Mumbai News : कारोबारी के घर व दफ्तर पर आयकर विभाग के छापे में मिला ‘कुबेर का खजाना’

WhatsApp Image 2022 08 11 at 12.33.58 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Aug 2022 06:07 PM
bookmark
Mumbai : मुंबई। आयकर विभाग(IT Department )  को छापेमारी के दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। महाराष्ट्र के जालना में एक स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट डेवलपर के परिसरों में की गई छापेमारी में करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की गई है। इसमें 56 करोड़ रुपये की नकदी, 32 किलो सोना, हीरे-मोती और संपत्ति के कागजात शामिल हैं। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के जालना जिले में स्थित कारोबारी के खिलाफ कथित टैक्स चोरी की कार्रवाई की सूचना मिलने के बाद पिछले सप्ताह छापेमारी की गई थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक 56 करोड़ रुपये की नकदी और 14 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए हैं। अब तक की कार्रवाई के दौरान दस्तावेज और डिजिटल डाटा भी जब्त किया गया है। जालना में इस्पात निर्माताओं के कारखानों, घरों और कार्यालयों में आयकर विभाग ने छापेमारी की गई। आयकर विभाग की इस कार्रवाई के दौरान करीब 390 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद हुई है। इसमें 56 करोड़ रुपये की नकदी, 32 किलो सोने के आभूषण और करोड़ों रुपये के हीरे-मोती और करीब 300 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। पिछले दिनों में देशभर में जांच एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपी से लेकर बंगाल और देश के अन्य राज्यों में जांच एजेंसियों ने छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये का कैश बरामद किया है। इस कार्रवाई में सबसे बड़ी कामयाबी जांच एजेंसियों को कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के पास से 197 करोड़ और पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के यहां से 53 करोड़ रुपये की नकदी मिली थी।
अगली खबर पढ़ें

Corona Update : दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनना जरूरी

Corona virus
Corona Virus
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Aug 2022 05:39 PM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली। कोविड के तेजी से बढ़ते मामलों से चिंतित दिल्ली सरकार ने सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। अधिसूचना के इस प्रावधान के तहत निजी चार पहिया वाहनों में एक साथ यात्रा करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना लागू नहीं होगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 2146 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही आठ मरीजों की संक्रमण से मौत भी हुई है। राजधानी में संक्रमण दर 17.83 हो गई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 8,205 हो गई है। उधर, दिल्ली में तेजी से फैल रहे कोरोना के मामलों के पीछे ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट बीए 2.75 है। लोकनायक अस्पताल में कोरोना के सैंपल की गई जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन के इस नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। सब-वैरिएंट की पहचान के लिए 90 सैंपल भेजे गए थे। इसमें से अधिकतर में सब-वैरिएंट बीए 2.75 पाया गया। इस सब-वैरिएंट का संक्रमण तेजी से फैलता है, लेकिन घातक नहीं है। देश में कोरोना से बीमार मरीजों की संख्या अब भी सवा लाख से ऊपर बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,25,076 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,299 नए मामले सामने आए हैं और 19,431 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान 53 मरीजों की जान भी चली गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,26, 730 लोगों की मौत हुई है।
अगली खबर पढ़ें

West Bengal : पार्थ के बाद अब टीएमसी के जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल गिरफ्तार

WhatsApp Image 2022 08 11 at 11.24.31 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:06 AM
bookmark
Kolkata: कोलकाता। टीएमसी (TMC) के दिग्गज नेता और पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी के बाद अब पार्टी के एक जिलाध्यक्ष को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने बीरभूम के टीएमसी के जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल को 10 समन भेजे थे, लेकिन वह सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। 10 समन नजरअंदाज करने के बाद सीबीआई ने कोर्ट का रुख किया था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने नित नई मुश्किलें खड़ी हो रही हैं। पहले उनकी पार्टी के दिग्गज नेता पार्थ चटर्जी भ्रष्टाचार के मामले में घिरे और अब टीएमसी के बीरभूमि जिले के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि अनुब्रत मंडल को 2020 के पशु तस्करी केस में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। उन्हें बीरभूमि स्थित उनके घर से सीबीआई ने पकड़ा है। इससे पहले मंडल से दो बार सीबीआई पूछताछ कर चुकी है। उनका नाम इस केस में सबसे पहले 2020 में आया था, जब सीबीआई ने पशु तस्करी घोटाले में एफआईआर दर्ज की थी। सीबीआई के अनुसार 2015-2017 के बीच 20 हजार से अधिक पशुओं को बीएसएफ ने सीज किया था, जिन्हें सीमा पार स्मगल किया जा रहा था। हाल के कुछ दिनों में सीबीआई ने इस मामले में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी। मंडल के बॉडीगार्ड सैगल हुसैन को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।