Oscar Award : वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में जीता ऑस्कर

Elephant
Documentary 'The Elephant Whispers' wins Oscar in 'Documentary Short Subject' category
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Mar 2023 03:27 PM
bookmark
लॉस एंजिलिस (अमेरिका)। तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीत लिया है।

Oscar Award

कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित ओटीटी (ओवर-द-टॉप) मंच ‘नेटफ्लिक्स’ के इस वृत्तचित्र ने इस श्रेणी में ‘हॉलआउट’, ‘हाउ डू यू मेजरमेंट ए ईयर?’, ‘द मार्था मिशेल इफेक्ट’ और ‘स्ट्रेंजर एट द गेट’ को मात दी।

Natu Natu Win Oscar : फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ ने ऑस्कर जीत रचा इतिहास

कार्तिकी गोंजाल्विस ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए इसे अपनी ‘मातृभूमि भारत’ को समर्पित किया। उन्होंने कहा, ‘मैं आज यहां हमारे और प्रकृति के बीच के पवित्र बंधन, मूल निवासी समुदाय के लोगों के सम्मान और अन्य जीवित प्राणियों के प्रति सहानुभूति और अंतत: सह-अस्तित्व की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहूंगी।’ गोंजाल्विस ने अकादमी पुरस्कार, निर्माता गुनीत मोंगा, उनके परिवार को धन्यवाद दिया और पुरस्कार को अपनी ‘मातृभूमि भारत’ को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि अकादमी का हमारी फिल्म को सराहने, मूल निवासियों और जानवरों पर ध्यान देने के लिए शुक्रिया, ‘नेटफ्लिक्स’ का हम पर विश्वास करने, मेरी निर्माता गुनीत के साथ अपनी आदिवासी समझ को साझा करने के लिए बोमन और बेली का शुक्रिया। उन्होंने कहा कि मेरी पूरी टीम के साथ-साथ मेरी मां, पिता तथा बहन और मेरी मातृभूमि भारत का शुक्रिया।

Oscar Award

वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ दो हाथियों और उनकी देखभाल करने वालों के बीच के अटूट बंधन पर आधारित है। निर्माण कंपनी ‘सिख्या एंटरटेनमेंट’ की मोंगा और अचिन जैन भी इसके निर्माता हैं। मोंगा ने मंच पर कुछ नहीं कहा, हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि ‘आज रात इतिहास रचा गया, क्योंकि पहली बार किसी भारतीय निर्माण कंपनी के बैनर तले बने वृत्तचित्र को ऑस्कर मिला है।

Chaitra Navratri 2023 : इस बार नवरात्र व्रत,रमजान और मसीही रोजे होंगे साथ-साथ

वहीं, जलवायु परिवर्तन पर आधारित भारतीय वृत्तचित्र ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर श्रेणी में पुरस्कार जीतने से चूक गई। डेनियल रोहर की ‘नवलनी’ ने उसे मात दी। वृत्तचित्र ‘नवलनी’ रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी और उन्हें कथित तौर पर जहर दिए जाने से जुड़ी घटनाओं पर आधारित है। ऑस्कर समारोह का आयोजन सोमवार सुबह (भारतीय समयानुसार) हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Natu Natu Win Oscar : फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ ने ऑस्कर जीत रचा इतिहास

Oscar
The song 'Natu Natu' from the film 'RRR' created history by winning an Oscar.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:51 AM
bookmark
लॉस एंजिलिस (अमेरिका)। भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ ने अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत इतिहास रच दिया है।  
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Natu Natu Win Oscar

इस श्रेणी में गीत ‘नाटु नाटु’ ने फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के गीत ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन : मावेरिक’ के गीत ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर : वाकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिस इज़ ए लाइफ’ को मात दी। तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एमएम कीरावानी हैं। इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है। ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’। गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है।

Budget Session : खरगे ने बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले धनखड़ से मुलाकात की

इससे पहले ‘नाटु नाटु’ के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ऑस्कर समारोह में इस तेलुगु गीत पर जोरदार प्रस्तुति दी, जिससे समारोह स्थल पर मौजूद सभी दर्शक झूम उठे थे। प्रस्तुति पर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। समारोह में भारतीय गायकों की प्रस्तुति की घोषणा बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने की थी।

Natu Natu Win Oscar

दीपिका पादुकोण यहां ‘लुई विटॉन’ के काले रंग के बेहद सुंदर गाउन में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने एक शानदार हार पहना था। अभिनेत्री ने प्रस्तुति की घोषणा करते हुए कहा, ‘क्या आपको पता है ‘नाटु’ क्या है, अगर नहीं तो अब पता चल जाएगा। पेश है ‘आरआरआर’ से ‘नाटु नाटु’।’ गीत की प्रस्तुति के लिए आयोजकों ने मंच पर गाने के सेट को दिखाने की कोशिश। इस गीत की शूटिंग यूक्रेन की राजधानी कीव स्थति राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में हुई है।

UP News : शिया समुदाय को भी मिले संसद में आरक्षण : कल्बे जवाद

ऑस्कर समारोह का आयोजन सोमवार सुबह (भारतीय समयानुसार) हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है। गौरतलब है कि डैनी बॉयल द्वारा निर्देशित ब्रिटेन की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का गीत ‘जय हो’ सर्वश्रेष्ठ मूल ‘स्कोर’ व मूल गीत श्रेणियों में अकादमी पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी गीत है। इसके संगीतकार एआर रहमान थे। इसके बोल गुलजार ने लिखे थे। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Budget Session : खरगे ने बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले धनखड़ से मुलाकात की

Mallikarjun kharge 1514791493
Budget Session
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:42 PM
bookmark

Budget Session / नई दिल्ली। कांग्रेस के अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को यहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करने के बाद कहा कि विपक्षी दल बजट सत्र के दूसरे चरण में देश के समक्ष मौजूद हर ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं।

Budget Session

खरगे ने कहा कि विपक्ष सरकार को जवाबदेह बनाने में रचनात्मक भूमिका निभाना चाहता है। खरगे ने राज्यसभा के सभापति धनखड़ से उपराष्ट्रपति निवास में मुलाकात की।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘संसद के आगामी सत्र से पहले भारत के उपराष्ट्रपति का सहयोग मांगने के लिए उनसे मुलाकात की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विपक्षी दलों के रूप में हम सरकार को जवाबदेह बनाने में रचनात्मक भूमिका निभाना चाहते हैं और देश के हर ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं।’’

गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी को हुई थी और उस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण दिया था। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा।

Rajsthan News : जयपुर में ‘आप’ की ‘तिरंगा यात्रा’ का नेतृत्व करेंगे केजरीवाल एवं मान

Satish Kaushik Death : फार्महाउस मालिक की पत्नी ने लगाया साजिश का आरोप, पुलिस करेगी पूछताछ

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।