन बनाए। वनडे में भी 18 मुकाबलों में उन्होंने 702 रन बनाए हैं और औसत 39 का रहा है। टी-20 में उनके आंकड़े बेहतर जरूर हैं, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। 24 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 42 की औसत से 675 रन बनाए। 2022 के आईपीएल में भी कोहली फॉर्म से जूझ रहे थे। हालांकि कुछ पारियों में उन्होंने अच्छे खेल का प्रदर्शन दिखाया था।
अगली खबर पढ़ें

Corona Update : देश में दूसरे दिन भी मिले कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले

Picsart 22 05 02 11 41 32 675
नोएडा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:57 AM
bookmark
  New Delhi: नई दिल्ली। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन विशेषज्ञों ने अभी तीसरी लहर से इंकार किया है। देश में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी 20 हजार से ज्यादा नए कोरोना के मामले मिले हैं। इस दौरान 47 लोगों की जान महामारी ने ले ली। हालांकि, विशेषज्ञों ने किसी नई लहर की आशंका से इनकार किया है। सरकार ने बढ़ते मरीजों को देखते हुए शुक्रवार से बूस्टर डोज का विशेष अभियान शुरू किया है। यह 18 से 59 साल के लोगों को मुफ्त लगाई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर बीते 24 घंटे में 4.44 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं, सक्रिय केस में 2997 की बढ़ोतरी हुई और ये बढ़कर 1,39,073 हो गए। शुक्रवार को 20038 नए केस मिले हैं। हालांकि, गुरुवार की तुलना में ये कुछ कम हैं। गुरुवार को 20,139 नए मामले सामने आए थे। पिछले करीब एक माह से कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। हालांकि, एक दिन में 20 हजार से ज्यादा नए मामले तीसरी लहर के बाद अब सामने आए हैं। यह उतार-चढ़ाव डराने वाला जरूर है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इसके कारण किसी और लहर आने की आशंका फिलहाल नहीं के बराबर है। हालांकि, सभी लोगों को कोरोना संक्रमण के जोखिम को ध्यान में रखते हुए बचाव के उपाय करते रहने चाहिए। सरकार ने बढ़ते मरीजों को देखते हुए आज से बूस्टर डोज का विशेष अभियान शुरू किया गया है। यह 18 से 59 साल के लोगों को मुफ्त लगाई जाएगी। सरकार ने बूस्टर डोज के लिए हाल ही में टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह की सिफारिश पर दो टीकों के बाद तीसरे या बूस्टर डोज का अंतराल नौ माह से घटाकर छह माह कर दिया है। यानी जिन लोगों को दूसरा टीका लगवाए छह माह हो चुके हैं, वे अब बूस्टर डोल मुफ्त में लगवा सकते हैं। सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर यह खुराक मुफ्त दी जा रही है। इसके पहले भी सरकार ने दो खुराक मुफ्त में लगाई थी।
अगली खबर पढ़ें

Gujrat News : हथियार लाइसेंस में रिश्वत लेने का आरोपी आईएएस अफसर राजेश गिरफ्तार

Arrest
Greater Noida News: Caught stealing aluminum railing on the side of the expressway
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Jul 2022 04:02 PM
bookmark
    Ahmedabad : अहमदाबाद। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) की एक विशेष अदालत ने अपात्र लोगों को हथियार लाइसेंस देने के बदले रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी के. राजेश को 18 जुलाई तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश वीबी. परमार ने सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव के. राजेश को गिरफ्तारी के एक दिन बाद केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया। अधिकारियों के मुताबिक गुजरात कैडर के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश को पूछताछ के लिए सीबीआई के अहमदाबाद स्थित कार्यालय में बुलाया गया था। पूछताछ में कथित तौर पर सहयोग नहीं करने के बाद बुधवार को आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया। राजेश के खिलाफ मई में मामला दर्ज किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक आरोप है कि जब राजेश सुरेंद्रनगर जिले के जिलाधिकारी थे, तब उन्होंने जमीन के सौदे में और अपात्र लोगों को हथियार लाइसेंस मंजूर करने में रिश्वत ली थी। सीबीआई ने इस सिलसिले में मई में मोहम्मद रफीक मेनन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जो कथित तौर पर अधिकारी के एजेंट के रूप में काम करता था। अपात्र लोगों को हथियारों का लाइसेंस देने के अलावा राजेश पर यह भी आरोप है कि उन्होंने अपात्र लोगों के नाम पर सरकारी जमीन के आवंटन और अतिक्रमण की गई सरकारी जमीन को नियमित करने के लिए भी रिश्वत ली थी।